फिल्म की लास्ट शूट से पहले एक्ट्रेस की सड़क हादसे में मौत, शव यात्रा में उमड़ा जनसैलाब

सन्तोष कुमार शर्मा की रिपोर्ट

बलिया : थाना क्षेत्र के मनियर में शुक्रवार की देर रात कोहबर फिल्म की अंतिम शूटिंग करने आ रही भोजपुरी फिल्म एक्ट्रेस मनीषा राय की शूटिंग से पहले रोड हादसे में मौत हो गयी। अंतिम शुटिंग शव यात्रा में बदल गई। बताया जाता है कि कोहबर फिल्म की शूटिंग मनियर थाना क्षेत्र में विगत 10 अप्रैल से चल रही थी, जिसमें मुख्य किरदार की भूमिका मनीषा राय अदा कर रही थी। फिल्म की अंतिम शुटिंग अगामी 19 व 20 मई को होना तय था। बीच में परीक्षा देने के लिए मनिषा राय वाराणसी चली गई। शुक्रवार को परीक्षा देकर रात 8 बजे लौट रही थी। फिल्म के कैमरामैन बाँसडीह कोतवाली के मूल निवासी संजीव मिश्रा के साथ बाइक पर सवार होकर मनियर आ रही थी। दोनों जब मनियर बाँसडीह मार्ग के थाना क्षेत्र के रानीपुर मौजा के धुपा सिंह की पोखरे के पास पहुंचे अौर बैल गाडी को ओवरटेक कर आगे बढ़ रहे थे, बाइक कार से जा टकराई। बाईक के पिछे बैठी मनीषा राय की मौके पर मौत हो गई वही साथी कैमरामैन संजीव मिश्रा के दोनों पैर टूट गए।


सूचना पर पहुंची सौ नंबर दोनों को लेकर बलिया जिला अस्पताल चली गई। वहीं कार सवार चालक गाड़ी छोड़कर भाग जाने में सफल रहा। पुलिस ने मौके से कार को कब्जे में ले लिया व आगे की कार्यवाही में जुट गई। बताया तो यह भी जाता है कि सुचना पर पहुंचे परिजनों ने कोई कार्यवाही न चाहते हुए शव को लेकर अपने घर चले गए। वहीं घायल कैमरामैन की हालत नाजुक होने पर उन्हें वाराणसी के लिए रेफर कर दिया गया।


मनियर मृतक कुमारी मनीषा राय मूल रूप से नरही थाना क्षेत्र के टुटीवार निवासी अरुण राय की इकलौती पुत्री थी। छोटी अवस्था में ही माता का साया पहले से ही हट चुका था। पिता पालन पोषण करते थे। मृतका वाराणसी में रहकर शिक्षा-दीक्षा ग्रहण करती थी। वहीं से ही फिल्मी दुनिया की शुरुआत हुई। अारोहन फिल्म के बैनर तले शार्ट फिल्म करने के बाद तीन घंटे चलने वाली बड़ी फिल्म कोहबर की तैयारी चल रही थी। 75 वर्षीय पिता घर पर ही रहते थे। मनीषा की मौत के बाद पिता अकेले हो गए। पिता को क्या पता था कि फिल्म की अंतिम शूटिंग ही पुत्री की शव यात्रा होगी ।


About Kanhaiya Krishna

Check Also

Ranji Trophy 2021-22, FINAL: मध्य प्रदेश ने रचा इतिहास, मुंबई को 6 विकेट से हरा पहली बार बनी रणजी चैंपियन

रणजी ट्रॉफी का फाइनल मुकाबला मध्य प्रदेश और मुंबई के बीच खेला गया। जहां 41 …

पाकिस्तानी आतंकी बाबर भाई मुठभेड़ में ढेर, 4 साल से था घाटी में एक्टिव

पाकिस्तानी आतंकी बाबर भाई मुठभेड़ में ढेर, 4 साल से था घाटी में एक्टिव

पाकिस्तानी आतंकी बाबर भाई मुठभेड़ में ढेर, 4 साल से था घाटी में एक्टिव जम्मू-कश्मीर …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *