बुजुर्ग ससुर को बहू ने रस्सियों से बांधा, सोशल मीडिया पर तस्वीर वायरल, पुलिस ने कही ये बात

रामकृष्ण पाण्डेय की रिपोर्ट :

भदोही : उत्तर प्रदेश के भदोही ज़िले में दो दिन से सोशल मीडिया पर एक तस्वीर वायरल हो रही है, जिसमें एक तकरीबन 80 साल के बुजुर्ग का हाथ-पैर छत से बांध दिया गया है। तस्वीर बेहद भयावह और पीड़ादायी है और सवाल भी उठाती है कि हमारी बुजुर्गों के प्रति संवेदना कितनी निर्मम हो गई है कि हम उनका इलाज कराने के बजाय उनके हाल पर छोड़ दे रहे हैं। यह मानवीयता को शर्मशार करने वाली है। वायरल पोस्ट की अलग- अलग तस्वीर में एक महिला, किशोर और उसका छोटा बच्चा दिख रहा है। पोस्ट में लिखा गया है कि एक बहू बुजुर्ग को प्रताड़ित कर रही है। पड़ताल में वायरल तस्वीर सच निकली है , लेकिन बहू की प्रताड़ना की बाद गलत साबित हुईं है। वह बुजुर्ग विक्षिप्त है जिससे आजिज आकर बहू ने बांध रखा था। पोस्ट को पुलिस अधीक्षक भदोही सचिंद्र पटेल को भी टैग किया गया है।



भदोही ज़िले की औराई पुलिस के अनुसार यह मामला उगापुर से सटे दुनियापुर गाँव का है। साजिश के तहत एक पड़ोसी महिला ने इस तस्वीर को वायरल किया है। पुलिस स्टेशन इंचार्ज सुनील दत्त दूबे ने दावा किया है की सोशल मीडिया में तस्वीर वायरल होने के बाद पुलिस ने मौके पर पहुँच जाँच की है। दुनियापुर निवासी मगन तिवारी (80), जिनकी काफी दिनों से मानसिक हालत खराब है। इतनी खराब है की वह हिंसक गतिविधि पर उतर आते हैं। घर में तोड़फोड़ और पत्थरबाजी करते हैं। घर में तिवारी की बहू नीतू अपने बच्चों के साथ रहती है। बाकि परिवार के लोग और बेटे बाहर रहते हैं। ससुर की विक्षिप्तता और तोड़फोड़ से बहू नीतू ऊब चुकी है।



पुलिस के अनुसार जैसा की बहू नीतू ने दावा किया है कि उसी वजह से उसने आजिज आकर अस्सी साल के बुजुर्ग ससुर को रस्सियों से बांध रखा था। बहू नीतू ने बाँधने की बात ख़ुद कबूली है, लेकिन वायरल तस्वीर में लाठी भी दिख रही है। लेकिन बहू ने मारने की बात से इनकार किया है। पुलिस का दावा है कि तस्वीर पड़ोस की एक महिला ने वायरल किया है, जिसकी आपस में रंजिश है। जबकि पड़ोसी महिला ने पुलिस के आरोप को गलत बताया है। उसका आरोप है की तस्वीर के वायरल के पीछे मेरी मंशा चचेरे ससुर मगन तिवारी के इलाज की है।



पुलिस का दावा है कि पड़ोसियों की नज़र बुजुर्ग की ज़मीन पर है। वह बुजुर्ग की मानसिक विकलांगता का फायदा उठा, अंगूठा लगा उसकी ज़मीन हड़पना चाहते हैं। लेकिन सवाल उठता है कि जब महिला की पड़ोसी से नही पटती है तो तस्वीर कैसे खींची गई और वायरल कैसे हुईं, ज़बकि पड़ोसी महिला ने इसे गलत बताया है। लेकिन एक बात सच है की सोशल मीडिया पर वायरल पोस्ट में बहू नीतू पर जो प्रताड़ना के आरोप लगाए गए हैं वह पुलिस जाँच में बेबुनियाद साबित हुए हैं। क्योंकि बहू नीतू ने ख़ुद ससुर मगन तिवारी को बाँधने की बात कबूली है, लेकिन उसके पीछे उसकी प्रताड़ना नहीँ मजबूरी है। बुजुर्ग की बेटी भी घर आ गई है। दोनों बेटे भी घर आ रहे हैं। हालांकि बुजुर्ग को इलाज की ज़रूरत है। हम मानवीय संवेदना को गिरवी नहीँ रख सकते, लेकिन समाज कितना बदल चुका है। यह घटना ख़ुदबखुद बया करती है।


About Kanhaiya Krishna

Check Also

पाकिस्तानी आतंकी बाबर भाई मुठभेड़ में ढेर, 4 साल से था घाटी में एक्टिव

पाकिस्तानी आतंकी बाबर भाई मुठभेड़ में ढेर, 4 साल से था घाटी में एक्टिव

पाकिस्तानी आतंकी बाबर भाई मुठभेड़ में ढेर, 4 साल से था घाटी में एक्टिव जम्मू-कश्मीर …

करतारपुर कॉरिडोर

74 साल बाद करतारपुर कॉरिडोर के जरिए मिले दो भाई, बंटवारे ने किया था अलग

1947 में जब भारत और पाकिस्तान का बंटवारा हुआ तो मोहम्मद सिद्दीक नवजात थे। उनका …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *