पुरानी पेंशन बहाली अभियान के तहत एस-4 की चेतना रथ यात्रा का बलिया में हुआ स्वागत

संतोष शर्मा की रिपोर्ट :

बलिया : संयुक्त संघर्ष संचालन समिति उ0प्र0, एस-4 लखनऊ द्वारा पुरानी पेंशन बहाली अभियान के तहत एस-4 का चेतना रथयात्रा देर रात आजमगढ़ से चल कर बलिया जनपद में पहुँची। इनके स्वागत एवं सभा का आयोजन शिक्षक-कर्मचारी-अधिकारी का संयुक्त संगठन ने डॉ0 नरेन्द्र सभागार जिला पंचायत में किया।


सभा को सम्बोधित करते हुए जूनियर हाईस्कूल शिक्षक संघ के प्रदेश अध्यक्ष योगेश त्यागी ने कहा कि पुरानी पेंशन बहाली की इस मशाल हमें जलाये रखना है। राज्य कर्मचारी संयुक्त परिषद उ0प्र0 एवं एस-4 के महासचिव आर0पी0 निगम ने कहा कि पुरानी पेंशन बहाली के मांग के प्रति शिक्षक-कर्मचारियों तथा उनसे जुड़े परिवारों में जनजागरण के उद्देश्य से एस-4 ने 29 अक्टूबर से 14 दिसम्बर तक चेतना यात्रा तीन चरणों में लखनऊ से प्रारम्भ किया गया जो प्रदेश के समस्त जनपद मुख्यालयों का भ्रमण कर रहा है। सरकार से एस-4 की एक ही मांग पुरानी पेंशन बहाल करना।


उ0प्र0 विशिष्ट बी0टी0सी0 के प्रान्ती अध्यक्ष विनय कुमार सिंह ने कहा कि किसी के बहकावे में न आवे। कुछ संघों के प्रतिनिधि सरकार के दलाली में लगे हुए हैं। अप्रैल 2005 से लागू की गयी एन0पी0एस0 की दुर्दशा शब्दों में बयान नहीं किया जा सकता है। एन0पी0एस0 हटाएं ओ0पी0एस0 को लागू करे सरकार। उ0प्र0 मृतक आश्रित शिक्षणेत्तर कर्मचारी संघ के प्रान्तीय महामंत्री विनोद कुमार यादव ने कहा कि एन0पी0एस0 में जो दोष है उसी के कारण शिक्षक-कर्मचारी आर्थिक मानसिक उत्पीड़न झेल रहे हैं। वहीं दूसरी ओर आकस्मिक दैविक दुर्घटनाएं होने पर परिवार का भविष्य सुरक्षित नहीं है।


उ0प्र0 प्राथमिक शिक्षक संघ के प्रदेश अध्यक्ष सुशील कुमार पाण्डेय ने कहा कि माननीय सांसद, विधायक, शिक्षक कर्मचारी अधिकारी जन सेवक के रूप में कार्यकरते हैं फिर दोनों के पेंशन योजना के अन्तर क्यों, सरकार वृ(ा, विकलांग, विधवा, स्वतंत्रता सेनानी आदि पेंशन योजनाएं लागू की है फिर हमारे बुढ़ापे का सहारा पुरानी पेंशन क्यों छिन रही है। सभा को राष्ट्रीय प्राथमिक शिक्षक संघ के संजय मिश्रा, एस-4 जाँनपुर के संयोजक चन्द्र प्रकाश सिंह, लखनऊ एस-4 के संयोजक अरूण कुमार, राज्यकर्मचारी संयुक्त परिषद के अध्यक्ष रामनाथ पासवान, मंत्री नागेन्द्र श्रीवास्तव, राज्यकर्मचारी महासंघ के आनन्द चौधरी, श्री प्रकाश श्रीवास्तव, विष्णु देव सिंह, सिचाई संघ के प्रेम प्रकाश मिश्र, कमलाकर पाण्डेय, चन्द्रदेव मिश्र, शिक्षक संघ के अध्यक्ष अजीत प्रताप यादव, महामंत्री रफीउल्ला, प्रा0शिक्षक संघ भूपेंद्र नारायण सिंह अध्यक्ष, मंत्री गणेश सिंह अटेवा के अध्यक्ष समीर पाण्डेय, महामंत्री लक्ष्मण सिंह, चिकित्सा स्वास्थ्य के पुरूषोत्तम पाण्डेय, नमोनारायण तिवारी, शैलेश कुमार सिंह, विनोद पाण्डेय, परिषद के संरक्षक सालिक प्रसाद सिंह, अमावस यादव, सूरज समदर्शी , सुशील यादव, लाल जी चौरसिया, हेमन्त कुमार राजन, उमाशंकर, अनिल कुमार सिंह, विनय कुमार अमरनाथ यादव, परिषद के संस्थापक अध्यक्ष बी0एन0 उपाध्याय, मुकेश उपाध्याय, चन्द्रशेखर पाण्डेय, टा0पा0 के निखिन्द्र मिश्र, बी0एन0 तिवारी, सुरेन्द्र राम, नन्दलाल, साहब राय, मंगला प्रसाद, हरिमोहन सिंह शाहिद अली आदि ने सम्बोधित किया। अध्यक्ष सुरेश यादव एवं संचालन रामनाथ पासवान ने की।


About Kanhaiya Krishna

Check Also

लखीमपुर हिंसा केस का मुख्य आरोपी आशीष मिश्रा क्राइम ब्रांच के सामने पेश

लखीमपुर हिंसा केस का मुख्य आरोपी आशीष मिश्रा क्राइम ब्रांच के सामने पेश

रिपोर्ट : सलिल यादव लखीमपुर हिंसा केस के मुख्य आरोपी आशीष मिश्रा जांच एजेंसी के …

कानपुर : बाहुबली अतीक अहमद की पत्नी शाइस्ता परवीन को AIMIM अध्यक्ष असदुद्दीन ओवैसी देंगे टिकट कानपुर से लड़ेंगी चुनाव

कानपुर : बाहुबली अतीक अहमद की पत्नी शाइस्ता परवीन को AIMIM अध्यक्ष असदुद्दीन ओवैसी देंगे टिकट कानपुर से लड़ेंगी चुनाव

रिपोर्ट : सलिल यादव   पूर्व सांसद अतीक अहमद की पत्नी शाइस्ता परवीन कानपुर से …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *