राजौरी गार्डन में एडवर्टाइज़ारो के साथ हाथापाई, लीगल जगह को अतिक्रमण बता कर की पैसों की मांग

नई दिल्ली : दिल्ली के राजौरी गार्डन में कल रात काफी हंगामा हुआ। विज्ञापन एजेंसी और अज्ञात लोगो के बिच लीगल मिडिया पोल को लगाने को लेकर कल रात काफी हंगामा बरपा। बताया जा रहा है की विज्ञापन एजेंसी को इस मार्किट में विज्ञापन करने का लीगल टेंडर मिला है। एमसीडी से मिले विज्ञापन के पोल लगाने के टेंडर मिलने के बाद विज्ञापन एजेंसी ने वहां अपना विज्ञापन पोल लगाने का काम शुरू किया। लेकिन वहां के रहने वाले कुछ लोगो ने इस पर आपत्ति जताई। हालाँकि एमसीडी और दिल्ली पुलिस के अधिकारियो ने वहां का जायज़ा ले कर इस विज्ञापन पोल को लगाने की इज़ाज़त दे दी।

सभी तरह की परमिशन लेने के बाद कल रात को विज्ञापन पोल लगाने का काम शुरू किया तभी सामने के माकन के ऊपरी मंज़िल से एक व्यक्ति चिल्लाने लगा और इस पोल को लगाने के लिए मना करने लगा। वह विज्ञापन एजेंसी के लोगो के साथ अभद्र भाषा में टिप्पणियां करने लगा। एक महिला और एक पुरुष नीचे उतर के आये और काम कर रहे लोगो के साथ हाथा पाई करने लगे। उन्हें गाली देने लगे। इस पुरे वारदात की वीडियो बना ली गई।

विज्ञापन एजेंसी के लोगो ने नाम न बताने की शर्त पर कहा कि उक्त व्यक्ति जो पोल लगाने के लिए मना कर रहा था, उसने इस पोल को लगाने के एवज़ में पैसे की मांग की थी और पैसे न देने पर उसने पोल नहीं लगवाने देने की धमकी दी थी। राजौरी गार्डन मार्किट में कई ऐसे दुकानदार है जो अपनी दूकान के बाहर पटड़ी लगबाने के एवज़ में पैसे लेते है और मार्किट में अतिक्रमण को बढ़ावा देते है। दुकानदारों ने पटरी और सड़को पर कब्ज़ा करवा रखा है। पूरी पटरी अवैध कब्ज़ो कि मार सह रहा है। लोगो के निकलने तक की जगह नहीं है। मार्किट में जाम का ये आलम है की अगर आप गाड़ी लेके मार्किट में जाते है तो आपको घंटो इंतज़ार करना पड़ेगा।

विज्ञापन एजेंसी के लोगों ने बताया कि उन्हें यहाँ अलॉटमेंट मिली है लेकिन अवैध अतिक्रमण के चलते उन्हें काम करने में बहुत परेशानी हो रही है। महीनो पहले मिले अलॉटमेंट लेटर के बाद भी वह अभी तक अपने तय किये पोलो को नहीं लगा पाए है। उन्हें काम करने से रोका जा रहा है और साथ ही पैसे की डिमांड की जा रही है। तय समय पर माल न लगने के कारण उन्हें भरी नुकसान उठाना पड़ रहा है। अब मार्किट के आलम यह हो चुके है की यहाँ लोग लीगल काम करने के लिए भी पैसे की मांग करने लगे है। यह भ्रष्टाचार का दीमक धीरे धीरे देश को खोखला कर रहा है।

उक्त व्यक्ति का नाम अजित बताया जा रहा है और यह व्यक्ति सामने के ही मकान के ऊपरी मंजिल पर रहता है। इस व्यक्ति पर पोल लगवाने के एवज़ में पैसे मांगने का आरोप है। अजित नाम के इस व्यक्ति ने रात को गली के सभी लोगो की भीड़ को इकठ्ठा कर लिया और भीड़ को भड़काने लगा। भीड़ ने विज्ञापनों एजेंसी के लोगो के साथ हाथापाई करनी शुरू की। अजित नाम के व्यक्ति ने मिडिया के लोगो के साथ भी बदतमीज़ी की और उनका कैमरा तोड़ने व् हाथापाई करने की कोशिश की। मार्किट में लोगों को अवैध कब्ज़े से होने वाली कमाई इतनी प्यारी है की वह इसके चलते लीगल काम करने के भी पैसे मांगने लगे हैं।

About Kanhaiya Krishna

Check Also

दिल्ली : पाकिस्तानी आतंकी गिरफ्तार, एके-47, हैंड ग्रेनेड बरामद, स्पेशल सेल की आतंकी से पूछताछ जारी

दिल्ली : पाकिस्तानी आतंकी गिरफ्तार, एके-47, हैंड ग्रेनेड बरामद, स्पेशल सेल की आतंकी से पूछताछ जारी

रिपोर्ट : सलिल यादव   आईएसआई ने दिल्ली समेत पूरे देश में हमलों के लिए …

लखीमपुर हिंसा केस का मुख्य आरोपी आशीष मिश्रा क्राइम ब्रांच के सामने पेश

लखीमपुर हिंसा केस का मुख्य आरोपी आशीष मिश्रा क्राइम ब्रांच के सामने पेश

रिपोर्ट : सलिल यादव लखीमपुर हिंसा केस के मुख्य आरोपी आशीष मिश्रा जांच एजेंसी के …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *