मैराथॉन 2019-रन फॉर स्वच्छता
मैराथॉन 2019-रन फॉर स्वच्छता

बुलंद आवाज़ वेलफेयर सोसाइटी ने आयोजित की मैराथॉन 2019-रन फॉर स्वच्छता

बुलंद आवाज़ वेलफेयर सोसाइटी ने आयोजित की मैराथॉन 2019-रन फॉर स्वच्छता Marathon 2019-Run for Cleanliness organized by Buland Awaaz Welfare Society

स्पोर्ट्स डेस्क-हिंदुस्तान हेडलाइंस

बुलंद आवाज़ वेलफेयर सोसाइटी ने आयोजित की मैराथॉन 2019-रन फॉर स्वच्छता
बुलंद आवाज़ वेलफेयर सोसाइटी ने आयोजित की मैराथॉन 2019-रन फॉर स्वच्छता

गुरुग्राम – गुरुग्राम के सेक्टर 29 में ओपन एअर थिएटर में मैराथन 2019-रन फॉर स्वच्छता का आयोजन किया गया। इस मैराथॉन में 500 से अधिक धावकों ने दौड़ लगाई।

भारत सरकार के स्वच्छता अभियान को एक कदम और आगे बढ़ाते हुए लोगों को स्वच्छता के प्रति जागरूक करने के लिए रविवार को सेक्टर 29 स्थित ओपन एयर थियेटर में मैराथन 2019 रन फॉर स्वच्छता कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस कार्यक्रम का आयोजन बुलंद आवाज वेलफेयर सोसायटी,प्रकृति कुंज,सेंटर फॉर साइट व् नगर निगम के सहयोग से किया गया।

बुलंद आवाज़ वेलफेयर सोसाइटी ने आयोजित की मैराथॉन 2019-रन फॉर स्वच्छता
बुलंद आवाज़ वेलफेयर सोसाइटी ने आयोजित की मैराथॉन 2019-रन फॉर स्वच्छता

कार्यक्रम में बतौर मुख्य अतिथि रमन मलिक,भारतीय जनता पार्टी के हरियाणा प्रदेश प्रवक्ता रहे। विशिष्ट अतिथि के रूप में महेंद्र यादव ने शिरकत की। प्रधान आरडब्ल्यू सेक्टर 27 सजन यादव, अध्यक्ष सरस्वती मंडल,रेनू गोयल सामाजिक कार्यकर्ता समेत अन्य कई गणमान्य लोगो ने शिरकत की।

रन फॉर स्वच्छता मैराथन में 3,5 ,10 व् 21 किलोमीटर की अलग अलग कैटेगेरी रखी गई। मैराथन में 500 से अधिक धावकों ने दौड़ लगाईं। धावकों के लिए रस्ते में जगह-जगह पानी और अन्य जरुरत की चीज़ो की व्यवस्था की गई थी। इस दौरान भाजपा प्रदेश प्रवक्ता रमन मलिक ने स्वच्छता अभियान के बारे में लोगो को बताया की आज के समय में स्वच्छता कितनी जरुरी है।

बुलंद आवाज़ वेलफेयर सोसाइटी ने आयोजित की मैराथॉन 2019-रन फॉर स्वच्छता
बुलंद आवाज़ वेलफेयर सोसाइटी ने आयोजित की मैराथॉन 2019-रन फॉर स्वच्छता

आगे उन्होंने कहा आम लोग भी सफाई के प्रति जागरूक हो रहे हैं अब लोग अपने आप कूड़ेदान को तलाश कर कूड़ा डालने लगे हैं इसका श्रेय प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी को जाता है वही इस कार्यक्रम के अंत में सभी कैटेगरी में तीनो स्थानों पर आए पुरुष और महिला विजेताओं को पुरस्कृत भी किया गया कार्यक्रम का सफल मंचन व संचालन नगर निगम के स्वच्छता अम्बेस्डर कुलदीप सिंह जी ने किया।

About Kanhaiya Krishna

Check Also

IPL 13: मुंबई इंडियंस ने किंग्स इलेवन पंजाब को 48 रन से हराया, कीरोन पोलार्ड बने “मैन ऑफ द मैच”

आईपीएल सीजन 13 के तेरहवें दिन का मुकाबला किंग्स इलेवन पंजाब और मुंबई इंडियंस के …

IPL 13: शुभ्मन गिल की पारी और शिवम मावी, नागरकोटी के गेंदबाजी के आगे रॉयल्स हुए पस्त, कोलकाता ने राजस्थान को 37 रन से हराया

आईपीएल सीजन 13 के बारहवें दिन कोलकाता नाईटराइडर्स का मुकाबला राजस्थान रॉयल्स से था। जहां …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *