सुल्तानपुर : मतदेय स्थलों के परिवर्तन के सम्बन्ध में बैठक आयोजित

वागीश कुमार की रिपोर्ट :

सुलतानपुर : अपर जिलाधिकारी (वि0/रा0) अमरनाथ राय की अध्यक्षता में कलेक्ट्रेट सभाकक्ष में मतदेय स्थलों के परिवर्तन के सम्बन्ध में मान्यता प्राप्त राजनैतिक दलों की बैठक में आयोजित की गयी, जिसमें भारत निर्वाचन आयोग के निर्देशानुसार मतदेय स्थलों सम्भाजन के उपरान्त बाढ़ के कारण एवं अन्य अपरिहार्य कारण से क्षतिग्रस्त/जीर्ण-शीर्ण भवनों के सम्बन्ध में संशोधन प्रस्ताव पर चर्चा की गयी।

अपर जिलाधिकारी राय ने बताया कि निर्वाचन रजिस्ट्रीकरण अधिकारी, 187- इसौली एवं 188-सुलतानपुर विधानसभा क्षेत्र द्वारा प्रस्तावित मतदेय स्थल है, जिनमें 187-इसौली विधान सभा क्षेत्र के अन्तर्गत 286-प्रा0स्वा0 केन्द्र दाउदपुर व 287-प्रा0वि0 लगड़ी मजरे दाउदपुर प्रस्तावित मतदेय स्थल है।

वर्तमान मतदेय स्थल 286 व 287-प्रा0वि0 दाउदपुर वर्षा के कारण कमरा क्षतिग्रस्त है। इसी प्रकार 188-सुलतानपुर विधानसभा क्षेत्र के अन्तर्गत 26, 27 व 29-प्रा0वि0 पूरेमधुकरा मझवारा वर्तमान मतदेय स्थल है, जो पूर्वांचल एक्सप्रेसवे योजना में अदिग्रहित होने के कारण 26, 27, 28 व 29-प्रा0वि0 मायंग प्रथम मझवारा प्रस्तावित मतदेय स्थल है।

उन्होंने बताया कि 148,149,150-प्रा0वि0 ढेसरूआ वर्तमान मतदेय स्थल बारिश भवन जर्जर हो जाने के कारण प्रस्तावित मतदेय स्थल 148-प्रा0वि0 ढेसरूआ द्वितीय उ0 भाग, 149-प्रा0वि0 ढेसरूआ द्वितीय द0 भाग तथा 150-पंचायत भवन ढेसरूआ होगा।

उन्होंने बताया कि वर्तमान मतदेय स्थल 268, 269, 270 श्रद्धानन्द जू0हा0 स्कूल आर्यसमाज सुलतानपुर का भवन जर्जर होने के कारण प्रस्तावित मतदेय स्थल 268 , 269 व 270 सलीम हा0 से0 स्कूल खैराबाद है। इसी प्रकार 328, 329 व 330 प्रा0वि0 पयागीपुर विद्यालय एन0एच-56 में आने के कारण क्षतिग्रस्त हो गया है। फलस्वरूप 328, 329 व 330 राजकीय औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान सुलतानपुर प्रस्तावित मतदेय स्थल है।

वर्तमान मतदेय स्थल 343 व 344 प्रा0वि0 लोहरामऊ नगर क्षेत्र में है, ग्राम में प्राथमिक पा0 का निर्माण हो जानें के कारण प्रस्तावित मतदेय स्थल 343 व 344 प्रा0वि0 विद्यालय लोहरामऊ द्वितीय है, के सम्बन्ध में चर्चा कर उपस्थित अधिकारियों व राजनैतिक दलों के पदाधिकारियों को अवगत कराया गया। इसके अतिरिक्त अन्य विभिन्न विन्दुओं पर चर्चा की गयी।

इस बैठक संयुक्त मजिस्ट्रेट/उप जिलाधिकारी सदर प्रणय सिंह, उप जिलाधिकारी बल्दीराय प्रतिपाल सिंह चौहान, लम्भुआ रमेश कुमार शुक्ला, कादीपुर जयकरन, जयसिंहपुर राम अवतार, तहसीलदार सदर पीयूष, सहायक जिला निर्वाचन अधिकारी राजेश कुमार, खण्ड शिक्षा अधिकारी (मुख्यालय) के0के0 सिंह, अरविन्द श्रीवास्तव जिला संयोजक भाजपा, सुरेश कुमार गौतम जिलाध्यक्ष बसपा, दर्शन अम्बेडकर विधासभा अध्यक्ष बसपा, बाबू राम यादव सचिव सी0पी0एम0, हौसिला प्रसाद पी0सी0सी0 सदस्य कांग्रेस, श्याम करन विश्वकर्मा कार्यालय प्रभारी सपा, शारदा प्रसाद पाण्डेय माकपा सहित अन्य सम्बन्धित उपस्थित रहे।

About Kanhaiya Krishna

Check Also

लखीमपुर हिंसा केस का मुख्य आरोपी आशीष मिश्रा क्राइम ब्रांच के सामने पेश

लखीमपुर हिंसा केस का मुख्य आरोपी आशीष मिश्रा क्राइम ब्रांच के सामने पेश

रिपोर्ट : सलिल यादव लखीमपुर हिंसा केस के मुख्य आरोपी आशीष मिश्रा जांच एजेंसी के …

कानपुर : बाहुबली अतीक अहमद की पत्नी शाइस्ता परवीन को AIMIM अध्यक्ष असदुद्दीन ओवैसी देंगे टिकट कानपुर से लड़ेंगी चुनाव

कानपुर : बाहुबली अतीक अहमद की पत्नी शाइस्ता परवीन को AIMIM अध्यक्ष असदुद्दीन ओवैसी देंगे टिकट कानपुर से लड़ेंगी चुनाव

रिपोर्ट : सलिल यादव   पूर्व सांसद अतीक अहमद की पत्नी शाइस्ता परवीन कानपुर से …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *