जीवी मोबाइल्स ने पेश किया बजट स्मार्ट फोन रेवुलेशन Tnt 3 जाने कीमत और स्पेसिफिकेशन

संवाददाता-टेक हेडलाइंस,डेस्क-हिंदुस्तान हेडलाइंस

नई दिल्ली, 13 दिसंबर, 2017: जीवी मोबाइल्स ने रिवाॅल्यूशनरी ‘टच एण्ड टाइप’ 4 जी स्मार्टफोन रेवुलेशन Tnt 3 पेश किया है। केवल 3999रु. में
उपलब्ध Tnt 3 स्मार्टफोन की दुनिया बदल देगा। प्रोडक्ट इनोवेटिव और अत्याधुनिक होने के साथ स्टाइलिश है और इसकी कीमत भी बेहद
आकर्षक है। आज भी भारत की 60 प्रतिशत आबादी फीचर फोन इस्तेमाल करती है और यह मान कर स्मार्टफोन नहीं लेती कि इसका उपयोग करना कठिन
है। जीवी ऐसे ग्राहकों को फीचर फोन से स्मार्टफोन में अपग्रेड करना चाहती है ताकि उन्हें दोनों फोन की सुविधाएं मिले।
Tnt 3 डुअल एक्सपोज़र और 22 क्षेत्रीय भाषाओं को सपोर्ट करने वाला अनोखा स्मार्टफोन है जिसमें 10.16 सेमी (4’’) टच स्क्रीन डिस्प्ले और फिंगर प्रिंट सेंसर की सुविधा दी गई है।
इसमें 2300 एमएएच की शक्तिशाली बैट्री है और 1.3 गीगाहर्ट्ज का क्वाड कोर प्राॅसेसर है। एक साथ कई उपयोग के लिए यह स्मार्टफोन एक लाजवाब विकल्प है।

नया स्मार्टफोन पेश करते हुए ब्राण्ड के सोर्सिंग पार्टनर काॅनप्लेक्स इंटरनेशनल लिमिटेड (हांगकांग) के प्रबंध निदेशक सी पी बथेजा ने बताया, ‘‘अच्छी चीज़ की पहचान रखने वाले भारतीय ग्राहकों को नया प्रोडक्ट देना हमारे लिए बेहद खुशी की बात है।Tnt 3 की कम कीमत किसी के जेब पर भारी नहीं
होगी और फोन का सभी बखूबी इस्तेमाल कर पाएंगे। टच स्क्रीन का अनुभव लेने के इच्छुक खास कर बड़े-ंबुजुर्गों के लिए यह अद्भुत स्मार्टफोन एक
शानदार विकल्प होगा। इसमें उन्हें एक साथ फीचर फोन के की-ंपैड का भी आनंद मिलेगा।

नए प्रोडक्ट के बारे में जीवी मोबाइल्स के सीईओ पंकज आनंद बताते हैं, ‘‘जीवी में हमारा ध्यान सबसे कम कीमत पर सबसे आधुनिक तकनीक देने पर है। हमारे इस सपने को हमारी रिसर्च टीम ने अथक प्रयास से सच कर दिया है। देश में पहली बार हम ने यह अनोखा प्रोडक्ट बनाया है और इसे केवल 3999रु. की लुभावनी कीमत पर ग्राहकों को उपलब्ध करा रहे हैं। यह एकमात्र 4 जी स्मार्टफोन है जिसमें टच स्क्रीन और कीपैड दोनों है। ‘‘वर्तमान में देश के चारों क्षेत्रों में मौजूद हमारे चुनिंदा आउटलेट के माध्यम से सीमित संख्या में यह प्रोडक्ट उपलब्ध होगी। फरवरी
2018 के मध्य से यह बड़ी संख्या में उपलब्ध होगी।

About Kanhaiya Krishna

Check Also

खतरे में फेसबुक यूजर्स की प्राइवेसी, 5 करोड़ अकाउंट की सुरक्षा में सेंधमारी

नई दिल्ली : डेटा लीक जैसे विवादों से अपनी विश्वसनीयता खोने वाली दुनिया के इस …

रिलायंस जियो के ग्राहकों की हुई चांदी, कंपनी ने पेश किया ये धमाकेदार प्लान

नई दिल्ली : रिलायंस जियो ने बहुत हीं कम समय कामयाबी की नई उचाईयों को …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *