एक्सप्रेशन प्रदर्शनी में छात्रो ने अपने माडलो का किया प्रदर्शन

राघवेंद्र तिवारी की रिपोर्ट :

लखनऊ : मोहनलालगंज के अम्बालिका इंस्टीट्यूट एण्ड टेक्नोलॉजी कालेज में आयोजित “एक्सप्रेशन” इंटरनेशनल काँफ्रेंस के दूसरे दिन मुख्य अतिथि लखनऊ विश्वविद्यालय के प्रो० वीके टंडन व प्रो० एस सी रस्तोगी रहे। प्रो० टंडन ने विद्यार्थियों को संबोधित करते हुये शोध के विषय में अपने अनुभवों को साझा किया और आने वाली कठिनाइयों पर भी चर्चा की। इसी श्रृंखला में श्री रस्तोगी ने बच्चों को और उपस्थित लोगो को यह संदेश दिया कि जीवन का मूल मंत्र है प्रसन्न रहना और आगे बढ़ना।

इसके बाद टेकफेस्ट प्रदर्शनी का उद्घाटन संस्थान के सीईओअंबिका द्वारा किया गया जिसमें जिन उपकरणों को शामिल किया गया उसमें एग्रीकल्चर विद स्मार्ट सिक्यूरिटी सिस्टम जिसका उपयोग से कृषि में किसानो को खेती की सुरक्षा के साथ साथ कई अन्य तरह के फायदे होते है। दूसरा प्रमुख उपकरण रहा इलेक्ट्रिसिटी जनरेटर सिस्टम थ्रू रेलवे ट्रैक, जिसका उपयोग इलेक्ट्रिक एनर्जी का जनरेशन ट्रेन के टै्रक पर दौड़ने से होता है।

अन्य विशेष उपकरणों में फार्मूला-1 कार जिसका ऑटोमोटिव एण्ड एग्रीकल्चर दोनो क्षेत्रों में अच्छा उपयोग किया जा सकता है। प्रदर्शनी का एक और विशेष आकर्षण रहा एक बहुत खास उपकरण इनाइल टर्बाइन जोकि 1 से 3 किलोवाट तक का विद्युत का उत्पादन कर सकते है। इसकी एक और विशेषता यह भी है कि यह नवीनीकरण ऊर्जा का एक सशक्त स्रोत है।काफ्रेस में निदेशक डा०आलोक मिश्रा,महानिदेशक एस क्यू अब्बास,प्रो० पीके द्विवेदी,प्रो०ए के त्रिवेदी, प्रो०पीपी सिन्हा,डा०श्वेता मिश्रा मौजूद रहे।

About Kanhaiya Krishna

Check Also

लखीमपुर हिंसा केस का मुख्य आरोपी आशीष मिश्रा क्राइम ब्रांच के सामने पेश

लखीमपुर हिंसा केस का मुख्य आरोपी आशीष मिश्रा क्राइम ब्रांच के सामने पेश

रिपोर्ट : सलिल यादव लखीमपुर हिंसा केस के मुख्य आरोपी आशीष मिश्रा जांच एजेंसी के …

कानपुर : बाहुबली अतीक अहमद की पत्नी शाइस्ता परवीन को AIMIM अध्यक्ष असदुद्दीन ओवैसी देंगे टिकट कानपुर से लड़ेंगी चुनाव

कानपुर : बाहुबली अतीक अहमद की पत्नी शाइस्ता परवीन को AIMIM अध्यक्ष असदुद्दीन ओवैसी देंगे टिकट कानपुर से लड़ेंगी चुनाव

रिपोर्ट : सलिल यादव   पूर्व सांसद अतीक अहमद की पत्नी शाइस्ता परवीन कानपुर से …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *