शिक्षा विभाग की गलती और ईशा मशीह बन गए हैवान, अधिकारियों ने दिया ये जवाब 

गुजरात : गुजरात शिक्षा विभाग की लापरवाही अब उनके लिए मुसीबत का सबब बन गयी है. हालाँकि ये कोई पहला मौका नही है, जब गुजरात शिक्षा विभाग ने अपनी लापरवाहियों से खुद को मुसीबतों में झोंका हो, लेकिन इस बार लापरवाही धार्मिक भावनाएं भड़काने का कारण बन गयी है. दरअसल गुजरात शिक्षा विभाग की किताब में ईशा मशीह को हैवान बताया गया है.

क्लास नौ की हिन्दी किताब के अध्याय 16 में यह गलती सामने आई है. इस अध्याय का शीर्षक है, ‘भारतीय संस्कृति में गुरु-शिष्य संबंध.’ पेज नंबर 70 पर एक पंक्ति में ईसा मसीह के बारे में लिखा है, ‘इस संबंध में हैवान ईसा का एक कथन सदा स्मरणीय है.’

राज्य के शिक्षा मंत्री भूपेंद्र सिंह चुड़ास्‍मा ने कहा कि वह इस गलती के बारे में नहीं जानते थे लेकिन इसे सुधार लिया जाएगा. गुजरात राज्य स्कूल पाठ्यपुस्तक बोर्ड के चेयरमैन नीतिन पाटनी ने कहा कि ये टाइपिंग की गलती है. यहां ईसा के अनुयायी हव्वा का नाम आना चाहिए था लेकिन गलत टाइपिंग के चलते इसे हैवान कर दिया गया. एडम ईशा और हव्वा ईशा उनके दो अनुयायी थे. हव्वा के आगे एन लगने से सारा अर्थ ही बदल गया.

About Kanhaiya Krishna

Check Also

पाकिस्तानी आतंकी बाबर भाई मुठभेड़ में ढेर, 4 साल से था घाटी में एक्टिव

पाकिस्तानी आतंकी बाबर भाई मुठभेड़ में ढेर, 4 साल से था घाटी में एक्टिव

पाकिस्तानी आतंकी बाबर भाई मुठभेड़ में ढेर, 4 साल से था घाटी में एक्टिव जम्मू-कश्मीर …

करतारपुर कॉरिडोर

74 साल बाद करतारपुर कॉरिडोर के जरिए मिले दो भाई, बंटवारे ने किया था अलग

1947 में जब भारत और पाकिस्तान का बंटवारा हुआ तो मोहम्मद सिद्दीक नवजात थे। उनका …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *