एसपी के मोबाईल पर थाना उड़ाने की धमकी देने वाला गिरफ्तार

सतेंद्र पाठक की रिपोर्ट :
बेतिया : पश्चिमी चंपारण जिला के चनपटिया थाना को उड़ाने के लिए एस पी के सरकारी मोबाइल पर मैसेज करने वाले अपराधी को गिरफ्तार कर लिया गया है। कांड की पुष्टि करते हुए बेतिया एएसपी मोहम्मद कासिम ने बताया कि 7 जून 2017 को 14 बज के 14 मिनट पर बेतिया एसपी के मोबाइल पर 7277 373303 नंबर से मैसेज आया कि चनपटिया थाना उड़ा दिया जाएगा. डायरेक्टर अशोक यादव, सुनील यादव , उपेंद्र यादव लिखा था।

इस कांड को लेकर गंभीरता से लेते हुए बेतिया सदर एसडीपीओ संजय झा के नेतृत्व में एसआईटी टीम का गठन किया गया। गठित टीम में साठी थानाध्यक्ष , चनपटिया थानाध्यक्ष, रंगदारी सेल से विमलेन्दु कुमार ,विनोद कुमार एवं टेक्निकल सेल से मुन्ना सिपाही के द्वारा जांच शुरु की गई।

जांच करने के क्रम में साठी थाना अंतर्गत गोपालपुर गाँव निवासी पप्पू यादव पिता हजारी यादव को गिरफ्तार किया गया। यह बेतिया एम0 जे0 के0 कॉलेज में साइकोलॉजी बी0 ए0 पार्ट 1 का विद्यार्थी भी है। पूछताछ के क्रम में उसने बताया कि इसके घर से 2 किलोमीटर दूर खेत में मोबाइल रखा था और सिम भी 2 किलोमीटर दूर खेत रखा था। इसी नंबर पर 3 जून 2017 को एवं 7 जून 2017को गौनाहा प्रखंड के वीडियो से 10 लाख रुपए की रंगदारी मांगी गई थी । इसे गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत में जेल भेजा जा रहा है। वही मौके पर एसडीपीओ संजय कुमार झा विनोद कुमार सिंह , चनपटिया व साठी थानाध्यक्ष सहित कई पुलिस अधिकारी उपस्थित रहे।

About Kanhaiya Krishna

Check Also

पाकिस्तानी आतंकी बाबर भाई मुठभेड़ में ढेर, 4 साल से था घाटी में एक्टिव

पाकिस्तानी आतंकी बाबर भाई मुठभेड़ में ढेर, 4 साल से था घाटी में एक्टिव

पाकिस्तानी आतंकी बाबर भाई मुठभेड़ में ढेर, 4 साल से था घाटी में एक्टिव जम्मू-कश्मीर …

करतारपुर कॉरिडोर

74 साल बाद करतारपुर कॉरिडोर के जरिए मिले दो भाई, बंटवारे ने किया था अलग

1947 में जब भारत और पाकिस्तान का बंटवारा हुआ तो मोहम्मद सिद्दीक नवजात थे। उनका …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *