लखनऊ : मोहनलालगंज में पैसे के लेनदेन में चली गोली, मुकदमा दर्ज

राघवेंद्र तिवारी की रिपोर्ट :

लखनऊ : मोहनलालगंज कोतवाली क्षेत्र के बलसिहंखेङा गाँव में रहने वाले प्रापर्टी डीलर को बुद्ववार की सुबह तीन लग्जरी गाङियो पर सवार दो दर्जन असलहो से लैस दबंगो ने पैसे के लेनदेन को लेकर घर में घुसकर बुरी तरह पिटने लगे। बेटे को पीटता देख बचाने दौङे माता-पिता की भी दबंगो ने बुरी तरह पिटाई कर दी। परिजनो के चिखाने -चिल्लाने पर ग्रामीण दौङे दबंग कई राउन्ड हवाई फायरिगं करते हुये प्रापर्टी डीलर को अगवा कर गाङियों में सवार होकर मौके से भाग निकले‌। वही सौ नम्बर कन्ट्रोल रूम पर सूचना के बाद मोहनलालगंज पुलिस ने पीछा किया तो अगवा किये गये युवक को हरकंशगढी गाँव के पास चलती गाङी से फेककर फरार हो गये, जिसके बाद पुलिस ने पीङित को निजी अस्पताल में भर्ती कराया। वही पुलिस को मौके पर दो जिन्दा कारतूस व एक खाली कारतूस का खोख मिला। पुलिस ने पीङित की तहरीर पर दो दबंग भाईयों सहित 12-14अज्ञात के विरूद्व अपहरण, हत्या के प्रयास,लूट,मारपीट सहित आधा दर्जन धाराओ में मुकदमा दर्ज कर गाङियों के नम्बर के आधार पर आरोपियों की तलाश में जुट गयी है।

परवर-पूरब के मजरा बलसिहंखेङा निवासी प्रापर्टी डीलर पवन कुमार यादव ने बताया कि गोमतीनगर के विपुलखन्ड निवासी अनिल सिहं जो ट्रस्टस इन्फ्रा लैण्ड डेवलपर्स प्राइवेट लिमिटेड नाम से जमीनो की खरीद -फरोख्त का काम करते है एक जमीन को खरीदने के लिये पिता सहजराम म से पैसो का लेनदेन हो रखा था। बीते मगंलवार की देर शाम अनिल सिहं ने फोन कर पैसा वापस करने की बात कही ओर ना देने पर परिवार सहित जान से मारने की धमकी दी थी।


पीङित ने बताया कि बुद्ववार‌ की सुबह साढे सात बजे के करीब अनिल सिहं के भाई विपिन सिहं सफेद फार्चूनर यूपी 32जेवी0006 ,काली इन्डीवर यूपी 32 7007 व एक काली स्कार्पियों में अपने 12-14 अज्ञात असलहाधारी साथियो के साथ घर पर आ धमके ओर हमलाकर मुझे बुरी तरह पिटाने लगे बचाने दौङे पिता सहजराम व माँ प्रेमदेवी की पिटाई कर फायर झोककर कर जान से मारने का प्रयास किया‌। वही परिजनो की चीख-पुकार सुनकर ग्रामीण लाठी-डंडे लेकर दौङे तो हमलावर मुझे घसीटते हुये अपनी कार में डालकर कई राउन्ड हवाई फायरिगं करते मौके से भाग लिये।


परिजनो ने सौ नम्बर के कन्ट्रोल रूम पर अपहरण की सूचना दी।जिसके बाद मोहनलालगंज पुलिस ने लखनऊ -रायबरेली हाइवे पर दबंगो की गाङियों का पीछा किया तो दबंग अगवा किये गये प्रापर्टी डीलर पवन को चलती गाङी से हरकंशगढी गाँव के पास हाइवे किनारे फेककर फरार हो गये।जिसके बाद पुलिस ने घायल प्रापर्टी डीलर को निजी अस्पताल में भर्ती कराकर प्राथमिक उपचार कराया।पीङित ने बताया दबंगो ने उसे अगवा करने के बाद कार में बुरी तरह पिटाई कर पर्स व चेन छिनने के साथ असलहा कनपटी में सटाकर जान से मारने की धमकी भी दी‌ थी।वही मौके पर जाँच करने गयी पुलिस को मौके से दो जिंदा कारतूस व एक खाली कारतूस का खोखा मिला है।

मोहनलालगंज इस्पेक्टंर जीडी शुक्ला‌ ने प्रथम दृष्टया जाँच में जमीन की खरीद के लिये दिये गये एडवाँस पैसे के लेनदेन को लेकर हुये विवाद के बाद घटना को अजांम दिये जाने की बात सामने आयी है।पीङित की तहरीर पर अनिल सिहं व उसके भाई विपिन सिहं सहित 12-14अज्ञात के विरूद्व हत्या के प्रयास,अपहरण,लूट,मारपीट सहित आधा दर्जन धाराओ में मुकदमा दर्ज कर गाङियों के नम्बरो के आधार पर आरोपियों की तलाश की जा रही


दोबारा लग्जरी गाङी देखे जाने की सूचना से मचा हङकम्प

घटना के बाद पीङित के भाई ब्लैक कलर की इन्डीवर कार दोबारा घर की तरफ आती देख सहम गया ओर परिवार के साथ घर के अन्दर जाकर खिङकी दरवाजे बन्द कर दबंगो के लग्जरी कार से दोबारा गाँव आने की सूचना पुलिस को दी तो मोहनलालगंज पुलिस के हाथ-पाँव फूल गये ओर इस्पेक्टंर जीडी शुक्ला पुलिस फोर्स के साथ तत्काल गाँव पहुँचे तो पता चला गाङी घर से कुछ दूर गाँव की तरफ जाकर वापस चली गयी जिसके बाद इस्पेक्टंर ने राहत की सास ली ओर मौके पर सुरक्षा की दृष्टि से दो पुलिसकर्मियों को तैनात किया।


About Kanhaiya Krishna

Check Also

दिल्ली : पाकिस्तानी आतंकी गिरफ्तार, एके-47, हैंड ग्रेनेड बरामद, स्पेशल सेल की आतंकी से पूछताछ जारी

दिल्ली : पाकिस्तानी आतंकी गिरफ्तार, एके-47, हैंड ग्रेनेड बरामद, स्पेशल सेल की आतंकी से पूछताछ जारी

रिपोर्ट : सलिल यादव   आईएसआई ने दिल्ली समेत पूरे देश में हमलों के लिए …

लखीमपुर हिंसा केस का मुख्य आरोपी आशीष मिश्रा क्राइम ब्रांच के सामने पेश

लखीमपुर हिंसा केस का मुख्य आरोपी आशीष मिश्रा क्राइम ब्रांच के सामने पेश

रिपोर्ट : सलिल यादव लखीमपुर हिंसा केस के मुख्य आरोपी आशीष मिश्रा जांच एजेंसी के …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *