पुलिस ने साढ़े दस किलो गांजे के साथ तीन को दबोचा

अलीनगर चन्दौली पुलिस ने सोमवार को दो स्थानों से तीन लोगों को पकड़ कर उनके पास से साढ़े दस किलो गांजा  बरामद किया है।इस सम्बन्ध में बताया गया कि अधीक्षक सन्तोष कुमार सिंह द्वारा अवैध मादक पदार्थों की बिक्री व परिवहन पर पूर्णतः रोक लगाये जानें व तस्करों की गिरफ्तारी हेतु दिये गये आदेश के क्रम में सोमवार को क्षेत्राधिकारी सदर त्रिपुरारी पाण्डेय के निर्देशन में उ0नि0 राजेन्द्र प्रसाद थाना अलीनगर मय हमराह फोर्स के साथ क्षेत्र भ्रमण व गश्त में थे कि उन्हें  मुखबिर द्वारा सूचना मिली की ताराजीवनपुर में बुढिया माई मन्दिर के पास एक व्यक्ति झोले में गांजा लेकर खड़ा है यदि जल्दी किया जाय तो पकड़ा जा सकता है इस सूचना पर उक्त उ0नि0 मय फोर्स के साथ उस स्थान पर पहुचे तो देखा कि एक व्यक्ति झोले में कुछ लेकर खडा है जिसे एकबारगी घेरकर पकड लिया गया तथा नाम पता पूछते हुए तलाशी ली गई तो उसने अपना नाम भरत जायसवाल बताया तथा उसके पास से झोले में तीन किलो गांजा बरामद हुआ। पूछताछ में अभियुक्त ने बताया कि उसके दो अन्य साथी गांजा लेकर अलीनगर गये है। इस पर पुलिस टीम द्वारा अभियुक्त को लेकर जे0जे0 हास्पिटल मोड के पास अलीनगर पहुँचे तो देखा दो अन्य व्यक्ति झोले में कुछ लेकर खडे है जिन्हे अभियुक्त द्वारा इशारा करके बताया गया। पुलिस टीम द्वारा अन्य दोनों व्यक्तियों को घेरकर पकड लिया गया तथा नाम पता पूछते हुए तलाशी ली गई तो अभियुक्त मनोज खरवार के पास से तीन किलो पांच सौ० ग्राम गाँजा तथा अभियुक्त धन्नी जायसवाल के पास से चार किलो गांजा बरामद हुआ । पकड़े गये लोगों में 1- चकिया थाना क्षेत्र के अमरा 2- मुगलसराय थाना क्षेत्र के कटेसर तथा 3- महावलपुर मुगलसराय का बताया गया है। पुलिस अभियुक्तों के विरुद्ध धारा 8/20 NDPS Act के अन्तर्गत अभियोग पंजीकृत कराकर अग्रिम विधिक  कार्यवाही में जुट गयी है।

इस कार्यवाही में अलीनगर थाने के उ0नि0 राजेश प्रसाद पटेल,हे0का0 समरजीत बहादुर यादव,

हे0का0 मुकेश कुमार शामिल रहे।

About Hindustan Headlines

Check Also

लखीमपुर हिंसा केस का मुख्य आरोपी आशीष मिश्रा क्राइम ब्रांच के सामने पेश

लखीमपुर हिंसा केस का मुख्य आरोपी आशीष मिश्रा क्राइम ब्रांच के सामने पेश

रिपोर्ट : सलिल यादव लखीमपुर हिंसा केस के मुख्य आरोपी आशीष मिश्रा जांच एजेंसी के …

कानपुर : बाहुबली अतीक अहमद की पत्नी शाइस्ता परवीन को AIMIM अध्यक्ष असदुद्दीन ओवैसी देंगे टिकट कानपुर से लड़ेंगी चुनाव

कानपुर : बाहुबली अतीक अहमद की पत्नी शाइस्ता परवीन को AIMIM अध्यक्ष असदुद्दीन ओवैसी देंगे टिकट कानपुर से लड़ेंगी चुनाव

रिपोर्ट : सलिल यादव   पूर्व सांसद अतीक अहमद की पत्नी शाइस्ता परवीन कानपुर से …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *