चिटफंड कंपनियों द्वारा नाम परिवर्तन कर गरीब-असहायों से जमकर हो रही है लूट

राकेश द्विवेदी की रिपोर्ट :

बस्ती : कोई भी ग्राहक अपना जमा किया हुआ रुपये न ले पाए, इसके लिए नाम बदल बदल कर एक ही प्राइवेट बैंक गरीब जनता की गाढ़ी कमाई को अपने पास जमा करा कर उसके बदले जनता को उसका पूरा हुआ मैच्योरिटी का ब्याज तो छोड़िए मूलधन को भी ठेंगा दिखा देतीं हैं। इसी प्रकार एक बैक हैं जो धड़ल्ले से गरीब जनता के पैसों को नाम बदल-बदल कर चूस रही हैं।



युनाइटेड इडिया ग्रुप ऑफ कमपनी, जिसका हेड ओफ़िस लखनऊ में है। इस कंपनी का पहला नाम हम प्राइवेट लिमटेड कंपनी, दूसरा नाम बदल कर मेगा प्रोजेक्ट प्राइवेट लिमिटेड कंपनी, तीसरा नाम बदल कर युनाइटेड इडिया एग्रो सोसाइटी लि., चौथा नाम बदल कर फिर हो गया युनाइटेड इडिया ट्रिनिटी मलटीसटेट कोवापरेटिव लि.,पांचवा नाम बदल कर अब हो गया युनाइटेड इडिया सरल सेवा संसथान आर वी एल अब बताइये। जनता या काम करने वाले एजेंट कैसे इन लोगो पर या इनकी कंपनी पर विश्वास करे और किससे अपना पैसा मागे।



जब भी लोग जाते हैं बैंको पर अपना पैसा मांगने तो बैंक के सारे कर्मचारी वहां से गायब रहते है। आज बहुत ही बुरी दसा है इस बैंक के हर ब्रांच की खलीलाबाद,मेहदावल,धनघटा, मुडेरवा, बस्ती, महदेवा, बनकटी, कप्तानगंज, नाथनगर, मुखलिशपुर,यानी कि हर जगह की जनता व एजेंट इस बैंक से बहुत ही परेसान हैं। डेली डेली बैक पर जाते है। वहाँ के कर्मचारी डॉट कर भागा देते है या नही मिलते है।


About Kanhaiya Krishna

Check Also

दिल्ली : पाकिस्तानी आतंकी गिरफ्तार, एके-47, हैंड ग्रेनेड बरामद, स्पेशल सेल की आतंकी से पूछताछ जारी

दिल्ली : पाकिस्तानी आतंकी गिरफ्तार, एके-47, हैंड ग्रेनेड बरामद, स्पेशल सेल की आतंकी से पूछताछ जारी

रिपोर्ट : सलिल यादव   आईएसआई ने दिल्ली समेत पूरे देश में हमलों के लिए …

लखीमपुर हिंसा केस का मुख्य आरोपी आशीष मिश्रा क्राइम ब्रांच के सामने पेश

लखीमपुर हिंसा केस का मुख्य आरोपी आशीष मिश्रा क्राइम ब्रांच के सामने पेश

रिपोर्ट : सलिल यादव लखीमपुर हिंसा केस के मुख्य आरोपी आशीष मिश्रा जांच एजेंसी के …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *