सिद्धार्थ नगर : अन्तर्राष्ट्रीय बौद्ध केंद्र का उप मुख्यमंत्री डाक्टर दिनेश शर्मा द्वारा किया गया लोकार्पण

उमेश चंद्र मिश्र की रिपोर्ट :

सिद्धार्थ नगर : जनपद सिद्धार्थ नगर के कपिल वस्तु पिपरहवा सिद्धार्थ विश्वविद्यालय में दो दिवसीय बौद्ध की प्रासंगिकता की संगोष्ठी के प्रथम दिन के गोष्ठी के मुख्य अतिथि उत्तर प्रदेश के डिप्टी सीएम उच्च शिक्षा मंत्री डाक्टर दिनेश शर्मा उत्तर प्रदेश सरकार रहे अध्यक्षता डाक्टर अग्ग महा पंडित भदंत ज्ञानेश्वर अध्यक्ष कुशीनगर भिक्षु संघ मुख्य मंदिर कुशीनगर उदय प्रताप सिंह कुल सचिव ,सुशील कुमार त्रिपाठी विशेष सचिव अन्तर्राष्ट्रीय बौद्ध केंद्र ,सुरेंद्र कुमार दुबे कुलपति सिद्धार्थ विश्वविद्यालय, उपस्थित रहे।

सर्वप्रथम उपमुख्यमंत्री डॉ दिनेश शर्मा को गौतम बुद्ध की प्रतिमा देकर स्वागत अभिनंदन किया गया। तत्पश्चात डुमरियागंज सांसद जगदंबिका पाल द्वारा सिद्धार्थ विश्वविद्यालय के भविष्य की योजना को लेकर मुख्यमंत्री दिनेश शर्मा को अवगत कराया गया। समय को देखते हुए मुख्य अतिथि डॉ दिनेश शर्मा द्वारा मंच की ओर अभिवादन करते हुए आग्रह किया गया। मंच संभालते हुए डॉ दिनेश शर्मा द्वारा इस बौद्ध अंतरराष्ट्रीय केंद्र को एक अंतरराष्ट्रीय स्तर पर उठाने के लिए अपनी सहमति जताते हुए बताया कि अब तक जो भी 170 करोड रुपए इस केंद्र को आवंटित किया जा चुका है। हम प्रयास करेंगे कि इस को 200 करोड़ तक अगर जरूरत पड़ी तो पूरा कराने का आश्वासन देते हैं। यहां तक कि कुलपति द्वारा अवगत कराया गया 5 एकड़ जमीन की कमियां जो बताई गई है उसे भी हम पर्यटन विभाग से सामंजस्य बनाते हुए उस जमीन को पूरा करेंगे, जिससे सिद्धार्थ विश्वविद्यालय पूर्ण रूप से अपने गतिविधियों को पूरा कर सके और अंतरराष्ट्रीय बौद्ध केंद्र पूरा हो हमारा पूरा सहयोग है रहेगा। यहां यूनिवर्सिटी में विभिन्न भाषाओं की शिक्षा दी जाएगी और जहां लोग बाहर जाकर बौद्ध की शिक्षा लेते हैं, वह दीक्षा इस अंतरराष्ट्रीय बौद्धिक केंद्र में दी जाने की पूरी कोशिश करेंगे। हमारा प्रयास रहेगा सिद्धार्थ नगर के विश्वविद्यालय को अंतरराष्ट्रीय स्तर पर रखा जाए र यहां जो भी शिक्षा की व्यवस्थाएं होनी चाहिए वह हममुख्यमंत्री उत्तर प्रदेश योगी आदित्यनाथ जी से पूरा कराने का काम करेंगे। इतना ही नहीं अगर जरूरत पड़ी तो जो भी लागत अनुमानित होगा उससे अधिक भी हम बजट बनवाने का काम करेंगे।

वैसे सिद्धार्थनगर में कई इंटर कॉलेजों में डिग्री कॉलेज में जो भी कमियां थी वह चाहे प्रोफेसरों की या सब्जेक्ट की हो उसे हमने पूरा किया है, जो आने वाले 70 साल से नहीं हो पाया। आजादी के बाद से उसे हमारी सरकार ने उस कमियों को दूर किया है। गणित विज्ञान इंग्लिश जैसे जो भी सब्जेक्ट जनपद के कॉलेजों में नहीं हो पा रहे थे उसे हमने पूरा कराया है और दो आईटीआई कॉलेज हमने जनपद सिद्धार्थ ने दिया है इटवा डुमरियागंज में जिसका कार्य जल्दी प्रारंभ होगा और हो रहा है। आने वाले समय में हम प्रयास करेंगे कि सिद्धार्थनगर को और भी डिग्री कॉलेज आईटीआई कॉलेज दे सकूं।

इस कार्यक्रम में उपस्थित जनप्रतिनिधि शोहरत गढ़ विधायक अमर सिंह चौधरी सदर विधायक श्याम धनी राही इटावा विधायक सतीश द्विवेदी उपस्थित रहे वही जनपद सिद्धार्थनगर की जिला अधिकारी कुणाल सिल्कू पुलिस अधीक्षक डॉ धर्मवीर सिंह अपर पुलिस अधीक्षक मुन्नालाल क्षेत्राधिकारी दिलीप कुमार एस आे सदर शमशेर बहादुर सिंह एस आे जोगिया दिनेश चंद चौधरी एस आे उसका बाजार अनिल प्रकाश पांडे एस आे कपिलवस्तु अपने पुलिस बल के साथ भारी मात्रा में मौजूद रहे ए डी एम् सिद्धार्थ नगर उप जिला अधिकारी इटवा त्रिभुवन प्रसाद तहसीलदार सिद्धार्थ नगर तहसीलदार सदर जैसे तमाम अधिकारी कर्मचारी उपस्थित रहे।

इस कार्यक्रम में किसी प्रकार का कोई व्यवधान उत्पन्न ना हो सका और सकुशल कार्यक्रम संपन्न रहा समय में थोड़ी विलंब माननीय उप मुख्यमंत्री दिनेश शर्मा द्वारा विलंब 1 घंटे 15 मिनट रहा जिससे कार्यक्रम में थोड़ा विलंब होना पड़ा ।

About Kanhaiya Krishna

Check Also

पाकिस्तानी आतंकी बाबर भाई मुठभेड़ में ढेर, 4 साल से था घाटी में एक्टिव

पाकिस्तानी आतंकी बाबर भाई मुठभेड़ में ढेर, 4 साल से था घाटी में एक्टिव

पाकिस्तानी आतंकी बाबर भाई मुठभेड़ में ढेर, 4 साल से था घाटी में एक्टिव जम्मू-कश्मीर …

करतारपुर कॉरिडोर

74 साल बाद करतारपुर कॉरिडोर के जरिए मिले दो भाई, बंटवारे ने किया था अलग

1947 में जब भारत और पाकिस्तान का बंटवारा हुआ तो मोहम्मद सिद्दीक नवजात थे। उनका …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *