पार्टी को बुलन्दी पर पहुचाने में बूथ स्तर के कार्यकर्ताओं की भूमिका महत्वपूर्ण-संतराज यादव

 

 

राकेश द्विवेदी की रिपोर्ट

संतकबीरनगर पार्टी को बुलन्दी के शिखर पर पहुंचाने में पार्टी कार्यकताओं की भूमिका काफी महत्वपूर्ण है। कार्यकर्ताओं के संघर्ष और मेहनत की बदौलत ही प्रदेश से लेकर देश तक में पार्टी की सरकार चल रही है इसलिए पार्टी के बूथ स्तर के कार्यकर्ताओं का अभिनन्दन करके पार्टी नेता खुद को गौरान्वित महसूस करेंगे। उक्त बाते मंगलवार को पार्टी द्वारा तय किए गए आगामी 10 नवम्बर से लेकर 15 नवम्बर तक बूथ स्तर के कार्यकर्ताओ का अभिनन्दन करने और 17 नवम्बर को जिला मुख्यालय पर आयोजित कमल संदेश यात्रा बाइक रैली की सफलता के लिए धनघटा शिवमंदिर पर आयोजित पार्टी नेताओं और कार्यकर्ताओं की तैयारी बैठक को बतौर मुख्य अतिथि सम्बोधित करते हुए संतकबीरनगर लोकसभा क्षेत्र के पार्टी प्रभारी संतराज यादव ने कही। श्री यादव ने कहा कि पार्टी के लिए बूथ स्तर के कार्यकर्ता देवतुल्य है। पार्टी के जिस नेता और पदाधिकारी को बूथ कमेटी के कार्यकर्ताओं का अभिनन्दन करने की जिम्मेदारी सौपी जा रही है उसके लिए यह गौरव की बात होनी चाहिए इसलिए ऐसे नेता कार्यकर्ताओं के अभिनन्दन कार्यक्रम की तैयारी जोर शोर से करने के साथ ही पूरे जोश खरोस के साथ कार्यकर्ताओं के अभिनन्दन समारोह का आयोजन करें। बूथ कार्यकर्ता अभिनन्दन कार्यक्रम के रूपरेखा की जानकारी देते लोकसभा प्रभारी श्री यादव ने बताया कि 10 नवम्बर से लेकर 15 नवम्बर तक अभिनन्दन कार्यक्रम चलेगा जिसमें पार्टी नेता बूथ पर पहुंचेगे और आयोजित कार्यक्रम में बूथ स्तर के कार्यकर्ताओं को पार्टी चिन्ह का माला पहनाकर हुए उनका अभिनन्दन करेंगे। इस कार्यक्रम के लिए अलग अलग नेताओं को सेक्टर के अर्न्तगत बूथवार जिम्मेदारी सौपी गई। इसी प्रकार कमल संदेश बाइक रैली के बारे में जानकारी देते हुए लोकसभा प्रभारी ने बताया कि आगामी 17 नवम्बर को जिला मुख्यालय स्थित जूनियर हाई स्कूल प्रांगण में कार्यकर्ताओं और नेताओं का जमावड़ा होगा जहां से 10किमी0 तक कार्यकर्ता और नेता कमल संदेश बाइक रैली निकालेगे। श्री यादव ने बताया कि कमल संदेश यात्रा में भी अधिक से अधिक कार्यकर्ताओं को पहुंचाने की जिम्मेदारी का निर्वहन सेक्टरवार जिन नेताओं को पदाधिकारी बनाया गया है उन्हे करनी होगी। बैठक में दोनों कार्यक्रमों को सफल बनाने के लिए सेक्टरवार पार्टी नेताओं को जिम्मेदारी दी गई है। इस दौरान बैठक की अध्यक्षता धनघटा विधान सभा चुनाव संचालन समिति के संयोजक एवं भाजपा जिला उपाध्यक्ष गणेश पाण्डेय ने किया तथा पार्टी नेता सिन्टू पाठक ने बैठक के तैयारी का पूरा इंतजाम किया। इस मौके पर ब्लाक प्रमुख पौली राममिलन यादव, पूर्व जिलाध्यक्ष श्यामकरन सिंह, जिला मंत्री फतेह बहादुर सिंह उर्फ जोखई सिंह, उमेश सिंह, जिला पंचायत सदस्य संजय सिंह राठौर, मण्डल अध्यक्ष रणविजय सिंह, कपिलदेव कन्नौजिया, हेमन्त चतुर्वेदी, महेन्द्रनाथ राय, रणविजय मिश्र, राणा प्रताप राय, रामअशीष मिश्र, सुनील पाण्डेय, सरोज नन्दिनी, दिलीप अग्रहरी, हनुमान तिवारी व वेद प्रकाश गौतम समेत तमाम अन्य पार्टी नेता और कार्यकर्ता उपस्थित रहे।

About Hindustan Headlines

Check Also

लखीमपुर हिंसा केस का मुख्य आरोपी आशीष मिश्रा क्राइम ब्रांच के सामने पेश

लखीमपुर हिंसा केस का मुख्य आरोपी आशीष मिश्रा क्राइम ब्रांच के सामने पेश

रिपोर्ट : सलिल यादव लखीमपुर हिंसा केस के मुख्य आरोपी आशीष मिश्रा जांच एजेंसी के …

कानपुर : बाहुबली अतीक अहमद की पत्नी शाइस्ता परवीन को AIMIM अध्यक्ष असदुद्दीन ओवैसी देंगे टिकट कानपुर से लड़ेंगी चुनाव

कानपुर : बाहुबली अतीक अहमद की पत्नी शाइस्ता परवीन को AIMIM अध्यक्ष असदुद्दीन ओवैसी देंगे टिकट कानपुर से लड़ेंगी चुनाव

रिपोर्ट : सलिल यादव   पूर्व सांसद अतीक अहमद की पत्नी शाइस्ता परवीन कानपुर से …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *