विद्यालय के मैदान में बन रहे उप स्वास्थ्य केन्द्र का ग्रामीणों ने किया विरोध

राजू शर्मा की रिपोर्ट

बिहार /प्रखण्ड क्षेत्र के महना पंचायत स्थित कस्तूरबा गांधी विद्यालय के मैदान में निर्माण हो रहे उप स्वास्थ्य केंद्र का ग्रामीणों व खिलाड़ियों ने विरोध किया।उनका कहना था कि पांच छ पंचायत के बच्चे इस मैदान में क्रिकेट, कबड्डी, भोली बॉल आदि खेलते है।ग्रामीणों व खिलाड़ियों के सूचना पर जिला पार्षद क्षेत्र संख्या 39 के सदस्य विनय शाही ने कार्य स्थल पर पहुंच कर संवेदक मनोज वर्मा को कहा कि बच्चों का खेलने का यह एक मैदान है जिसमे कई पंचायत के बच्चे खेल खेलने आते है।वही बच्चों व ग्रामीणों को समझा बुझाकर वापस किया।उधर विद्यालय के प्रधानध्यापक रामाशंकर सिंह ने बताया कि इस सम्बंध में मैने मझौलिया सीओ,प्रखण्ड शिक्षा पदाधिकारी,जिला शिक्षा पदाधिकारी, जिलापदधिकारी को लिखित सूचना दिया है।उन्होंने बताया कि इस मैदान में कस्तूरबा उच्चतर माध्यमिक विद्यालय बनाने की स्वीकृति विभाग द्वारा प्रदान हुयी है।उन्होंने बताया कि मझौलिया सीओ द्वारा खाता नम्बर  127 खेसरा 582 रकबा 15 डिसमिल की स्वीकृति संवेदक को दिया गया है।संवेदक वर्मा ने बताया कि यह योजना 16-17 की है तथा इसकी प्राक्कलित राशी लगभग 18 लाख है।विरोध करने वालों में शेख मुस्ताक ,शेख इरसाद, शेख अरमान, विक्रमा शर्मा, नन्दन कुमार, महम्मद नेयाज आदि ने विरोध जताया।

About Hindustan Headlines

Check Also

SSR-Case

SSR Case : CBI जांच को Supreme Court की हरी झंडी, सेलेब्स ने जताई खुशी

नई दिल्ली – बॉलीवूड अभिनेता सुशांत सिंह राजपुत की कथित आत्महत्या के मामले (SSR CAse) …

BSEB 10th Result 2020

BSEB 10th Result 2020 : बिहार बोर्ड के बयान से ख़त्म हुआ सस्पेंस

पटना : बिहार बोर्ड की 10वीं के रिजल्ट (BSEB 10th Result 2020) को लेकर जारी …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *