ग्राम स्वराज योजना के अंतर्गत गांव स्वदेशपुर का निरीक्षण करने पहुँचे नोडल अधिकारी, डीएम व एसएसपी

रिंकू भारद्वाज की रिपोर्ट :

बदायूं : स्वराज योजनाओं का लाभ पहुंचाने के लिए नोडल अधिकारी और DM और SSP पूरी मेहनत से लगे हुए हैं और हर गांव में जाकर योजनाओं के लाभ के बारे में जनता से जानकारी ली जा रही है कि योजनाओं का लाभ जनता तक पहुंच रहा है या नहीं ? सरकार की तरफ से 16 योजनाओं को लागू किया गया है, जिसमें प्रत्येक गांव में जा-जा कर हर योजना के बारे में जनता को जानकारी दी जा रही है और जनता से रूबरू पूछा जा रहा है कि किसी योजना से आप लोग वंचित तो नहीं हो ? और हर योजना का लाभ आप तक पहुंच रहा है या नहीं ?


उघैती बदायूं उघैती थाना क्षेत्र ग्राम स्वदेशपुर में कई दिनों से साफ-सफाई का और हेड पंप सही कराने, बिजली मीटर सही कराने का काम जोरों पर चल रहा था, क्योंकि इस गांव का निरीक्षण करने के लिए DM, SSP, नोडल अधिकारी और हर विभाग के अधिकारी निरीक्षण करने के लिए दिन मंगलवार 12:00 बजे आने वाले थे। नोडल अधिकारी धीरज साहू, DM दिनेश कुमार, SSP अशोक कुमार, एडीएम, एसडीएम बिल्सी लालबहादुर, तहसीलदार अवनीश कुमार, सीओ बिल्सी नासिर इरफ़ान खान, पूर्ति अधिकारी प्रदीप यादव, मुख्य चिकित्साधिकारी, बीएसए, एक्शियन विद्युत, जिला बाल विकास परियोजना अधिकारी, इस दौरान मौजूद रहे।


जनता और अधिकारी आमने सामने बैठे, जिसमें जनता को बुलाकर जनता सरकार द्वारा चलायी जा रही योजनाओं के बारे में जानकारी दी गई और जनता से पूछा गया कि इन इन योजनाओं का लाभ किस-किस को हो रहा है और किस-किस को नहीं हो रहा है ? एक एक कर कर जनता से जानकारी ली गयी, जिसमें जनता को बोलने के लिए खुली छूट दी गई। उसके बाद DM ने योजना गिनाई जैसे गांव में कुआ हेडपंप विधवा पेंशन प्रधानमंत्री आवास योजना और मुख्यमंत्री आवास योजना विधायक निधि से सड़क और अन्य तरह की योजनाओं के बारे में बताया गया और बिजली विभाग की तरफ से निशुल्क 30 कनेक्शन गांव में दिए गए।


उन्होने कहा कि अन्य पात्र लोग जिनका नाम छूट गया है वे लोकवाणी केंद्रों पर जाकर अपना आवेदन कर दें। प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत चयनित आवास पूरे हो चुके है। गांव में स्वच्छ शौचालयों का निर्माण 65 में से 69 का निर्माण हो चुका है।वाकी कुछ शेष रह गए है उनको भी जल्द से जल्द निर्माण कराया जा रहा है। स्वच्छ पेयजल के लिए कुल 28 हैंडपंप हैं। विधवा,वृद्धावस्था और दिव्यांग पेंशनरों की संख्या 30 बताई गई।

उसके बाद सभी अधिकारी लोग योजनाओं के बारे में बता कर चले गए कई घरों का निरीक्षण भी किया जिसमें घर पर शौचालय लाइट देखकर नोडल अधिकारी और DM ने खुशी जताई और उसके बाद सब अधिकारी चले गए मौजूदगी में उघैती थाना स्टाफ और स्वदेशपुर की जनता मौजूद रही।


About Kanhaiya Krishna

Check Also

लखीमपुर हिंसा केस का मुख्य आरोपी आशीष मिश्रा क्राइम ब्रांच के सामने पेश

लखीमपुर हिंसा केस का मुख्य आरोपी आशीष मिश्रा क्राइम ब्रांच के सामने पेश

रिपोर्ट : सलिल यादव लखीमपुर हिंसा केस के मुख्य आरोपी आशीष मिश्रा जांच एजेंसी के …

कानपुर : बाहुबली अतीक अहमद की पत्नी शाइस्ता परवीन को AIMIM अध्यक्ष असदुद्दीन ओवैसी देंगे टिकट कानपुर से लड़ेंगी चुनाव

कानपुर : बाहुबली अतीक अहमद की पत्नी शाइस्ता परवीन को AIMIM अध्यक्ष असदुद्दीन ओवैसी देंगे टिकट कानपुर से लड़ेंगी चुनाव

रिपोर्ट : सलिल यादव   पूर्व सांसद अतीक अहमद की पत्नी शाइस्ता परवीन कानपुर से …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *