Vijay hazare trophy 2018: क्वार्टर फाइनल मुकाबले जीत झारखंड और हैदराबाद सेमीफाइनल में, देखिये मैच रिपोर्ट

विजय हजारे ट्रॉफी के क्वार्टर फाइनल मुकाबले खेले जा रहे हैं। इस टूर्नामेंट का तीसरा क्वार्टर फाइनल मुकाबला महाराष्ट्र और झारखंड के बीच खेला गया। जिसमें शानदार गेंदबाजी के दम पर झारखंड ने महाराष्ट्र को आठ विकेट से हराया। टॉस जीतकर झारखंड ने पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया। बल्लेबाजी करने उतरी महाराष्ट्र के लिए रोहित मोटवानी ने 52 रन की पारी खेली। वही कप्तान राहुल त्रिपाठी ने भी 47 रन बनाए। इसके बावजूद महाराष्ट्र की पूरी टीम 42.2 ओवर में 181 रन पर सिमट गई। झारखंड के लिए अनुकूल रॉय ने 32 रन देकर चार विकेट झटके। बारिश से बाधित इस मैच में झारखंड को 34 ओवर में 127 रन का लक्ष्य मिला। इस लक्ष्य को झारखंड की टीम ने 32.2 ओवर में 2 विकेट पर 127 रन बना हासिल किया। झारखंड के लिए संजय राउत ने नॉट आउट 53 रन बनाए। तो वही सौरभ तिवारी भी 29 रन बना नॉट आउट रहे। इसके अलावा कप्तान ईशान किशन ने भी 28 रन बनाए। इस तरह ये मुकाबला झारखंड ने विजेडी नियम के अनुसार 8 विकेट से जीता। अब सेमीफाइनल में झारखंड का सामना दिल्ली से होगा। दूसरी तरफ इस टूर्नामेंट का चौथा और आखिरी क्वार्टर फाइनल मुकाबला आंध्र और हैदराबाद के बीच खेला गया। टॉस हार कर पहले बल्लेबाजी करने उतरी हैदराबाद के लिए भावनाक संदीप ने 96 रन की पारी खेली। संदीप ने अपनी इस पारी में 7 चौके और एक छक्का जड़ा। इसके अलावा कप्तान अंबाती रायडू ने 28, तन्मय अग्रवाल ने 31 और कोला सुमंत ने 27 रन बनाए जिसकी बदौलत हैदराबाद में 50 ओवरों में 8 विकेट पर 281 रन बनाए। लक्ष्य का पीछा करने उतरी आंध्रा के लिए कप्तान हनुमा विहारी ने 8 चौके और 4 छक्के लगा 95 रन की पारी खेली। रिकी भुई ने भी अर्धशतक लगाते हुए 52 रन बनाए। वही अश्विन हेबर ने भी 38 रन बनाए। लेकिन आंध्रा की टीम 50 ओवरों में 9 विकेट पर 267 रन ही बना सकी। हैदराबाद के लिए मोहम्मद सिराज ने 50 रन देकर 3 विकेट झटके। इस तरह ये मुकाबला हैदराबाद ने 14 रन से जीत सेमीफाइनल के लिए क्वालीफाई किया। जहां उसका मुकाबला मुंबई से होगा।

Tags:
Punjab,Mumbai,Andhra,Hyderabad,Saurashtra,indian games,popular in india,KAT Media,Khel Sangram,Ganesh Satish,MS Dhoni,Ishan Kishan,Vijay Hazare Trophy 2018,Vijay Hazare Trophy,highlights,dhoni,Yuvraj Singh,Karnataka,Vidarbha,Railways,Ravindra Jadeja,Jadeja ton,Haryana,Baroda,Goa,Tamilnandu,Jharkhand,prithvi shaw

About Kanhaiya Krishna

Check Also

पाकिस्तानी आतंकी बाबर भाई मुठभेड़ में ढेर, 4 साल से था घाटी में एक्टिव

पाकिस्तानी आतंकी बाबर भाई मुठभेड़ में ढेर, 4 साल से था घाटी में एक्टिव

पाकिस्तानी आतंकी बाबर भाई मुठभेड़ में ढेर, 4 साल से था घाटी में एक्टिव जम्मू-कश्मीर …

करतारपुर कॉरिडोर

74 साल बाद करतारपुर कॉरिडोर के जरिए मिले दो भाई, बंटवारे ने किया था अलग

1947 में जब भारत और पाकिस्तान का बंटवारा हुआ तो मोहम्मद सिद्दीक नवजात थे। उनका …