करेंट लगने से युवक की हालत गम्भीर,प्राथमिक उपचार के बाद ट्रामा सेन्टर रेफर

 

 

लापरवाही के चलते हुआ हादसा

 

 

 

सुनील सिंह की रिपोर्ट

सण्डीला/हरदोई। जनपद हरदोई में विद्युत विभाग की लापरवाही आये दिन नजर आ रही है जिनके बारे में कई बार लोगो ने विभगीय अधिकारियों को सूचित किया परन्तु कोई कार्यवाही न होने के विभगीय कर्मचारियों के हौसले बुलंद हैं। ग्राम तिलुइया निवासी प्रमोद यादव पुत्र रामपाल विद्युत विभाग में कार्यरत हैं जो 18 जुलाई को रात लगभग 9:30 बजे गाँव की खराब लाइन को ठीक करने गए थे तभी अचानक विद्युत आपूर्ति चालू होने से उन्हें करन्ट लग गया। जानकारी प्राप्त होते ही पावर हाउस में ड्यूटी पर तैनात अमरीश पुत्र रामपाल ने विद्युत आपूर्ति बंद कर दी। घायल प्रमोद को स्थानीय लोगों ने उपचार के लिए सी0एच0सी0 में भर्ती कराया जहाँ हालत गंभीर होने पर डॉक्टरों ने उन्हें प्राथमिक उपचार के बाद ट्रामा सेंटर लखनऊ के लिए रेफर कर दिया। लोगो के अनुसार लाइन सही करने से पहले शटडाउन के लिए सूचना दी गई थी और ड्यूटी पर तैनात अमरीश शराब के नशे में थे और लाइन ठीक होने की सूचना दिए बिना ही लाइन चालू कर दी जिससे यह घटना हुई। वही अमरीश का कहना है कि उनकी ड्यूटी शाम चार बजे से है लेकिन वह आज सुबह 6 बजे से ड्यूटी पर है और उन्हें शटडाउन के लिए कोई सूचना नही दी गई थी। अमरीश ने नशे में होने से इंकार किया। जबकि पावर हाउस परिसर में बीयर की कैन, डिस्पोजल तथा नमकीन के खाली पैकेट पड़े मिले। अमरीश के साथ ड्यूटी पर तैनात हेल्पर जाकिर घटना की जानकारी मिलते ही पॉवर हाउस से भाग गया। इस पूरी घटना की जानकारी के लिए जब एस0डी0ओ0 हाइडिल को फोन किया गया तो उन्होंने फोन नही उठाया। लोगों के अनुसार विभागीय अधिकारियों को घटना की जानकारी प्राप्त हो गई है। उधर प्रमोद का ट्रामा सेंटर में इलाज चल रहा है जहाँ उसकी हालत गंभीर बताई जाती है।

About Hindustan Headlines

Check Also

लखीमपुर हिंसा केस का मुख्य आरोपी आशीष मिश्रा क्राइम ब्रांच के सामने पेश

लखीमपुर हिंसा केस का मुख्य आरोपी आशीष मिश्रा क्राइम ब्रांच के सामने पेश

रिपोर्ट : सलिल यादव लखीमपुर हिंसा केस के मुख्य आरोपी आशीष मिश्रा जांच एजेंसी के …

कानपुर : बाहुबली अतीक अहमद की पत्नी शाइस्ता परवीन को AIMIM अध्यक्ष असदुद्दीन ओवैसी देंगे टिकट कानपुर से लड़ेंगी चुनाव

कानपुर : बाहुबली अतीक अहमद की पत्नी शाइस्ता परवीन को AIMIM अध्यक्ष असदुद्दीन ओवैसी देंगे टिकट कानपुर से लड़ेंगी चुनाव

रिपोर्ट : सलिल यादव   पूर्व सांसद अतीक अहमद की पत्नी शाइस्ता परवीन कानपुर से …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *