प्रेम व भाईचारे के इस त्योहार पर माहौल बिगाड़ने वालों से सख्ती से निपटेगा प्रशासन-जिलाधिकारी

चन्दौली जिलाधिकारी नवनीत सिंह चहल ने जनपदवासियों से अपील करते हुये कहा कि होली के त्योहार को परम्परागत ढंग एवं शान्तिपूर्ण महौल में मनाये, उन्होनें कहा कि आपसी प्रेम व भाईचारे के इस त्योहार में रंग में भंग डालने वालों एवं हुरदंगबाजी व अश्लील हरकत करने वालों पर मजिस्ट्रेट व पुलिस अधिकारियों के पैनी नजर बनी रहेगी। माहौल को बिगाड़ने वालों के विरूद्ध कड़ी से कड़ी कार्यवाही की जायेगी। जिलाधिकारी ने कहा कि पूरे जनपद में शान्ति व्यवस्था व कानून व्यवस्था को कायम रखने के उद्देश्य से पुलिस व प्रशासन के अधिकारियों की ड्यूटी लगायी गयी है। जिलाधिकारी ने अपने पत्र के माध्यम से निदेर्शित किया कि होलिका दहन 20 मार्च व रंगोत्सव  21 मार्च, 2019 को सम्पन्न होगा। होली के त्योहार के नियत तिथि से पूर्व गुलाल एवं रंग के एक दूसरे पर डालकर खुशियाॅ मनाना प्रारम्भ कर दिया जाता है तथा होली के दिन तथा बाद तक विभिन्न स्थानों पर जुलूस आदि नही निकलेगा। त्योहर को देखते हुये जनपद में धारा-144 लागू रहेगी।

श्री चहल ने पुलिस व प्रशासन के अधिकारियों को सम्बोधित करते हुये कहा कि अन्य सम्प्रदायिक विवाद उत्पन्न करने वाले के खिलाफ कठोर कार्यवाही तत्काल की जायेगी। उन्होनें सबेदनशील स्थलों को चिन्हित कर कडी निगरानी रखी जाय। उन्होनें कहा कि किसी राहगीर व दूसरे सम्प्रदाय के लोग पर रंग गुलाल बिना आपसी सहमती के न डाला जाय। जिला मजिस्ट्रेट ने कहा कि समस्त उपजिला मजिस्ट्रेट/नगर मजिस्ट्रेट एवं क्षेत्राधिकारी अपने-अपने क्षेत्र में शान्ति व्यवस्था रखने हेतु अपने स्तर पर तहसीलदार/नायब तहसीलदार आदि तैनाती सुनिश्चित करेंगे तथा सम्बन्धित क्षेत्राधिकारी से समन्वय स्थापित करगें। जहाॅ कही भी कोई विवाद की सम्भावना हो तो वहाॅ पहले ही पहुॅच कर उसका निराकरण करायेगे। जिलाधिकारी ने नगर व ग्रमीण क्षेत्रों में सफाई के लिए जिला पंचायत राज अधिकारी को, पेयजल व्यवस्था के लिए अधिशासी अभियन्ता जल निगम, अधिशासी अभियन्ता विद्युत को निर्बाध विद्युत आपूर्ति व्यवस्था सुनिश्चित करने के निर्देश दिये। कहा कि यदि सम्बन्धित अधिकारी की शिकायत मिली तो स्वंय जिम्मेदार होगे। विभागीय कार्यवाही तय होगी।  जिलाधिकारी ने कहा कि पर्व को सकुशल सम्पन्न कराने की जिम्मेदारी दी गयी है वे अपने दायित्वों को निष्ठा व लगन के साथ निर्वहन करेगें। किसी भी स्तर पर लापरवाही बर्दास्त नही की जायेगी।

बैठक के दौरान पुलिस अधीक्षक सन्तोष कुमार सिंह ने क्षेत्राधिकारियों एवं थाना प्रभारियों को निर्देश दिया कि अपने दायित्व का सही ढंग से निर्वहन कर होली के पर्व को सकुशल एवं शान्तिपूर्ण ढंग से सम्पन्न कराये। बैठक के दौरान अपर जिलाधिकारी बच्चा लाल, अपर पुलिस अधीक्षक, समस्त उपजिलाधिकारी एवं क्षेत्राधिकारी,थाना प्रभारी मौजूद थे।

About Hindustan Headlines

Check Also

लखीमपुर हिंसा केस का मुख्य आरोपी आशीष मिश्रा क्राइम ब्रांच के सामने पेश

लखीमपुर हिंसा केस का मुख्य आरोपी आशीष मिश्रा क्राइम ब्रांच के सामने पेश

रिपोर्ट : सलिल यादव लखीमपुर हिंसा केस के मुख्य आरोपी आशीष मिश्रा जांच एजेंसी के …

कानपुर : बाहुबली अतीक अहमद की पत्नी शाइस्ता परवीन को AIMIM अध्यक्ष असदुद्दीन ओवैसी देंगे टिकट कानपुर से लड़ेंगी चुनाव

कानपुर : बाहुबली अतीक अहमद की पत्नी शाइस्ता परवीन को AIMIM अध्यक्ष असदुद्दीन ओवैसी देंगे टिकट कानपुर से लड़ेंगी चुनाव

रिपोर्ट : सलिल यादव   पूर्व सांसद अतीक अहमद की पत्नी शाइस्ता परवीन कानपुर से …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *