Pro Wrestling League 3, 2018: यूपी ने जीता दूसरा दंगल, मुंबई महारथी को 4-3 से दी मात, देखिये मैच रिपोर्ट

प्रो रेसलिंग लीग 3 के पांचवे दिन का मुकाबला यूपी दंगल और मुंबई महारथी के बीच खेला गया। इस कड़े मुकाबले में यूपी दंगल ने मुंबई महारथी को 4-3 से हरा इस लीग में लगातार दूसरी जीत दर्ज की। तो आइए जानते है दिल्ली के सीरीफोर्ट स्पोर्ट्स कॉम्पलेक्स खेले गए इस मुकाबले का पूरा हाल। मुम्बई की कप्तान साक्षी मालिक ने टॉस जीतकर पुरुषों के 125 किलो की कैटगरी में यूपी के जमालुद्दीन को ब्लॉक किया। वहीं यूपी ने महिलाओ के 76 किलो की कैटगरी को ब्लॉक किया। दिन का पहला मुकाबला पुरुषों के 57 किलो की कैटगरी का था जिसमे बड़ा उलटफेर देखने को मिला। पहले ही बाउट में नितिन राठी ने मुम्बई महारथी के आंद्रे यात्सेंको को 4-3 से हरा यूपी दंगल को पहला अंक दिलाया। अगला बाउट महिलाओ के 50 किलो की कैटगरी का था। इस एकतरफा मुकाबले में यूपी दंगल की कप्तान और स्टार खिलाडी विनेश फोगाट ने मुम्बई की सीमा को 10-0 से चित कर अपनी टीम का स्कोर 2-0 किया। तीसरा बाउट पुरुषों के 92 किलो की कैटगरी का था। जिसमे सत्यव्रत कादियान ने लीग में अपनी पहली जीत दर्ज की। सत्यव्रत ने यूपी दंगल के विक्की को 10-2 से हरा मुम्बई महारथी को पहला अंक दिलाया। इसके बाद महिलाओ के 62 किलो की कैटगरी के मुकाबले में मुम्बई महारथी की कप्तान साक्षी मालिक ने ने यूपी की रेशमा को एकतरफा मुकाबले में 16-0 से पटखनी देकर स्कोर 2-2 अंको से बराबरी पर ला दिया। हालांकि अगले ही बाउट में अब्दुराखमोनोव बेकजोद ने पुरुषों के 74 किलो की कैटगरी में मुम्बई के वीरदेव गुलिया पर 12-0 चित कर यूपी को 3-2 से बढ़त दिलाई। वीर देव पहले ही हाफ में चोटिल हो गए जिसके बाद बेकजोद इस मुकाबले के विजेता बने। अगला बाउट महिलाओ के 57 किलो की कैटगरी था। इस कड़े मुकाबले में यूपी दंगल की वनेसा ने मुम्बई महारथी की पहलवान ओडुनायो को 7-5 से हरा अपनी टीम को जीत दिलाई। दिन का आखिरी और सातवां बाउट पुरुषों के 65 किलो की कैटगरी का था। जिसमे मुंबई के सोसलान रामोनव ने यूपी के बजरंग पूनिया को दो मिनट के अंदर ही 3-0 से चित कर अपनी टीम को एक अंक दिलाया। लेकिन आखिरकार मुम्बई महारथी को 4-3 से हार का सामना करना पड़ा। इस जीत के साथ यूपी दंगल की टीम ने अंक तालिका में पहला स्थान भी हासिल किया। इस सीजन का छठा मुकाबला एनसीआर पंजाब रॉयल्स और वीर मराठास के बीच आज शाम 6 बजे खेला जायेगा।

Tags :
UP Dangal vs Mumbai Maharathi, indian games, popular in india, KAT Media, Khel Sangram, Abdusalam Gadisov, Amit Kumar Dahiya, Elitsa Yankova, Geeta Phogat, Haryana Hammers, Magomed Kurbanaliev,Marwa Amri, Pro Wrestling League, Sandeep Tomar, Sofia Mattsson, SportsTracker, UP Dangal, Wrestling, PWL 3, PWL 2018, Babita kumari Phoghat, Sakshi Malik, Yogeshwar Dutt, Sushil Kumar, Narsingh Yadav, 2018, asli dangal, khel fauladi, Hindustan Headlines

About Kanhaiya Krishna

Check Also

पाकिस्तानी आतंकी बाबर भाई मुठभेड़ में ढेर, 4 साल से था घाटी में एक्टिव

पाकिस्तानी आतंकी बाबर भाई मुठभेड़ में ढेर, 4 साल से था घाटी में एक्टिव

पाकिस्तानी आतंकी बाबर भाई मुठभेड़ में ढेर, 4 साल से था घाटी में एक्टिव जम्मू-कश्मीर …

करतारपुर कॉरिडोर

74 साल बाद करतारपुर कॉरिडोर के जरिए मिले दो भाई, बंटवारे ने किया था अलग

1947 में जब भारत और पाकिस्तान का बंटवारा हुआ तो मोहम्मद सिद्दीक नवजात थे। उनका …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *