एटा : पुलिस को मिली एक और सफलता, मुठभेड़ के बाद दो शातिर लुटेरे गिरफ्तार

अनेश कुमार की रिपोर्ट :

एटा : यूपी के जनपद एटा में पुलिस को एक बड़ी कामयाबी मिली है। पुलिस के द्वारा बदमाशों के खिलाफ चलाये जा रहे अभियान के तहत पुलिस और बदमाशों के बीच मुठभेड़ हो गयी, जिसके बाद पुलिस ने दो शातिर बदमाशों को ध र दबोचा है।



दरअसल दिनांक 24.10.2018 को वादी ईश्वर दयाल पुत्र कृपाल सिंह यादव निवासी ग्राम भीकनपुर थाना एका जिला फिरोजाबाद द्वारा थाना कोतवाली नगर पर इस आशय की सूचना दी गयी कि दिनांक 24.10.2018 को ही वह अपने पुत्र के साथ स्टेट बैंक सिटी ब्रांच, ठण्डी सड़क एटा से 4 लाख रुपये निकाल कर घर जा रहे थे, शिकोहाबाद रोड नई चुंगी के पास पहुॅचते ही एक मोटर साइकिल सवार दो लड़के उनके हाथ से रुपयों का थैला छीनकर भाग गये। इस सूचना पर थाना कोतवाली नगर एटा पर अभियोग पंजीकृत किया गया।



दिनांक 14.11.2018 को थाना जैथरा पुलिस तथा जनपदीय स्वाॅट टीम द्वारा संयुक्त रुप से मुखबिर की सूचना पर वरना तिराहे से पुलिस मुठभेड़ के बाद दो शातिर लुटेरों को समय करीब प्रातः 03.25 बजे गिरफ्तार किया गया है। पूछताछ में अभियुक्तों द्वारा अपने अन्य साथियों गैंग के सरगना भीष्मपाल तथा अवनीश के साथ मिलकर थाना कोतवाली नगर क्षेत्र के शिकोहाबाद रोड से एक व्यक्ति से 4 लाख रुपये छीनने की घटना का इकबाल किया गया। अभियुक्तों के विरुद्ध थाना जैथरा पर अभियोग पंजीकृत कर थानास्तर से आवश्यक वैधानिक कार्यवाही की जा रही है।

गिरफ्तार अभियुक्तों का नाम पताः-

1. विक्रम सिंह पुत्र अनुपम सिंह निवासी महमन्ता थाना जैथरा, एटा।
2. राजू पुत्र हरीशंकर निवासी महमन्ता थाना जैथरा, एटा।

प्रकाश में आये अभियुक्तों का नामपताः-
1. भीष्मपाल पुत्र पुत्तू सिंह निवासी महमन्ता थाना जैथरा, एटा।
2. अवनीश पुत्र विजयपाल निवासी महमन्ता थाना जैथरा, एटा।

बरामदगीः-

1. 2 तमंचा 2 खोखा व 4 जिन्दा कारतूस 315 बोर।
2. 1 मोटर साईकिल बिना नम्बर (पल्सर)।
3. 144000 रुपये (लूटे गये)


About Kanhaiya Krishna

Check Also

दिल्ली : पाकिस्तानी आतंकी गिरफ्तार, एके-47, हैंड ग्रेनेड बरामद, स्पेशल सेल की आतंकी से पूछताछ जारी

दिल्ली : पाकिस्तानी आतंकी गिरफ्तार, एके-47, हैंड ग्रेनेड बरामद, स्पेशल सेल की आतंकी से पूछताछ जारी

रिपोर्ट : सलिल यादव   आईएसआई ने दिल्ली समेत पूरे देश में हमलों के लिए …

लखीमपुर हिंसा केस का मुख्य आरोपी आशीष मिश्रा क्राइम ब्रांच के सामने पेश

लखीमपुर हिंसा केस का मुख्य आरोपी आशीष मिश्रा क्राइम ब्रांच के सामने पेश

रिपोर्ट : सलिल यादव लखीमपुर हिंसा केस के मुख्य आरोपी आशीष मिश्रा जांच एजेंसी के …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *