नालंदा जिले में छोटी सी विवाद को लेकर मारपीट और गोलीबारी की घटना पर उतारू हो जाना एक परंपरा सी बन गयी है ।

बिहार शरीफ नालंदा से मोहम्मद आफताब की रिपोर्ट :   

नालंदा जिले में छोटी सी विवाद को लेकर मारपीट और गोलीबारी की घटना पर उतारू हो जाना एक परंपरा सी बन गयी है । तभी तो आज महज छोटी सी जमीन की खातिर दीपनगर थाना क्षेत्र के मोहल्ला सराय इलाके में दबंगों ने घर पर चढ़ कर जबरन घर को तोड़ना चाहा विरोध करने पर दबंगों ने पिता व पुत्र की जमकर पिटाई कर दी दबंगों ने पुत्री का कान भी काट दिए घटना के संबंध में पीड़ित जख्मी सुनील कुमार सिंह ने बताया कि गांव के ही जुगल यादव और योगी यादव के द्वारा सुनील कुमार सिंह के खरीदी गई मकान पर जबरन कब्जा करना चाह रहा था जिसका विरोध सुनील कुमार सिंह के पिता जंग बहादुर सिंह ने किया तो मिलकर पिता व पुत्र की जमकर पिटाई कर दी इतना ही नहीं दबंगों ने अपनी क्रूरता दिखाते हुए सुनील कुमार सिंह के कान भी काट डाले जख्मी हालत में पिता व पुत्र का इलाज बिहारशरीफ सदर अस्पताल में चल रहा है घटना के पीछे जमीनी विवाद बताया जा रहा है क्योंकि जख्मी सुनील सिंह के पिता ने 1990 ईसवी में मघड़ा सराय के ही रत्नेश कुमार से 50 हजार में खरीदी थी आउट तभी से लेकर आज तक जंगबहादुर सिंह और उनका पूरा परिवार इसी मकान में रहते है लेकिन अचानक गांव के ही योगी यादव और युगल यादव के द्वारा मकान के ऊपर कब्जा करना चाह रहा है जिसका पिता जंगबहादुर सिंहः और पुत्र सुनील कुमार सिंह ने विरोध किया और यह मारपीट की घटना घटी।जख्मी जंगबहादुर सिंह ने बताया कि योगी यादव अभी कुछ दिन पहले ही जेल से सजा काटकर बाहर आया है दोनो के ऊपर की आपराधिक मामले दीपनगर थाना में पूर्व से दर्ज है।फिलहाल पुलिस मामले की तहकीकात कर रही है।

About Kanhaiya Krishna

Check Also

पाकिस्तानी आतंकी बाबर भाई मुठभेड़ में ढेर, 4 साल से था घाटी में एक्टिव

पाकिस्तानी आतंकी बाबर भाई मुठभेड़ में ढेर, 4 साल से था घाटी में एक्टिव

पाकिस्तानी आतंकी बाबर भाई मुठभेड़ में ढेर, 4 साल से था घाटी में एक्टिव जम्मू-कश्मीर …

करतारपुर कॉरिडोर

74 साल बाद करतारपुर कॉरिडोर के जरिए मिले दो भाई, बंटवारे ने किया था अलग

1947 में जब भारत और पाकिस्तान का बंटवारा हुआ तो मोहम्मद सिद्दीक नवजात थे। उनका …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *