जिला निर्वाचन अधिकारी का आदेश – सामान्य निर्वाचन से जुड़े सम्बन्धित अधिकारी अपने-अपने कार्यों को समय से पूर्ण करें

वागीश कुमार की रिपोर्ट :

सुल्तानपुर : जिला निर्वाचन अधिकारी जिलाधिकारी दिव्य प्रकाश गिरि ने कलेक्ट्रेट सभाकक्ष में आज सायंकाल आसन्न लोक सभा सामान्य निर्वाचन-2019 की गयी तैयारियों से सम्बन्धित समीक्षा बैठक की अध्यक्षता करते हुए सभी प्रभारी अधिकारियों/नोडल अधिकारियों को निर्देशित किया कि आयोग के दिशा निर्देशानुसार अपने-अपने कार्यों को संवेदनशील होकर समय से करें, ताकि निर्वाचन के दौरान किसी प्रकार की कठिनाईयों का सामना उन्हें न करना पड़े। इसमें किसी प्रकार की शिथिलता क्षम्य नहीं होगी।

जिला निर्वाचन अधिकारी/जिलाधिकारी ने बैठक में लोक सभा सामान्य निर्वाचन हेतु बनाये गये सभी प्रभारी अधिकारियों/नोडल अधिकारियों की उनके द्वारा अब तक कराये गये निर्वाचन कार्यों की गहन समीक्षा करते हुए निर्देशित किया कि यह सुनिश्चित कर लिया जाय कि मतदेय स्थल पर जाने हेतु रास्ता, फर्नीचर, विद्युत कनेक्शन/ वायरिंग, शौंचालय तथा दिव्यांग मतदाता हेतु रैम्प के साथ ही साथ पेयजल एवं साफ-सफाई की समुचित व्यवस्था सम्बन्धित अधिकारी क्षेत्र में जाकर अवश्य देख लें और जहां कमी पायी जाय, उसे सम्बन्धित अधिकारी से समन्वय स्थापित कर ठीक कराया जाय। उन्होंने अधिकारियों को निर्देशित किया कि आयोग की गाइड लाइन के अनुसार निर्वाचन के कार्यों को ससमय सम्पादित करें, इसमें किसी प्रकार की शिथिलता बर्दाश्त नहीं की जायेगी।

उन्होंने बैठक में उपस्थित उप जिलाधिकारियों को निर्देशित किया कि अपने-अपने क्षेत्रों के मतदान केन्द्रों/मतदान स्थलों का निरीक्षण कर लें। जिलाधिकारी ने निर्वाचन हेतु मतदान कार्मिकों की स्थिति की जानकारी सहायक प्रभारी अधिकारी/जिला विकास अधिकारी से लेते हुए पाया कि 80 हजार कार्मिकों की फीडिंग की जा चुकी है तथा जिला विद्यालय निरीक्षक के कार्यालय से विद्यालयों की सूची अभी तक नहीं प्राप्त हो पायी है, जिसे यथाशीघ्र सहायक प्रभारी अधिकारी को उपलब्ध कराने के निर्देश दिये गये। उन्होंने निर्वाचन प्रकोष्ठ कानून व्यवस्था का पालन, सिक्योरिटी प्लान तथा डिप्लायमेन्ट आफ फोर्स, क्रिटिकल पोलिंग स्टेशन, प्रेक्षक हेतु व्यवस्था, मतपत्र व्यवस्था, निर्वाचन कन्ट्रोल रूम एवं हेल्पलाइन व्यवस्था, एमसीएमसी एवं प्रेस मीडिया सेल व्यवस्था एसएमएस मनीटरिंग एवं नामांकन, मतदान तथा मतगणना आदि से सम्बन्धित समस्त साख्यकीय सूचनाओं का संकलन/प्रेषण व्यवस्था, परिवहन व्यवस्था, ईवीएम एवं वीवी पैट/सामान्य प्रशिक्षण व्यवस्था, वीडियो ग्राफी, लाइव बेब कास्टिंग एवं सीसीटीवी आदि की व्यवस्था, प्रपत्र एवं लेखन/निर्वाचन सामग्री, तकनीकी सूचनाओं के प्रेषण/कम्प्यूटराइजेशन व्यवस्था सहित विभिन्न व्यवस्थाओं की समीक्षा कर आवश्यक दिशा निर्देश सम्बन्धित नोडल/प्रभारी अधिकारियों को दिये।

उप निर्वाचन अधिकारी/अपर जिलाधिकारी (प्रशा0) हर्ष देव पाण्डेय ने बैठक का संचालन करते हुए लोक सभा सामान्य निर्वाचन-2019 के लिए विभिन्न नोडल/प्रभारी अधिकारियों द्वारा की गयी व्यवस्थाओं की जानकारी दी गयी। उन्होंने कहा कि आयोग द्वारा दिये गये दिशा निर्देशों को सभी सम्बन्धित अधिकारी पढ़ लें और निर्वाचन कार्यों को ससमय सम्पादित कराने में अपनी अहम भूमिका निभाऐ ।

इस मौके पर मुख्य विकास अधिकारी/नोडल/प्रभारी अधिकारी (कार्मिक) मधुसूदन हुल्गी, एसडीएम बल्दीराय प्रिया सिंह, एसडीएम जयसिंहपुर राम अवतार, एसडीएम कादीपुर जय करन, डिप्टी कलेक्टर राजेश सिंह, मुख्य चिकित्साधिकारी डॉ0 सीबीएन त्रिपाठी, वरिष्ठ कोषाधिकारी वरूण खरे, जिला अर्थ एवं संख्या अधिकारी पन्नालाल, जिला विकास अधिकारी डॉ0 डीआर विश्वकर्मा, परियोजना निदेशक डीआरडीए एसके द्विवेदी, जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी केके सिंह, जिला पूर्ति अधिकारी संजय प्रसाद सहित अन्य नोडल/प्रभारी अधिकारीगण, समस्त तहसीलदार व सहायक जिला निर्वाचन अधिकारी राजेश कुमार आदि उपस्थित रहे।

About Kanhaiya Krishna

Check Also

लखीमपुर हिंसा केस का मुख्य आरोपी आशीष मिश्रा क्राइम ब्रांच के सामने पेश

लखीमपुर हिंसा केस का मुख्य आरोपी आशीष मिश्रा क्राइम ब्रांच के सामने पेश

रिपोर्ट : सलिल यादव लखीमपुर हिंसा केस के मुख्य आरोपी आशीष मिश्रा जांच एजेंसी के …

कानपुर : बाहुबली अतीक अहमद की पत्नी शाइस्ता परवीन को AIMIM अध्यक्ष असदुद्दीन ओवैसी देंगे टिकट कानपुर से लड़ेंगी चुनाव

कानपुर : बाहुबली अतीक अहमद की पत्नी शाइस्ता परवीन को AIMIM अध्यक्ष असदुद्दीन ओवैसी देंगे टिकट कानपुर से लड़ेंगी चुनाव

रिपोर्ट : सलिल यादव   पूर्व सांसद अतीक अहमद की पत्नी शाइस्ता परवीन कानपुर से …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *