एटा : एसएसपी ने छात्राओं को पढ़ाया बेहतर भविष्य निर्माण, सुरक्षा, सफलता व स्वास्थ्य सहित यातायात का पाठ

अनेश कुमार की रिपोर्ट :

एटा : आशीष तिवारी वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक एटा द्वारा स्कूल/कालेज में पढ़ने वाले बच्चों को जागरूक बनाये जाने के उद्देश्य से चलाये जा रहे पुलिस की पाठशाला कार्यक्रम में आज दिनांक- 17.12.2018 को प्रिंटिस गर्ल्स इंटर कालेज, एटा में छात्राओं को संबोधित किया गया। कार्यक्रम में वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक द्वारा नैतिकता, सामाजिक समरसता व यातायात नियमों के पालन का पाठ पढ़ाया गया। साथ ही बच्चों को उनकी सुरक्षा, स्वास्थ्य एवं बेहतर भविष्य निर्माण के उपाय भी बताये गये।

सफलता के लिए कठिन परिश्रम के सिवा दूसरा कोई विकल्प नहीं

छात्राओं से संवाद के दौरान वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक ने बताया कि वे अपना उदेश्य तय करने के साथ कठिन मेहनत करें तो कोई भी टारगेट प्राप्त किया जा सकता है। असफलता यह सिद्व करती है कि हमने सफलता के लिए पूर्ण प्रयास नहीं किया इसलिए सफलता प्राप्ति के लिए पूरे मनोयोग से प्रयास करना चाहिए। सफलता जरूरी नहीं कि केवल पढाई में आये इसके लिए अनेकों फील्ड/क्षेत्र हैं। जैसे- डांस, एक्टिंग, स्पोर्ट्स, लीडिंग इनके अलावा अन्य भी फील्ड हो सकते है।

अतः आप सफलता के लिए पहले टारगेट तय करें कि आखिर आपको करना क्या है ? सफल होना है, तो कठिन परिश्रम करें कठिन परिश्रम का कोई विकल्प नहीं होता है। जीवन पर्यन्त सफलता के लिए अपका व्यवहार महत्वपूर्ण है। जब भी किसी से बात करें तो इस प्रकार करें कि अगर ये बात आप से कही जाये तो आपको पसंद आये, हमें यही व्यवहार अन्य लोगों के लिए भी रखना है। महोदय ने बच्चों को सफल होने के लिए एक्सरसाइज, इट एण्ड स्लीप का तीनसूत्रीय नुस्खा बताया।

पुलिस के प्रति बच्चों के मन की शंकाओं का किया समाधान, कहा पुलिस आपकी मित्र है

छात्राओं से संवाद के दौरान एसएसपी एटा ने पुलिस एवं पुलिस के सहयोगी अन्य संगठनों द्वारा आमजन के सुरक्षार्थ एवं सहयोगार्थ किये जाने वाले विभिन्न प्रकार के जोखिमयुक्त कार्यों के बारें में बताया किस पुलिस सदैव आपकी सेवा में तत्पर रहती है वो आपके मित्र हैं आपकी सुरक्षा और सेवा के लिए बनी है। अतः बेहिचक पुलिस से बातकर अपनी समस्या सुनायें। इसके साथ ही किसी घटना के बारे में पुलिस को सूचना दिये जाने के सम्बन्ध में निर्गत उ0प्र0पुलिस के इमरजेंसी नम्बर 100 (डायल 100), आग लगने की सूचना देने हेतु फायर सर्विस का इमरजेंसी नम्बर 101, महिलाओं/किशोरियों की सुरक्षा हेतु निर्गत 1090 नम्बर, बच्चों/बच्चियों की सहायता एवं वेलफेयर हेतु निर्गत 1098 नम्बर, किसी प्रकार दुर्घटना में घायलों/गम्भीर रूप से बीमार व्यक्तियों की सहायता हेतु निर्गत 108 नम्बर, घरेलू हिंसा की घटना होने पर महिलाओं की सुरक्षा हेतु निर्गत 181 नम्बर पर काल करने के सम्बन्ध में जानकारी दी गयी तथा किसी प्रकार की आकस्मिक घटना के होने पर अथवा किसी पीड़ित की सहायता हेतु इन नम्बरों की उपयोगिता के बारे में भी बताया गया। साथ ही कहा कि घायलों एवं जरूरतमन्दों की यथासम्भव सहायता अवश्य करें। घायलों की मदद करने वालों से पुलिस किसी प्रकार का पूछताछ नहीं करती है, इसलिये बिना डरे घायलों की सहायता करें।

छात्राओं से बातचीत करते हुए एसएसपी एटा ने यातायात नियमों की जानकारी देते हुए बताया कि वाहन अठारह वर्ष की आयु उपरांत की चलाना चाहिये, सदैव हेलमेट/सीट बेल्ट लगाकर ही बाइक/गाडी चलानी चाहिए। कानून सभी के लिए समान है। अतः कानून/यातायात नियमों का पालन करें। उक्त अवसर पर एसएसपी एटा ने छात्राओं से सवाल भी पूछे जिनका सही जवाब देने वाली छात्राओं को पुरस्कार भेंट कर उनका उत्साहवर्धन भी किया।

कार्यक्रम के अन्त में वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक महोदय ने उपस्थित छात्राओं से कहा कि पुलिस द्वारा किया जाने वाला कार्य काफी चुनौतीपूर्ण है, जो आपकी सुरक्षा एवं सहायता से सम्बन्धित होता है, इसलिए पुलिस के कार्यों में सहयोग प्रदान करते हुये अपराध एवं अपराधियों रोकथाम हेतु पुलिस द्वारा किये जा रहे प्रयासों को सफल बनायें, पुलिस आपकी मदद के लिये है अतः किसी भी प्रकार की समस्या/शिकायत अथवा अपराध या अपराधी के सम्बन्ध में जानकारी होने पर तत्काल अपने थाने या सम्बन्धित अधिकारीगण को अवश्य अवगत करायें वयातायात नियमों का पालन अपनी सुरक्षा हेतु अवश्य करें।

About Kanhaiya Krishna

Check Also

लखीमपुर हिंसा केस का मुख्य आरोपी आशीष मिश्रा क्राइम ब्रांच के सामने पेश

लखीमपुर हिंसा केस का मुख्य आरोपी आशीष मिश्रा क्राइम ब्रांच के सामने पेश

रिपोर्ट : सलिल यादव लखीमपुर हिंसा केस के मुख्य आरोपी आशीष मिश्रा जांच एजेंसी के …

कानपुर : बाहुबली अतीक अहमद की पत्नी शाइस्ता परवीन को AIMIM अध्यक्ष असदुद्दीन ओवैसी देंगे टिकट कानपुर से लड़ेंगी चुनाव

कानपुर : बाहुबली अतीक अहमद की पत्नी शाइस्ता परवीन को AIMIM अध्यक्ष असदुद्दीन ओवैसी देंगे टिकट कानपुर से लड़ेंगी चुनाव

रिपोर्ट : सलिल यादव   पूर्व सांसद अतीक अहमद की पत्नी शाइस्ता परवीन कानपुर से …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *