अमेठी : जाली नोट बनाने वाला गिरफ्तार, हज़ारों के नकली नोट बरामद

राम धीरज यादव की रिपोर्ट :

गौरीगंज (अमेठी) : पुलिस अधीक्षक अमेठी अनुराग आर्य के निर्देशन एंव पियूष कान्त राय के कुशल नेतृत्व में चलाये जा रहे अभियान, गिरफ्तारी व तलाश वांछित अपराधियो के अन्तर्गत 07/11/18 को प्रभारी निरीक्षक श्यामसुन्दर मय हमराह देखभाल क्षेत्र व चेकिंग संदिग्ध वाहन/ व्यक्ति व तलाश वाछिंत क्षेत्र में मौजूद थे। मुखबिर खास से पता चला कि ग्राम भदांव में कोई व्यक्ति नकली नोटो की छपाई करता है।



मुखबिर की सूचना पर प्रभारी निरीक्षक मय हमराहियान आज दिनांक 07/11/18 को 05:00 बजे प्रातः विजय बहादुर वर्मा पुत्र राम सुमेर वर्मा, नि० भदांव,थाना पीपरपुर जिला अमेठी को रंगे हाथ उसके घर से नकली नोटो एवं प्रिन्टर एवं कैची इत्यादि के साथ गिरफ्तार किया गया।

गिरफ्तार व्यक्ति के पास से पूर्ण निर्मित 100 रुपये के 27 नोट ,500 रुपये के 15 नोट, अर्द्धनिर्मित 100 रुपये के 40 नोट,500 रुपये के 7 नोट,2000 रुपये के 40 नोट,EPSON L380 स्कैनर प्रिंटर,कैची व कटे नोटो की कतरन बरामद हुई।जिसको प्रभारी निरीक्षक श्याम सुंदर के द्वारा मु0अ0सं0 429/18 धारा 489A/489B/489C/489D/489E में पंजीकृत कर न्यायालय रिमांड हेतु भेजा गया।



गिरफ्तार करने वाली टीम में थाना प्रभारी निरीक्षक श्याम सुन्दर, उपनिरीक्षक हरदेव बहादुर सिंह, उपनिरीक्षक विजय कुमार सिंह कांस्टेबल अनिल सिंह,सुरेश कुमार,नीरज यादव,विनेश कुमार पाल थाना पीपरपुर जनपद अमेठी रहे।


About Kanhaiya Krishna

Check Also

दिल्ली : पाकिस्तानी आतंकी गिरफ्तार, एके-47, हैंड ग्रेनेड बरामद, स्पेशल सेल की आतंकी से पूछताछ जारी

दिल्ली : पाकिस्तानी आतंकी गिरफ्तार, एके-47, हैंड ग्रेनेड बरामद, स्पेशल सेल की आतंकी से पूछताछ जारी

रिपोर्ट : सलिल यादव   आईएसआई ने दिल्ली समेत पूरे देश में हमलों के लिए …

लखीमपुर हिंसा केस का मुख्य आरोपी आशीष मिश्रा क्राइम ब्रांच के सामने पेश

लखीमपुर हिंसा केस का मुख्य आरोपी आशीष मिश्रा क्राइम ब्रांच के सामने पेश

रिपोर्ट : सलिल यादव लखीमपुर हिंसा केस के मुख्य आरोपी आशीष मिश्रा जांच एजेंसी के …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *