महाराष्ट्र:भिवंडी मनपा अधिकारियों की सांठगाठ से बौद्धवाडा पुलिस चौकी ध्वस्त कर जगह हडपने का बिल्डर का षडयंत्र,दो गिरफ्तार

सूरजपाल यादव की रिपोर्ट

भिवंडी महाराष्ट्र।भिवंडी मनपा क्षेत्र अंतर्गत निजामपूर परिसर में सार्वजनिक बांधकाम विभाग की जगह पर बनी हुई बौद्धवाडा पुलिस चौकी को मनपा अधिकारी व कर्मचारियों से सांठगांठ कर बिल्डर ने षडयंत्र रचकर आरक्षित भूूखंड पर आरसीसी इमारत निर्माण करने की योजना बना कर जेसीबी व डंपर की सहायता से अवैध रूप से पुलिस चौकी ध्ववस्त करके इस जगह से डेढ लाख रुपये का मटेरियल चोरी कर फरार होने की सनसनीखेज घटना प्रकाश में आई है । उक्त सरकारी संपत्ति के नुकसान प्रकरण में निजामपूर पुलिस स्टेशन ने बिल्डर सहित मनपा के तीन कर्मचारियों के विरुद्ध फौजदारी का मामला दर्ज कर लिया है ।पुलिस द्वारा प्राप्त जानकारी के अनुसार बिल्डर मुद्दस्सिर नदीम बर्डी , फैजल रशीद अबूजी , मुनव्वर गुलाम रसूल शेख व मनपा कर्मचारी नईम मेहबूब शेख (मुकादम ) , शमसुज्जमा मोहम्मद ईसा अंसारी , मुजाहिद अंसारी इस प्रकार मामला दर्ज होने वाले नामों का समावेश है । भिवंडी शहर में जगह की कीमत में वृद्धि हुई है इसी प्रकार स्वच्छ भारत अभियान बड़े पैमाने पर शुरु है इस स्वच्छता अभियान की आड में इसका लाभ लेने के लिए स्थानिक बिल्डरों ने मनपा कर्मचारियों सेे सांठगांठ कर निजामपूरा क्षेत्र में सार्वजनिक बांधकाम विभााभाग की जगह पर निर्माण की गई  बौद्धवाडा पुलिस चौकी को जेसीबी व डंपर की सहायता से रात के अंधेरे का लाभ उठाकर ध्वस्त कर दिया गया तथा तोडे गए बांधकाम के डेढ लाख रुपये का मटेरियल चोरी कर लिया है। उक्त गंभीर प्रकरण जागरूक नागरिकों के संज्ञान में आते ही लोगों ने निजामपूर पुलिस स्टेशन से संपर्क कर मामले की जानकारी दी । घटने की जानकारी पुलिस को मिलते ही पुलिस प्रशासन सक्रिय हुआ और तुरंत घटनास्थल पर पहुंच कर घटनास्थल का पंचनामा कर इस सार्वजनिक संपत्ति के नुकसान प्रकरण में पुलिस स्टेशन ने मामला दर्ज कर लिया है जिसकी विस्तृत जांच शुरु कर दिया है । पुलिस ने सतर्कता बरतते हुए मनपा के अतिक्रमण विभाग कर्मचारी नईम मेहबूब शेख (मुकादम ) , शमशुज्जमा मोहम्मद ईसा अंसारी दोनों को गिरफ्तार कर लिया है । उल्लेखनीय है कि बौद्धवाडा पुलिस चौकी की जगह सन १९५४ से सार्वजनिक बांधकाम विभाग के अधिकार में है , जिसमें से  २३६ स्कवायर चौ.मी.जगह सन १९८६  में पुुलिस चौकी के लिए दी गई है जिसके अनुसार इस जगह पर निजामपूर पुलिस ने नागरिकों की सुरक्षा के लिए पुलिस चौकी निर्माण किया थाा।परंतु उक्त पुलिस चौकी कुछ वर्षों से बंद है , इस जगह पर बिल्डर लॉबी द्वारा मनपा अधिकारी व कर्मचारियों से सांठगांठ कर जमीन हडपने का दाव खेलने का मामला उजागर हुआ है । उक्त संदर्भ में मनपा में भाजपा गटनेता निलेश चौधरी ने प्रतिक्रिया व्यक्त करते हुए कहा कि भिवंडी शहर के निजामपूर पुलिस स्टेशन अंतर्गत आने वाले बौद्धवाडा पुलिस चौकी की जमीन हडपने के लिए बिल्डर लॉबी द्वारा मनपा कर्मचारियों से सांठगांठ कर पुलिस चौकी ध्वस्त करने का प्रकरण घटित हुआ है, यह घटना निजामपूर पुलिस स्टेशन के कुछ ही अंतर पर है । इसके बावजूद स्वयं की संपत्ति तोडे जाने के घटना की जानकारी निजामपूर पुलिस को नहीं है जो आश्चर्यजनक विषय है । परंतु उक्त षड्यंत्र में सहभागी होने वाले दोषियों को पुलिस प्रशासन द्वारा बचाने का प्रयास किया जा रहा है पुलिस की निष्क्रियता यही दर्शा रही है जो एक गंभीर विषय है ।

About Hindustan Headlines

Check Also

दिल्ली : पाकिस्तानी आतंकी गिरफ्तार, एके-47, हैंड ग्रेनेड बरामद, स्पेशल सेल की आतंकी से पूछताछ जारी

दिल्ली : पाकिस्तानी आतंकी गिरफ्तार, एके-47, हैंड ग्रेनेड बरामद, स्पेशल सेल की आतंकी से पूछताछ जारी

रिपोर्ट : सलिल यादव   आईएसआई ने दिल्ली समेत पूरे देश में हमलों के लिए …

लखीमपुर हिंसा केस का मुख्य आरोपी आशीष मिश्रा क्राइम ब्रांच के सामने पेश

लखीमपुर हिंसा केस का मुख्य आरोपी आशीष मिश्रा क्राइम ब्रांच के सामने पेश

रिपोर्ट : सलिल यादव लखीमपुर हिंसा केस के मुख्य आरोपी आशीष मिश्रा जांच एजेंसी के …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *