Tiruppur: Prime Minister Narendra Modi addresses a BJP rally in Tiruppur, Tamil Nadu, Sunday, Feb. 10, 2019. (PTI Photo/R Senthil Kumar) (PTI2_10_2019_000131A)

प्रधानमंत्री काशी को देंगे 2200 करोड़ की सौगात, 19 को होने वाले दौरे के लिए पीएमओ ने जारी किया अलर्ट

आशीष गौरव पांडेय की रिपोर्ट :

वाराणसी : प्रवासी भारतीय सम्मेलन के बाद एक महीने के अंदर ही प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का अपने संसदीय क्षेत्र वाराणसी में 19 फरवरी को दूसरा दौरा होगा। इसमें पीएम काशी को कई नई सौगातें देने वाले हैं। इसके मद्देनजर पीएमओ ने अलर्ट जारी किया है। 

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 19 फरवरी को वाराणसी को 2200 करोड़ रुपये की परियोजनाओं की सौगात देंगे। दौरे के मद्देनजर प्रधानमंत्री कार्यालय (पीएमओ) ने प्रशासन को अलर्ट किया है। वहीं परियोजनाओं की अद्यतन रिपोर्ट के साथ ही संत रविदास मंदिर के विस्तारीकरण के लिए वीडीए की कार्ययोजना को भी पीएमओ ने मंगाया है। पीएम मंदिर विस्तारीकरण का शिलान्यास भी कर सकते हैं।

प्रधानमंत्री इस दौरे में बीएचयू स्थित महामना मालवीय कैंसर संस्थान, लहरतारा स्थित कैंसर अस्पताल, दीनदयाल अस्पताल में 100 शैया, ईएसआई अस्पताल और जिला महिला अस्पताल की एमसीएच विंग के  लोकार्पण के साथ ही सिटी कमांड कंट्रोल, मंडुवाडीह रेलवे स्टेशन की सेकेंड एंट्री, बीएचयू में सेंट्रल डिस्कवरी सेंटर, सारनाथ में लाइट एंड साउंड शो की सौगात भी देंगे।

सीर गोवर्धन स्थित संत रविदास मंदिर में लंगर छकने के बाद प्रधानमंत्री कार्यक्रम की शुरुआत करेंगे। दोपहर बाद उनकी जनसभा भी होनी हैै। हालांकि सभास्थल पर निर्णय अभी नहीं हो पाया है। सूत्रों की मानें तो पीएम दिल्ली से देश की पहली सेमी हाईस्पीड ट्रेन वंदे भारत एक्सप्रेस को हरी झंडी दिखाने के बाद 19 फरवरी को अपने संसदीय क्षेत्र में उसका स्वागत करेंगे। 

बीएचयू में निर्माणाधीन कार्यों में आई तेजी

बीएचयू परिसर में बन रहे सुपर स्पेशियलिटी सेंटर, एमसीएच विंग, डिस्कवरी सेंटर, महामना कैंसर संस्थान के निर्माण कार्य में तेजी आ गई है। कुलपति प्रो, राकेश भटनागर ने मंगलवार को रेक्टर प्रो. वीके शुक्ला, चिकित्सा अधीक्षक प्रो. विजय नाथ मिश्रा, चीफ प्रॉक्टर प्रो. रोयाना सिंह, अधीक्षण अभियंता जीके सिंह के साथ निर्माणाधीन कार्यों का दौरा कर काम में तेजी लाने का निर्देश दिया।

430 बेड के सुपर स्पेशियलिटी सेंटर का काम 31 मार्च, 2019 तक पूरा होना है। इसके छह मंजिला भवन में आधा दर्जन विभागों की ओपीडी के साथ ही जांच, ऑपरेशन थिएटर, मरीजों भर्ती करने की सुविधा होगी। कुलपति कार्यालय के पास सेंट्रल डिस्कवरी सेंटर में शोध छात्र-छात्राओं के लिए एक ही छत के नीचे जरूरी उपकरण, शोध से जुड़े अन्य कार्यों का संपादन कराया जाना है।

About Kanhaiya Krishna

Check Also

पाकिस्तानी आतंकी बाबर भाई मुठभेड़ में ढेर, 4 साल से था घाटी में एक्टिव

पाकिस्तानी आतंकी बाबर भाई मुठभेड़ में ढेर, 4 साल से था घाटी में एक्टिव

पाकिस्तानी आतंकी बाबर भाई मुठभेड़ में ढेर, 4 साल से था घाटी में एक्टिव जम्मू-कश्मीर …

करतारपुर कॉरिडोर

74 साल बाद करतारपुर कॉरिडोर के जरिए मिले दो भाई, बंटवारे ने किया था अलग

1947 में जब भारत और पाकिस्तान का बंटवारा हुआ तो मोहम्मद सिद्दीक नवजात थे। उनका …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *