मेगा कैम्प में पहुचे एडीजी,युवाओं के सुखद भविष्य की किये कामना

नौगढ़ चन्दौली स्थानीय थाना परिसर में मेगा कैम्प का आयोजन 13जनवरी को किया गया। जिसके मुख्य अतिथि ए0डी0जी0 जोन वाराणसी  पी0 वी0 रामाशास्त्री थे। उल्लेखनीय है कि 15अक्टूबर को आई0जी0 रेंज वाराणसी  द्वारा नौगढ थाना परिसर स्थित लघु कौशल विकास प्रशिक्षण केन्द्र में पांचवे बैच का प्रारम्भ किया गया था जिसमें सेना व पुलिस में भर्ती हेतु 23 प्रशिक्षणार्थी व सिलाई में 26, ड्राईविंग में 23, प्लम्बर में 14, बढई में 12 और नाई का काम सिखने के लिए 11 युवाओं का चयन किया गया था जिनका प्रशिक्षण पूर्ण होने के उपरान्त आज कम्यूनिटीं पुलिसिंग के अन्तर्गत ए0डी0जी0 वाराणसी जोन  द्वारा उनके प्रशिक्षण से सम्बन्धित समस्त कीट प्रदान किया गया एवं उनके सुखद भविष्य की कामना की गयी व स्वावलम्बी एवं रोजगार परक बनने हेतु प्रेरित किया गया । इसके साथ ही कम्यूनिटी पुलिसिंग के अन्तर्गत थाना नौगढ परिसर से संचालित नेत्र कैम्प में ऐसे 100 व्यक्तियों को ए0डी0जी0  द्वारा चश्मा वितरित किया गया जिनके आंखो का आपरेशन चन्दौली पुलिस व मातृभूमि सेवा ट्रस्ट के सौजन्य से निःशुल्क कराया गया था। इस अवसर पर निःशुल्क नेत्र आपरेशन करने वाले डा0 आर0के0 ओझा, मातृभूमि सेवा ट्रस्ट के संजय सिंह तथा सदस्य व चन्दौली पुलिस के अधिकारीगण मौजूद थे । इस अवसर पर पुलिस अधीक्षक चन्दौली संतोष कुमार सिंह द्वारा उपस्थित सभी गणमान्य व्यक्तियों को धन्यवाद दिया गया ।

About Hindustan Headlines

Check Also

लखीमपुर हिंसा केस का मुख्य आरोपी आशीष मिश्रा क्राइम ब्रांच के सामने पेश

लखीमपुर हिंसा केस का मुख्य आरोपी आशीष मिश्रा क्राइम ब्रांच के सामने पेश

रिपोर्ट : सलिल यादव लखीमपुर हिंसा केस के मुख्य आरोपी आशीष मिश्रा जांच एजेंसी के …

कानपुर : बाहुबली अतीक अहमद की पत्नी शाइस्ता परवीन को AIMIM अध्यक्ष असदुद्दीन ओवैसी देंगे टिकट कानपुर से लड़ेंगी चुनाव

कानपुर : बाहुबली अतीक अहमद की पत्नी शाइस्ता परवीन को AIMIM अध्यक्ष असदुद्दीन ओवैसी देंगे टिकट कानपुर से लड़ेंगी चुनाव

रिपोर्ट : सलिल यादव   पूर्व सांसद अतीक अहमद की पत्नी शाइस्ता परवीन कानपुर से …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *