महाराष्ट्र:भिवंड़ी मनपा प्रशासन के विरोध में समाजवादी पार्टी का एकदिवसीय धरना

 

सूरजपाल यादव की रिपोर्ट

भिवंडी महाराष्ट्र भिवंडी मनपा प्रशासन के मनमाने कार्यभार को देखते हुए समाजवादी पार्टी द्वारा एक दिवसीय धरना आंदोलन भिवंडी मनपा मुख्यालय प्रवेशद्वार के सामने दिया गया तथा सपा भिवंडी जिलाध्यक्ष अरफात शेख के नेतृत्व में मनपा आयुक्त मनोहर हिरे को ज्ञापन सौंपा गया है । ज्ञापन के माध्यम से सपा ने मनपा आयुक्त से मांग की है कि शांतीनगर पाइपलाइन के ऊपर उड्डानपुल निर्माण कर भादवड से होते हुए कल्याण रोड में जोडा जाए,इसके निर्माण होने से कल्याण रोड पर होने वाली यातायात बाधित की समस्या से निजात मिलेगी । वहीं पर गृह कर भुगतान करने के लिए अभय योजना लागू करके 5 महीने की समय सीमा निर्धारित की जाए , क्योंकि उद्योग में छाई भयंकर मंदी के के कारण शहर वासियों की आर्थिक स्थिति अच्छी नहीं है इसलिए इस योजना को तत्काल प्रभाव से लागू किया जाए। इसी प्रकार गृह कर व जल कर वसूली के निजीकरण ठेका देने के प्रस्ताव को रद्द किया जाए तथा भूमिगत गटर निर्माण योजना में हुए भ्रष्टाचार के खिलाफ कार्रवाई करते हुए ठेकेदार ईगल इंफ्रा इंडिया लिमिटेड कंपनी को ब्लेक लिस्ट में शामिल किया जाए। उल्लेखनीय है कि भूमिगत गटर योजना का ठेका 403 करोड़ रुपये का था जिसकी समयसीमा दो वर्ष थी परंतु भिवंडी मनपा द्वारा उक्त ठेके की मुद्दत व रकम बढाकर 490 करोड़ रुपये कर दिया गया है । इस क्रम में अरफात शेख ने उक्त कंपनी व ठेकेदार पर आरोप लगाते हुए कहा कि तत्कालीन आयुक्त डॉ.योगेश म्हसे द्वारा इस कंपनी के ऊपर भारी जुर्माना लगाकर दंड वसूल किया गया था, परंतु मनपा के भ्रष्ट कार्यभार के कारण पुन: उसी कंपनी को ठेका दिया गया है।जिसे शहर की जनता व समाजवादी पार्टी जानना चाहती है कि उक्त ठेकेदार को 87  करोड़ रुपये क्यों बढाकर दिया जा रहा है । ईगल इंफ्रा इंडिया लिमिटेड कंपनी के अलावा दूसरी कंपनी को ठेका क्यों नहीं दिया गया। उक्त कंपनी के ऊपर लगा हुआ जुर्माना मनपा प्रशासन द्वारा किस आधार पर माफ कर दिया गया है। उक्त प्रकार का उदगार व्यक्त करते हुए कहा कि यह शीध्र रूप से भिवंडी की जनता के साथ खिलवाड़ किया जा रहा है और उक्त भूमिगत गटर में पहले की भांति आज भी भ्रष्टाचार किया जा रहा है जिसे समाजवादी पार्टी किसी कीमत पर सफल नहीं होने देगी । उक्त अवसर पर महाराष्ट्र प्रदेश उपाध्यक्ष अजय यादव , जलीस आजमी , रिजवान अहमद मिस्टर ,अब्दुल्लाह अंसारी , रियाज शेख पप्पू , असलम शेख, जहांगीर फौजदार , समीर सरदार , मुनव्वर शेख , मोलवी अख्तर , अफजल शेख,शमीम अंसारी, निहाल शेख , दानिश आजमी , सुमय्या शेख , मुम्ताज काली टोपी ,मुनाफ सय्यद , सलम फैजाबादी आदि पदाधिकारी व कार्यकर्ता , महिला व पुरुष भारी संख्या में उपस्थित थे ।

About Hindustan Headlines

Check Also

लखीमपुर हिंसा केस का मुख्य आरोपी आशीष मिश्रा क्राइम ब्रांच के सामने पेश

लखीमपुर हिंसा केस का मुख्य आरोपी आशीष मिश्रा क्राइम ब्रांच के सामने पेश

रिपोर्ट : सलिल यादव लखीमपुर हिंसा केस के मुख्य आरोपी आशीष मिश्रा जांच एजेंसी के …

कानपुर : बाहुबली अतीक अहमद की पत्नी शाइस्ता परवीन को AIMIM अध्यक्ष असदुद्दीन ओवैसी देंगे टिकट कानपुर से लड़ेंगी चुनाव

कानपुर : बाहुबली अतीक अहमद की पत्नी शाइस्ता परवीन को AIMIM अध्यक्ष असदुद्दीन ओवैसी देंगे टिकट कानपुर से लड़ेंगी चुनाव

रिपोर्ट : सलिल यादव   पूर्व सांसद अतीक अहमद की पत्नी शाइस्ता परवीन कानपुर से …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *