श्री सॉई पब्लिक स्कूल में पर्यावरण मित्र बनाने का दिलाया गया संकल्प

डीडीयू नगर चन्दौली। विश्व पृथ्वी दिवस के मौके पर सामाजिक संस्था डॉ बी आर अम्बेडकर स्मृति सेवा संस्था द्वारा कैलाशपुरी स्थित श्री साई पब्लिक स्कूल में पर्यावरण मित्र बनाने का संकल्प छात्र-छात्राओं को कराया गया।

सुबह की प्रार्थना सभा के समय पृथ्वी दिवस के इतिहास के बारे में बताते हुए प्रबंध निदेशक/संस्था प्रबंधक डॉ अनिल यादव ने कहा कि वर्ष 1970 में आज के दिन अमेरिका में पृथ्वी दिवस की शुरआत एक आंदोलन की शक्ल में हुआ था। तब भी दुनिया में पर्यावरण पर उपजे संकट और दिनोंदिन गिरते स्तर पर चिंता व्यक्त की गई थी। उन्होंने कहा कि आज विकास की अंधी दौड़ चल रही है जिसमें हम पर्यावरण को सिर्फ नुमाइश मानकर अपने घर के ड्राइंग रूम या लिविंग रूम में गमले में पौधा लगाकर सजाते हैं। कभी घर के परिसर आंगन कच्चे होते थे यानि मिट्टी होती थी। लेकिन उसे आज आकर्षक, रंग-बिरंगे इंटरलॉकिंग पत्थरों से ढककर सुंदर और आधुनिक बनाने के चक्कर में बहुत बड़ा नुकसान पहुंचा रहे हैं। पर्यावरण सजावट की विषय वस्तु नहीं है बल्कि यह पृथ्वी पर जीवन का सबसे प्राथमिक, महत्वपूर्ण आधार और बहुत विस्तृत मुद्दा है।

उन्होंने कहा कि आज जरूरत है कि हम पर्यावरण का मित्र बनकर प्रकृति सहेजें, संवारें। उसका संरक्षण करें ताकि पृथ्वी हमेशा हरी भरी रहे और जीवन बना रहे। आज पृथ्वी पर हिमालय क्षेत्र में मौजूद ग्लेशियर बड़ी तेजी से पिघल रहे हैं। ध्रुवों पर भी हिम पर्वतों का स्खलन विगत कुछ वर्षों में बड़ी तेजी से बड़ा है। भारत में सूखा चेतावनी प्रणाली की रिपोर्ट बताती है कि अभी गर्मी शुरू भी नहीं हुई कि देश का 42 फ़ीसदी हिस्सा सूखे की चपेट में आ गया है। पिछले वर्ष मानसून में 44.2 फीसदी की कमी वर्षा में दर्ज की गई। 1 से 28 मार्च तक के वक्त में होने वाली बारिश में औसत से 36 फीसदी बारिश की कमी पायी गयी।

उन्होंने अंत में सभी छात्र-छात्राओं को संकल्प दिलाया कि वे प्रकृति के संरक्षण के लिए पर्यावरण मित्र बनेंगे और प्रकृति से लेने के एवज में उसे वापस करने तथा संरक्षित करने की ओर कदम उठाएंगे। साथ ही इस गर्मी में छायादार या फलदार वृक्ष का एक पौधा लगाकर उसकी पूरी देखभाल का जिम्मा लेंगे। इस दौरान संस्था के पदाधिकारी सिद्धार्थ कबीर द्वारा पर्यावरण सम्बन्धी कई रिपोर्ट और सूचनाओं को बताया गया। साथ ही छात्र-छात्राओं को पर्यावरण शिक्षा के प्रति जागरूक होने की भी जानकारी दी गयी। इस मौके पर प्रधानाचार्य राजकुमार जायसवाल, सीमा पांडेय, रत्ना सिंह, चंदा यादव, पूनम कुमारी, रीता श्रीवास्तव, शिल्पा खेमानी, पूजा यादव, यासिर जावेद, अजीत कुमार समेत छात्र-छात्राएं मौजूद थे।

About Hindustan Headlines

Check Also

लखीमपुर हिंसा केस का मुख्य आरोपी आशीष मिश्रा क्राइम ब्रांच के सामने पेश

लखीमपुर हिंसा केस का मुख्य आरोपी आशीष मिश्रा क्राइम ब्रांच के सामने पेश

रिपोर्ट : सलिल यादव लखीमपुर हिंसा केस के मुख्य आरोपी आशीष मिश्रा जांच एजेंसी के …

कानपुर : बाहुबली अतीक अहमद की पत्नी शाइस्ता परवीन को AIMIM अध्यक्ष असदुद्दीन ओवैसी देंगे टिकट कानपुर से लड़ेंगी चुनाव

कानपुर : बाहुबली अतीक अहमद की पत्नी शाइस्ता परवीन को AIMIM अध्यक्ष असदुद्दीन ओवैसी देंगे टिकट कानपुर से लड़ेंगी चुनाव

रिपोर्ट : सलिल यादव   पूर्व सांसद अतीक अहमद की पत्नी शाइस्ता परवीन कानपुर से …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *