श्रावस्ती : ढंग से कार्य न करने पर जिलाधिकारी ने डीपीओ का रोका वेतन

प्रवीण कुमार मिश्रा की रिपोर्ट :

श्रावस्ती : जिलाधिकारी दीपक मीणा ने विकास भवन स्थित बाल विकास एवं पुष्टाहार कार्यालय का निरीक्षण किया। सबसे पहले कर्मचारी उपस्थित रजिस्टर का निरीक्षण किया, जिसमें सभी कर्मचारी उपस्थित पाये गये। जिलाधिकारी ने आंगनवाडी कार्यकत्रियों को वेतन किस माध्यम से दिया जाता है और यदि किसी भी आंगववाड़ी के विरूद्ध कार्यवाही होती है या वेतन रोका जाता है ? इसके बारे में वंही पर उपस्थित जिला कार्यक्रम अधिकारी से पूछताछ की। इस पर कार्यक्रम अधिकारी द्वारा जानकारी नही दिया गया। जिलाधिकारी ने प्रधान सहायक मतलूब अली से सभी अधिकारियों/कर्मचारियों के वेतन वितरण के बारे में समस्त दस्तावेज प्रस्तुत करने को कहा परन्तु सम्बन्धित पटल सहायक द्वारा वेतन सम्बन्धी समस्त दस्तावेेज प्रस्तुत नही किए। जिस पर जिलाधिकारी ने गहरी नाराजगी जाहिर करते हुए कड़ी फटकार लगाते हुए अग्रिम आदेश तक वेतन रोकने के साथ ही प्रतिकूल प्रविष्टि देने का निर्देश दिया।

निरीक्षण में जिलाधिकारी ने आई0जी0आर0एस0 निस्तारण पत्रावली, जन सूचना के अन्तर्गत प्राप्त शिकायत पंजिका, निरीक्षण आख्या पत्रावली, मासिक प्रगति रिपोर्ट, डिस्पैच एवं डाक प्राप्ति का समस्त कार्य, आंगनवाड़ी केन्द्र भवन से सम्बन्धित पत्रावली तथा रिपोर्ट, आंगनवाड़ी कार्यकत्रियों की स्थापना का कार्य आदि के बारे में सम्बन्धित पटल सहायक नरेन्द्र यादव तथा प्रदीप कुमार लाल से मांगी गई जिस पर सभी दस्तावेज उपलब्ध नही कराये गये। जिस पर जिलाधिकारी ने कड़ी फटकार लगाते हुए पटल सहायकों का अग्रिम आदेश तक वेतन रोकने का निर्देश दिया।

इसके बाद जिलाधिकारी ने जिला कार्यक्रम अधिकारी ज्ञान प्रकाश तिवारी से पोषाहार के वितरण, डेली रिपोर्ट, एम0आई0 फीडिंग के बारे में जानकारी ली जिस पर उनके द्वारा कोई उत्तर नही दिया गया, सुपोषण मेला, वी0एच0एन0डी0 की रिपोर्ट तथा शासनादेश की गार्ड फाइल के बारे में जानकारी नही दी गई जिस पर जिलाधिकारी ने कड़ी फटकार लगाते हुए डी0पी0ओ0 का अग्रिम आदेश तक वेतन रोकने के साथ ही प्रतिकूल प्रविष्टि देने का निर्देश दिया।

जिलाधिकारी ने सभी अधिकारियों/कर्मचारियों को निर्देश दिया कि यदि कार्य में सुधार न हुआ तो सम्बन्धित के विरूद्ध विभागीय कार्यवाही सुनिश्चित की जायेगी। निरीक्षण के दौरान मुख्य विकास अधिकारी अवनीश राय, ज्वाइंट मजिस्ट्रेट शिपू गिरि, जिला विकास अधिकारी विनय कुमार तिवारी उपस्थित रहे।

About Kanhaiya Krishna

Check Also

लखीमपुर हिंसा केस का मुख्य आरोपी आशीष मिश्रा क्राइम ब्रांच के सामने पेश

लखीमपुर हिंसा केस का मुख्य आरोपी आशीष मिश्रा क्राइम ब्रांच के सामने पेश

रिपोर्ट : सलिल यादव लखीमपुर हिंसा केस के मुख्य आरोपी आशीष मिश्रा जांच एजेंसी के …

कानपुर : बाहुबली अतीक अहमद की पत्नी शाइस्ता परवीन को AIMIM अध्यक्ष असदुद्दीन ओवैसी देंगे टिकट कानपुर से लड़ेंगी चुनाव

कानपुर : बाहुबली अतीक अहमद की पत्नी शाइस्ता परवीन को AIMIM अध्यक्ष असदुद्दीन ओवैसी देंगे टिकट कानपुर से लड़ेंगी चुनाव

रिपोर्ट : सलिल यादव   पूर्व सांसद अतीक अहमद की पत्नी शाइस्ता परवीन कानपुर से …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *