एटा:मुख्यमंत्री सामुहिक विवाह योजना के अन्तर्गत169जोड़ो की हुई शादी

जिला प्रशासन द्वारा अच्छे आयोजन की मण्डलायुक्त अजयदीप सिंह ने की सराहना

जनप्रतिनिधियों, अधिकारियों ने नवदम्पत्तियों को पुष्पवर्षा करते हुए दिया आशीर्वाद

अनेश कुमार की रिपोर्ट

एटा। मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह योजना के अन्तर्गत शहर के जीटी रोड स्थित सैनिक पड़ाव में जनपद के निर्धन परिवारों क 169 जोड़ों का विवाह धूमधाम के साथ सम्पन्न हुआ। डीएम आई0पी0 पाण्डेय, एसएसपी आशीष तिवारी, एडीएम प्रशासन धर्मेन्द्र सिंह, जॉंइंट मजिस्ट्रेट महेन्द्र सिंह तंवर, भाजपा जिलाध्यक्ष डा0 दिनेश वशिष्ठ, मारहरा विधायक वीरेन्द्र सिंह लोधी ने संयुक्त रूप से मां सरस्वती के चित्र पर माल्यार्पण, दीप प्रज्ज्वलित करते हुए सामूहिक विवाह कार्यक्रम का शुभारंभ किया। इस दौरान सम्पूर्ण आयोजन का लाईव प्रसारण एलईडी के माध्यम से कराया गया।  *मंडलायुक्त अजय दीप सिंह* ने सामूहिक विवाह कार्यक्रम को संबोधित करते हुए कहा कि जनपद एटा में जिला प्रशासन द्वारा 169 जोड़ों की शादी कराई गई है, जो निश्चय ही काफी सराहनी कार्य है। नवदम्पत्तियों का शादी पंजीकरण भी करते हुए उन्हें मैरिज सर्टिफिकेट उपलब्ध कराया जा रहा है, इसके साथ ही नवदम्पत्तियों का ग्रुप फोटो भी तैयार कर दिया जा रहा है, जो वास्तव में एटा जनपद के लिए काफी गौरव की बात है, सभी नवदम्पत्तियों को आगामी जीवन की शुभकामनाएं देते हुए मण्डलायुक्त ने सभी के वैवाहिक जीवन में खुशहाली की कामना की। मण्डलायुक्त ने इस दौरान जनपद एटा में हुए भव्य आयोजिन के लिए डीएम आई0पी0 पाण्डेय सहित पूरी टीम को बधाई दी। *डीएम आई0पी0 पाण्डेय* ने कहा कि सैनिक पड़ाव में मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह योजना के अंर्तगत आयोजित कार्यक्रम में जनपद 157 हिन्दू जोड़े, 12 मुस्लिम जोड़ों की शादी कराई गई है। जिसके अन्तर्गत 20 हजार रूपये लड़की के खाते में, 10 हजार रूपये की 18 प्रकार की सामिग्री जिसमें कपडे, गहने, बर्तन, मोबाईल आदि, पांच हजार रूपये आयोजन खर्च सहित एक जोड़े पर सरकार द्वारा कुल 35 हजार रूपये खर्च किया गया है। इसके साथ ही स्वास्थ्य विभाग की तरफ से नवदम्पत्तियों को मेडीकल किट भी दी गई है। कार्यक्रम में लगे सभी जिला स्तरीय अधिकारियों, नोडल अधिकारियों, समस्त कर्मचारियों को अच्छे आयोजन की बधाई देते हुए नवदम्पत्तियों के उज्ज्वल भविष्य की कामना की। उन्होंने कहा कि बिना किसी भेदभाव के जनपद की गरीब कन्याओं का विवाह एक स्थान पर रीति रिवाज के अनुसार किया जा  *इस अवसर पर* भाजपा जिलाध्यक्ष डा0 दिनेश वशिष्ठ, सदर विधायक विपिन कुमार डेविड, विधायक मारहरा वीरेन्द्र सिंह लोधी, अवागढ़ चेयरमैन महेश पाल सिंह, निधौलीकलां चेयरमैन देवलाल आदि ने कार्यक्रम में प्रतिभाग करते हुए नवदम्पत्तियों को आशीर्वाद दिया। गायत्री शक्तिपीठ के आचार्य डा0 गिरीशचन्द्र उपाध्याय की देखरेख में उनकी टीम ने हवनकुण्ड के सामने मंत्रोच्चारण करके परंपरागत ढंग और विधिविधान से विवाह सम्पन्न कराए। जिला प्रशासन की ओर से नवदम्पत्ति को एक साथ पंडाल में भोजन कराया गया। सूचना एवं जनसम्पर्क विभाग लखनऊ द्वारा कुम्भ के आयोजन हेतु भेजी गई एलईडी वैन द्वारा कुंभ आयोजन का प्रचार प्रसार करते हुए लोगां को जागरूक किया गया।

 

*सामूहिक विवाह कार्यक्रम के दौरान* एसएसपी आशीष तिवारी, मुख्य विकास अधिकारी उग्रसेन पाण्डेय, एडीएम प्रशासन धर्मेन्द्र सिंह, जॉइंट मजिस्ट्रेट महेन्द्र सिंह तंवर, एसडीएम अलीगंज शिव सिंह, एएसडीएम नन्दलाल, मुख्य चिकित्साधिकारी डा0 अजय अग्रवाल, डीडीओ एसएन सिंह कुशवाह, पीडीडीआरडीए अजय कुमार पाण्डेय, एसटीओ गजेन्द्र सिंह, समाज कल्याण अधिकारी एसपी सिंह, प्राचार्य डायट मनोज कुमार गिरि, डीआईओएस एनडी वर्मा, बीएसए संजय कुमार शुक्ल, डीसी मनरेगा पीसी यादव, एआरकॉपरेटिव दीपक सिंह, जिला पंचायतराज अधिकारी एसके श्रीवास्तव, सहायक निदेशक सूचना यतीश चन्द्र गुप्ता, पीओडूडा डूडा सुभाषवीर सिंह राजपूत, डीएसटीओ रमेश चन्द्र, डीपीओ सत्यप्रकाश पाण्डेय, डीएचओ एनएस भट्ट सहित समस्त विभागीय अधिकारी, खंड विकास अधिकारी, अन्य कर्मचारी आदि मौजूद रहे।

About Hindustan Headlines

Check Also

लखीमपुर हिंसा केस का मुख्य आरोपी आशीष मिश्रा क्राइम ब्रांच के सामने पेश

लखीमपुर हिंसा केस का मुख्य आरोपी आशीष मिश्रा क्राइम ब्रांच के सामने पेश

रिपोर्ट : सलिल यादव लखीमपुर हिंसा केस के मुख्य आरोपी आशीष मिश्रा जांच एजेंसी के …

कानपुर : बाहुबली अतीक अहमद की पत्नी शाइस्ता परवीन को AIMIM अध्यक्ष असदुद्दीन ओवैसी देंगे टिकट कानपुर से लड़ेंगी चुनाव

कानपुर : बाहुबली अतीक अहमद की पत्नी शाइस्ता परवीन को AIMIM अध्यक्ष असदुद्दीन ओवैसी देंगे टिकट कानपुर से लड़ेंगी चुनाव

रिपोर्ट : सलिल यादव   पूर्व सांसद अतीक अहमद की पत्नी शाइस्ता परवीन कानपुर से …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *