नई दिल्ली-दिल्ली में यु तो हर दिन कुछ न कुछ कार्यक्रम होते है लेकिन कुछ कार्यक्रम ऐसे होते है जिनका हमें बेसब्री से इंतज़ार रहता है। ऐसा ही एक कार्यक्रम दिल्ली के होटल पार्क प्लाजा में होने जा रहा है। 11 अगस्त को होटल पार्क प्लाजा में M Events & Marketing Solutions द्वारा फैशन और लाइफस्टाइल एक्सिबिशन का आयोजन होने जा रहा है। जहाँ आप अपने मनपसंद कपडे और सामानो की खरीदारी का लुत्फ़ उठा सकते है। राखी और तीज़ स्पेशल इस एक्सिबिशन में कई स्टालों की बुकिंग हो चुकी है। अगर आप भी अपना स्टाल बुक करना चाहते है तो नीचे दिए नम्बरो पर फोन करके बुक कर सकते है। अगर आप शॉपिंग करना चाहते है तो आप 11 अगस्त को होटल पार्क प्लाजा आइये। यहाँ आपकी एंट्री फ्री है।
संपर्क करे +91 9711988299 /+91 8929774440