वाराणसी हादसे में उत्कृष्ट राहत व बचाव कार्य के लिए एन.डी.आर.एफ को किया गया सम्मानित

वाराणसी : वाराणसी में फ्लाई ओवर गिरने से भीषण हादसे में एन.डी.आर.एफ के रेस्कुएर्स ने जिस जज्बे और बहादुरी के साथ खोज, राहत व बचाव कार्य किये उसके लिए बनारस के जनसाधारण व गणमान्य लोगों ने बल के सभी रेस्कुएर्स को सम्मानित किया। बनारस के लोगों ने एन.डी.आर.एफ के कार्य को साक्षात् देखा और उन हालातों को समझा कि किस प्रकार की मानवीय संवेदना और परिस्थितियों में एन.डी.आर.एफ के रेस्कुएर्स मानव जीवन को बचने का काम करते हैं।


एन.डी.आर.एफ के रेस्कुएर्स की हौसला अफजाई के लिए इन लोगों ने वाहिनी मुख्यालय में आकर बल के सभी रेस्कुएर्स को फूलमाला और पुष्प देकर सम्मानित किया। हादसे के बाद लोगों ने समझा कि ये वो लोग हैं जो आपदा में काम तो करते ही हैं, साथ ही अपनी जान को जोखिम में डालकर पीड़ितों के जीवन की रक्षा करते हैं।


एन.डी.आर.एफ. के लोगों ने इस हादसे में अपने लोगों को तो खोया लेकिन उसका असर राहत व बचाव कार्य पर नहीं पड़ने दिया और अंतिम पीड़ित को निकलने तक बिना थके राहत, खोज व बचाव कार्य करते रहे। इस अवसर पर वाराणसी के विभिन्न स्वयं सेवी संसथान जैसे रत्ना देवी समाज सेवी संस्थान, लक्ष्मीबाई संसथान, ब्राह्मण समाज के अध्यक्ष और सेंट्रल बार एसोसिएशन के सदस्यों के लगभग 30 गणमान्य लोग उपस्थित थे।


About Kanhaiya Krishna

Check Also

पाकिस्तानी आतंकी बाबर भाई मुठभेड़ में ढेर, 4 साल से था घाटी में एक्टिव

पाकिस्तानी आतंकी बाबर भाई मुठभेड़ में ढेर, 4 साल से था घाटी में एक्टिव

पाकिस्तानी आतंकी बाबर भाई मुठभेड़ में ढेर, 4 साल से था घाटी में एक्टिव जम्मू-कश्मीर …

करतारपुर कॉरिडोर

74 साल बाद करतारपुर कॉरिडोर के जरिए मिले दो भाई, बंटवारे ने किया था अलग

1947 में जब भारत और पाकिस्तान का बंटवारा हुआ तो मोहम्मद सिद्दीक नवजात थे। उनका …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *