अमेठी : पच्चीस-पच्चीस हजार के दो ईनामी बदमाश सहित 4 चढ़े पुलिस के हत्थे



राम धीरज यादव की रिपोर्ट :

गौरीगंज (अमेठी) : जिला मुख्यालय के समीप दिन दहाड़े को लोदी बाबा के सामने पेट्रोल पम्प के मैनेजर पारस नाथ वर्मा के साथ अपाची बाइक सवार तीन लोगों द्वारा नकद 429600 रु० तथा ठीक अगले दिन ग्राहक सेवा केंद्र बैंक आफ बडौदा बाबू गंज के संचालक वीरेंद्र कुमार सिंह से तीन लोगों द्वारा 78000 रु० नकद लूट के सम्बन्ध में थाना गौरीगंज में अभियोग पंजीकृत किया गया था। घटना अत्यन्त संगीन होने के कारण पुलिस अधीक्षक अमेठी अनुराग आर्य द्वारा घटना के अनावरण व अभियुक्तों की गिरफतारी हेतु कडे निर्देश निर्गत किये गये थे, जिसमें अपर पुलिस अधीक्षक अमेठी बी0सी0 दूबे के पर्यवेक्षण में उ0नि0 भरत उपाध्याय मय हमराही थाना गौरीगंज अमेठी तलाश वांछित अपराधी,चेकिंग संदिग्ध व्यक्ति/वाहन जामो तिराहे पर पहुंचे कि अखिलेश कुमार गुप्ता प्रभारी स्वाट टीम मय उ०नि० विनोद कुमार यादव अपनी टीम के साथ वही पर पहले से मौजूद थे।



मुखबिर से सूचना मिली कि दिनांक 29.10.18 व 01.11.18 को हुई लूट की घटना को करने वाले अपराधी आज फिर लूट की घटना करने के लिए आपके थानाक्षेत्र में आ रहे है, जिनका एक साथी ग्राम लुगरी जाने वाले मोड़ पर अपने साथियों का इंतजार कर रहा है। जल्दी किया जाय तो पकड़ा जा सकता है। इस सूचना पर पुलिस वहां पहुँच गई। कुछ समय बाद एक मोटरसाइकिल से तीन लोग आये और वही खड़े हो गये। चारो को घेर कर आवश्यक बल प्रयोग कर मौके पर ही।



पूछताछ करने पर एक ने अपना नाम विकास गिरी उर्फ़ बाबा पुत्र रामचंद्र, नि०-देवा पश्चिम, थाना सांगीपुर जनपद प्रतापगढ़ बताया जिसकी तलाशी से एक अदद पिस्टल व 05 अदद जिन्दा कारतूस 32 बोर एवं 44280 रु० बरामद हुए, दूसरे ने अपना नाम अभिषेक सिंह उर्फ़ बउवा पुत्र कालीनाथ सिंह,नि०-मनौती मजरा ननौती, थाना उदयपुर जनपद प्रतापगढ़ बताया जिसकी तलाशी से एक अदद तमंचा,04 जिन्दा कारतूस व 01 अदद खोखा कारतूस 315 बोर व 37240 रु० नकद बरामद हुआ, तीसरे ने अपना नाम निशांत सरोज पुत्र रामप्यारे सरोज, नि०-रैकवारन का पुरवा माजरा खरवां थाना गौरीगंज जनपद अमेठी बताया जिसकी तलाशी से 1 अदद तमंचा,03 अदद जिन्दा कारतूस, 01 खोखा कारतूस व 33900 रु० बरामद हुए, चौथे ने अपना नाम सोनू उमर वैश्य पुत्र स्व०घनश्याम उमर वैश्य,निवासी किठावर बाजार पश्चिमगावं थाना अंतू जनपद प्रतापगढ़ बताया जिसकी तलाशी से 34600 रु० बरामद हुए।

कड़ाई से पूछताछ किया गया तो विकास गिरी ने बताया कि हमारे साथी निशांत सरोज पेट्रोल पम्प से हमेशा तेल लेने आया-जाया करता था। तेल लेने के दौरान पैसा ले जाते व ले आते देखा करता था। यह बात निशांत ने हमारे साथी सोनू सिंह उर्फ़ शिव सहाय सिंह को बताया। उक्त बात को लेकर अभिषेक सिंह उर्फ़ बउवा व सोनू सिंह व विकास गिरी उर्फ़ बाबा द्वारा लूट की योजना बनाकर दिनांक 29.10.18 को लूट की घटना की गई। तथा यह भी बताया कि 01.11.18 को मै व सोनू सिंह उर्फ़ शिवसहाय सिंह, बाली उर्फ़ बलिकरन सरोज ने मिलकर बाबूगंज में ग्राहक सेवा केंद्र से 78000 रु० की लूट किये थे।



विकास गिरि उर्फ बाबा व अभिषेक सिंह उर्फ बउआ के ऊपर प्रतापगढ़ में कई संगीन अपराध दर्ज है, जिसके चलते प्रतापगढ़ पुलिस ने इन दोनों पर पच्चीस पच्चीस हजार रुपये का इनाम घोषित किया था। पुलिस के द्वारा इन सबके पास से दो मोटरसाईकिल,एक अदद बैग, एक अदद जिल्द कैश मेमो,एक अदद जमा पर्ची,एक अदद आधार कार्ड,एक अदद अवैध पिस्टल,पांच अदद जिन्दा कारतूस 32 बोर व दो अदद तमंचा,सात जिन्दा कारतूस व दो अदद खोखा कारतूस 315 बोर व लूट के 150020 रु० नकद बरामद किया। पुलिस अधीक्षक द्वारा सराहनीय कार्य करने वाली टीम को उत्साहवर्धर्न हेतु दस हजार रुपये नकद पुरस्कार की घोषणा की गयी ।


About Kanhaiya Krishna

Check Also

दिल्ली : पाकिस्तानी आतंकी गिरफ्तार, एके-47, हैंड ग्रेनेड बरामद, स्पेशल सेल की आतंकी से पूछताछ जारी

दिल्ली : पाकिस्तानी आतंकी गिरफ्तार, एके-47, हैंड ग्रेनेड बरामद, स्पेशल सेल की आतंकी से पूछताछ जारी

रिपोर्ट : सलिल यादव   आईएसआई ने दिल्ली समेत पूरे देश में हमलों के लिए …

लखीमपुर हिंसा केस का मुख्य आरोपी आशीष मिश्रा क्राइम ब्रांच के सामने पेश

लखीमपुर हिंसा केस का मुख्य आरोपी आशीष मिश्रा क्राइम ब्रांच के सामने पेश

रिपोर्ट : सलिल यादव लखीमपुर हिंसा केस के मुख्य आरोपी आशीष मिश्रा जांच एजेंसी के …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *