निर्माण में प्रयुक्त घटिया सोलिंग को लेकर ग्रामीणों ने किया प्रदर्शन

ज़मीर अंसारी की रिपोर्ट :

सोनभद्र : दुद्धी ब्लाक के बराईडाड़ से बैरियाखाडी तक बन रहे 3 किमी नई सड़क में प्रयुक्त हो रहे निम्न गुणवत्ता की सोलिंग को लेकर ग्रामीणों ने प्रदर्शन किया।ग्रामीणों ने आरोप लगाया कि सड़क निर्माण में स्थानीय नदी नालों संग कास्त की भूमि से सोलिंग निकलवाकर प्रयुक्त किया जा रहा है।यह मार्ग साल बीतते तक गढ्ढो में तब्दील हो जाएगी।ग्रामीण इस बात से खफा है उनका कहना है कि कोई उनकी सुन नही रहा।

ग्रामीण सुधेश ने बताया कि बताया कि सड़क अगर अच्छी गुणवत्ता की बने तो ग्रामीणों को लाभ होता। इस मौके पर ग्रामीण दिलेश्वर , बलवंत, अनिता, फुलझर,सुधेश, अखिलेश , देवमती आदि ग्रामीण मौजूद रहे।उधर लोक निर्माण विभाग के अवर अभियंता सुखदेव प्रसाद ने बताया कि साइट मुंशी को डोलोमाइट स्टोन का प्रयोग का निर्देश दिया गया।किसी भी कीमत पर गुणवत्ता से समझौता नही होगा।

ठीकेदार को साफ बोला गया है कि घटिया किस्म की सोलिंग वहां से हटवा लें।उन्होंने दावा किया कि अगर काम किये गए बांड के अनुरुप नही हुआ तो कार्य का पमेंट रोका जाएगा।उन्होंने बताया कि कार्य का स्टीमेट 1 करोड़ 24 लाख रुपये है जिनमें 3 किमी सड़क के साथ दो पुलिया का भी निर्माण है।सड़क में 5 इंच सुकृत सोलिंग डाला जाएगा उसके बाद 45- 63 मिमी की गिट्टी 3 इंच डाला जाएगा उसके पश्चात 22- 50 मिमी का महीन गिट्टी 3 इंच तक डाला जाएगा।पुलिया के निचली सतह का कंक्रीट का अनुपात 1:3:6 होगा।जिसमें 1 भाग सिंमेंट 3 भाग बालू व 6 भाग गिट्टी होगा।

About Kanhaiya Krishna

Check Also

लखीमपुर हिंसा केस का मुख्य आरोपी आशीष मिश्रा क्राइम ब्रांच के सामने पेश

लखीमपुर हिंसा केस का मुख्य आरोपी आशीष मिश्रा क्राइम ब्रांच के सामने पेश

रिपोर्ट : सलिल यादव लखीमपुर हिंसा केस के मुख्य आरोपी आशीष मिश्रा जांच एजेंसी के …

कानपुर : बाहुबली अतीक अहमद की पत्नी शाइस्ता परवीन को AIMIM अध्यक्ष असदुद्दीन ओवैसी देंगे टिकट कानपुर से लड़ेंगी चुनाव

कानपुर : बाहुबली अतीक अहमद की पत्नी शाइस्ता परवीन को AIMIM अध्यक्ष असदुद्दीन ओवैसी देंगे टिकट कानपुर से लड़ेंगी चुनाव

रिपोर्ट : सलिल यादव   पूर्व सांसद अतीक अहमद की पत्नी शाइस्ता परवीन कानपुर से …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *