मध्यप्रदेश में शान्तिपूर्ण चुनाव कराने के लिए बनी रणनीति

 

बालमुकुन्द रायक्वार की रिपोर्ट

 

 

झाँसी /बुन्देलखण्ड के झांसी के बुविवि के अन्तर्राष्ट्रीय गेस्ट हाउस में एक बैठक का आयोजन किया गया संयुक्त बार्डर मीटिंग में उत्तर प्रदेश व मध्य प्रदेश पुलिस के आला अफसरों ने मध्य प्रदेश में २८ नवम्बर को आयोजित होने वाले विधान सभा चुनाव को किसी भी दशा में बाधित नहीं होने देने एवं , निष्पक्ष व शांति पूर्वक चुनाव सम्पन्न कराने की रणनीति तैयार की गयी। जिसमें दोनों प्रांतों की सीमावर्ती पुलिस से अपने-अपने दायित्वों का कुशलता पूर्वक निर्वहन करने के साथ अफवाहों का तुरन्त खण्डन करने के लिए सोशल मीडिया को एक्टिव करने एवं अभिसूचना तंत्र को मजबूत करने के निर्देश दिए गए।

बार्डर मीटिंग की जानकारी देते हुए उत्तर प्रदेश के पुलिस महानिदेशक ओम प्रकाश सिंह ने पत्रकारों को बताया कि मध्य प्रदेश के सीमावर्ती उत्तर प्रदेश के १२ जनपद हैं। सीमावर्ती इलाकों में चुनाव शान्ति पूर्वक कराने के लिए उत्तर प्रदेश व मध्य प्रदेश पुलिस ने मिल कर सभी प्रकार के आपरेशन तय कर लिए हैं और चाक-चौबन्द व्यवस्था बनाने के लिए सभी सम्बन्धित को प्रत्येक बिन्दुओं पर दिशा-निर्देश दिए गए हैं ताकि किसी भी दशा में चुनाव बाधित नहीं हो सकें। उन्होंने बताया कि दोनों प्रांतों के डीजीपी ने सीमावर्ती क्षेत्रों में अधीनस्थ उ’चाधिकारियों के साथ शांति व निष्पक्षता पूर्वक चुनाव के वातावरण को बनाए जाने हेतु विचार विमर्श किया और सम्बन्धित को आवश्यक दिशा-निर्देश दिए और सम्बन्धित प्रत्येक बिन्दुओं पर विस्तार से गहन चर्चा कर तय रणनीति के अनुसार चाक-चौबन्द व्यवस्था बनाने का संकल्प लिया।

डीजीपी ने बताया कि इस बैठक के पूर्व सीमावर्ती थानों की समन्वय बैठकें अच्छी तरह से की गयीं। इसी का परिणाम है कि नॉन वेलेबल की धरपकड़ जारी है और हिस्ट्रीशीटर व संदिग्धों पर नजर रखी जा रही है। अवैध वाहन व फेक सिम कार्ड पर ध्यान दिया जा रहा है ताकि इनकी गतिविधियां चुनाव पर असर नहीं डालें।

यह अधिकारी रहे उपस्थित

 

बार्डर मीटिंग में पुलिस महानिदेशक उप्र ओम प्रकाश सिंह, पुलिस महानिदेशक मध्य प्रदेश के प्रतिनिधि के रूप में बीके सिंह, अपर पुलिस महानिदेशक कानून व्यवस्था आनंद कुमार , अपर पुलिस महानिदेशक इलाहाबाद जोन इलाहाबाद एसएन साबत, अपर पुलिस महानिदेशक कानपुर जोन कानपुर अविनाश चन्द्र, पुलिस महानिरीक्षक अपराध उप्र लखनऊ एसके भगत, पुलिस महानिरीक्ष रीवा मप्र उमेश जोगा, पुलिस महानिरीक्षक मुख्यालय मध्य प्रदेश मकरन्द, पुलिस महानिरीक्षक ग्वायिलर जोन मध्य प्रदेश अंशुमान यादव, पुलिस महानिरीक्षक चम्बल जोन मध्य प्रदेश संतोष सिंह, पुलिस महानिरीक्षक सागर जोन मध्य प्रदेश संतोष सक्सेना के अलावा लवकुमार पुलिस उप महानिरीक्षक आगरा परिक्षेत्र आगरा, पुलिस महानिरीक्षक मिर्जापुर परिक्षेत्र (प्रतिनिधि एडीजी वाराणसी), मनोहर सिंह वर्मा पुलिस उपमहानिरीक्षक ग्वालियर रेंज मध्य प्रदेश, सुधीर व्ही लॉड पुलिस उपमहानिरीक्षक छतरपुर रेंज मध्य प्रदेश, आबिद खान एआईजी मुख्यालय भोपाल मध्य प्रदेश, वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक इलाहाबाद, सोमन वर्मा पुलिस अधीक्षक अपराध उप्र लखनऊ, किरीट राठौड पुलिस अधीक्षक सोनभद्र, पुलिस अधीक्षक अपराध जनपद आगरा, पुलिस अधीक्षक महोबा, पुलिस अधीक्षक चित्रकूट, पुलिस अधीक्षक इटावा, पुलिस अधीक्षक जालौन, पुलिस अधीक्षक बांदा, विनीत खन्ना पुलिस अधीक्षक छतरपुर मध्य प्रदेश, सत्येन्द्र शुक्ला पुलिस अधीक्षक सागर मध्य प्रदेश, रूडोल्फ अवलारेस पुलिस अधीक्षक भिण्ड मध्य प्रदेश, मयंक अवस्थी पुलिस अधीक्षक दतिया मध्य प्रदेश, कुमार प्रतीक पुलिस अधीक्षक टीकमगढ़ मध्य प्रदेश, राजेश हिंगणकर पुलिस अधीक्षक शिवपुरी मध्य प्रदेश, तिलक सिंह पुलिस अधीक्षक अशोक नगर मध्य प्रदेश आदि उपस्थित रहे।

About Hindustan Headlines

Check Also

लखीमपुर हिंसा केस का मुख्य आरोपी आशीष मिश्रा क्राइम ब्रांच के सामने पेश

लखीमपुर हिंसा केस का मुख्य आरोपी आशीष मिश्रा क्राइम ब्रांच के सामने पेश

रिपोर्ट : सलिल यादव लखीमपुर हिंसा केस के मुख्य आरोपी आशीष मिश्रा जांच एजेंसी के …

कानपुर : बाहुबली अतीक अहमद की पत्नी शाइस्ता परवीन को AIMIM अध्यक्ष असदुद्दीन ओवैसी देंगे टिकट कानपुर से लड़ेंगी चुनाव

कानपुर : बाहुबली अतीक अहमद की पत्नी शाइस्ता परवीन को AIMIM अध्यक्ष असदुद्दीन ओवैसी देंगे टिकट कानपुर से लड़ेंगी चुनाव

रिपोर्ट : सलिल यादव   पूर्व सांसद अतीक अहमद की पत्नी शाइस्ता परवीन कानपुर से …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *