चन्दौली:पुलिस ने अभियान चला कर विभिन्न थाना क्षेत्रों से 16वारंटियों सहित दो वांछितों को पकड़ा

 

 

चन्दौली पुलिस अधीक्षक संतोष कुमार सिंह के निर्देशानुसार जनपद में वांछित/वारंटियों के गिरफ्तारी के लिए चलाये जा रहे अभियान के अन्तर्गत आज दिनांक 26.09.2018 को जनपद के समस्त थाना प्रभारियों द्वारा कुल 16 वारंटी तथा 02 वांछित अभियुक्तों की गिरफ्तारी की गई। पुलिस अधीक्षक चन्दौली के निर्देशन में आगे भी लगातार वांछित एवं वारंटियों की गिरफ्तारी की जायेगी ।

 

*थाना सकलडीहा द्वारा 05 वारंटी अभियुक्त गिरफ्तारः-*

थाना प्रभारी सकलडीहा के नेतृत्व में थाना सकलडीहा पुलिस द्वारा *मु0स0 06/06 धारा 3/5 लोक सम्पत्ति क्षति नि0 अधि0* के 04 वारंटी अभियुक्तों की गिरफ्तारी की गयी जिनकी विवरण निम्न हैः-

1. अमरनाथ चौहान पुत्र बनारसी चौहान निवासी सलेमपुर थाना सकलडीहा जनपद चन्दौली ।

2. बेचन पुत्र रज्जाक खाँ निवासी उपरोक्त ।

3.शंकर पुत्र देवनाथ चौहान निवासी उपरोक्त ।

4.हरिशंकर चौहान पुत्र जगन्नाथ चौहान निवासी उपरोक्त ।

5. *मु0स0 60/14 धारा 323/504/506 व 3(1) 10 sc/st Act* का वारंटी अभियुक्त जितेन्द्र प्रताप पुत्र मुराहू निवासी पौनी थाना सकलडीहा जनपद चन्दौली ।

 

*थाना धानापुर द्वारा 02 वारंटी अभियुक्त गिरफ्तारः-*

थाना प्रभारी धानापुर के नेतृत्व में थाना धानापुर पुलिस द्वारा विभिन्न धाराओं के 02 वारंटी अभियुक्त की गिरफ्तारी की गयी जिनकी विवरण निम्न हैः-

1.मु0स0 *160/16 धारा 364 IPC* के वारंटी अभियुक्त श्यामा प्रसाद उपाध्याय पुत्र बलदेव निवासी नौगढा थाना धानापुर जनपद चन्दौली ।

2.मु0स0 *149/07 धारा 294 IPC*  के वारंटी अभियुक्त बब्लू उर्फ सोनू ठठेरा पुत्र लक्ष्मण ठठेरा निवासी कस्बा धानापुर थाना धानापुर जनपद चन्दौली ।

 

*थाना चकिया द्वारा 02 वारंटी अभियुक्त गिरफ्तार –*

थाना प्रभारी चकिया के नेतृत्व में थाना चकिया पुलिस द्वारा *मु0स0 321/90 धारा 325/323/504 IPC*  के 02 वारंटी अभियुक्त की गिरफ्तारी की गयी जिनकी विवरण निम्न हैः-

1.बाढू पुत्र छकलू यादव निवासी पंडी थाना चकिया जनपद चन्दौली

2.फतंगी पुत्र छकलू यादव निवासी उपरोक्त ।

 

*थाना धीना द्वारा 03 वारंटी अभियुक्त गिरफ्तार*

थानाध्यक्ष धीना के नेतृत्व में थाना धीना पुलिस द्वारा *मु0स0 1936/17 धारा 323/504 IPC* के 03 वारंटी अभियुक्त की गिरफ्तारी की गयी जिनकी विवरण निम्न हैः-

1. सुदामा राम पुत्र फेकुराम निवासी आलमखातोपुर थाना धीना जनपद चन्दौली ।

2. सेचुराम पुत्र रामअवतार राम निवासी उपरोक्त ।

3. बेचुराम पुत्र उपरोक्त ।

 

*थाना मुगलसराय द्वारा 01 वांछित अभियुक्त गिरफ्तार:-*

 

थाना प्रभारी मुगलसराय के नेतृत्व में थाना मुगलसराय पुलिस द्वारा *मु0स0 7550/16 धारा 307/323/504/506 IPC* के वारंटी अभियुक्त लल्लन सिंह पुत्र बुधई सिंह निवासी सहजौर थाना मुगलसराय जनपद चन्दौली को गिरफ्तार किया गया ।

 

*थाना अलीनगर द्वारा 02 वांछित तथा 01 वारंटी अभियुक्त गिरफ्तारः-*

थाना प्रभारी अलीनगर के नेतृत्व में थाना अलीनगर पुलिस द्वारा 02 वांछित तथा 01 वारंटी अभियुक्त की गिरफ्तारी की गयी जिसका विवरण निम्न हैः-

1. *मु0अ0स0 326/18 धारा 380/411/414 IPC* के वांछित अभियुक्त जितेन्द्र उर्फ सूरज  पुत्र बाबूलाल निवासी मनोहरपुर थाना अलीनगर को चोरी के 4000 रु0, 01 साइकिल व 01 टुल्लू पम्प के साथ गिरफ्तार किया गया तथा आवश्यक विधिक कार्यवाही की गयी ।

2. *मु0अ0स0 247/18 धारा 363 IPC* के वांछित अभियुक्त विजय प्रताप उर्फ कल्लू निवासी परशुरामपुर थाना अलीनगर को गिरफ्तार कर आवश्यक विधिक कार्यवाही की गयी।

3. उ0नि0 राजेन्द्र पटेल द्वारा सीआरपीएफ से भगोडा वारंटी अभियुक्त दीप नरायण पुत्र लालचन्द्र निवासी सहजोई थाना अलीनगर को गिरफ्तार कर आवश्यक विधिक कार्यवाही की गयी ।

About Hindustan Headlines

Check Also

लखीमपुर हिंसा केस का मुख्य आरोपी आशीष मिश्रा क्राइम ब्रांच के सामने पेश

लखीमपुर हिंसा केस का मुख्य आरोपी आशीष मिश्रा क्राइम ब्रांच के सामने पेश

रिपोर्ट : सलिल यादव लखीमपुर हिंसा केस के मुख्य आरोपी आशीष मिश्रा जांच एजेंसी के …

कानपुर : बाहुबली अतीक अहमद की पत्नी शाइस्ता परवीन को AIMIM अध्यक्ष असदुद्दीन ओवैसी देंगे टिकट कानपुर से लड़ेंगी चुनाव

कानपुर : बाहुबली अतीक अहमद की पत्नी शाइस्ता परवीन को AIMIM अध्यक्ष असदुद्दीन ओवैसी देंगे टिकट कानपुर से लड़ेंगी चुनाव

रिपोर्ट : सलिल यादव   पूर्व सांसद अतीक अहमद की पत्नी शाइस्ता परवीन कानपुर से …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *