झाँसी पुलिस को मिली बड़ी सफलता, विद्युत विभाग में कार्यरत संविदा कर्मी अपने भतीजे के साथ

बालमुकुन्द रायक्वार की रिपोर्ट :

झाँसी : बुन्देलखण्ड के झांसी जनपद की ककरबई पुलिस को आज एक बड़ी सफलता हाथ लगी है जिसमें अबैध देशी 12 बोर बंदूक व 315 बोर तमंचे के साथ विद्युत विभाग में कार्यरत संविदा कर्मी अपने भतीजे के साथ गिरफ्तार हुआ है।

जानकारी के अनुसार कि ककरवई थाना अध्यक्ष अखिलेश सिंह अपने पुलिस बल के साथ वांछित अपराधी की तलाश कर रहे थे, तभी मुखबिर के द्वारा सूचना मिली कि दो व्यक्ति ग्राम खरवांच की तरफ से आ रहे है और घटियारी की तरफ जा रहे हैं और दोनों के पास अवैध बन्दूक एवं तमंचा हैं यदि जल्दी की जाए तो पकड़े जा सकते हैं।



मुखबिर की सूचना को गम्भीरता से लेते हुए ककरबई थाना अध्यक्ष अखिलेश सिंह पुलिस बल के साथ वहां पहुंचे लेकिन वहां कोई भी व्यक्ति नहीं मिला फिर पुलिस बल घटियारी तिराहा आया और अपनी पुलिस जीप को छुपा कर घास की आड़ लेकर बैठ गए और नाकाबंदी कर ली। फिर मुखबिर द्वारा सूचना मिली कि दोनों व्यक्ति वहीं पर आ रहे हैं उसी रोड होते हुए।

फिर क्या था पुलिस ने अपनी नाकाबंदी कर ही रखी थी। पुलिस को देखकर दोनों भागने लगे, लेकिन घटियारी तिराहा से 100 कदम दूरी पर उनको पकड़ लिया गया। पकड़ने के बाद दोनों का नाम पूछा गया तो दोनों ने अपने नाम गनु उर्फ ग्या प्रसाद पुत्र हल्काई केवट निवासी ग्राम खरवांच बताया, जो ककरवई क्षेत्र मे विद्युत् विभाग में संविदा कर्मी के रूप में कार्यरत है जिसके पास से 315 बोर की बन्दूक और एक कारतूस पेटी बरामद की गई। दूसरे ने अपना नाम चंदू केवट पुत्र शिवदयाल ग्राम खरवांच थाना ककरवई जिला झांसी उम्र 24 वर्ष बताया, जिसकी तलाशी ली गई तो कमर में घुसा हुआ एक 315 बोर का तमंचा और पेण्ट की जेब में कारतूस बरामद किए गए। दोनो को पकड़ कर थाने लाया गया और दोनो के ऊपर संबंधित धाराओं में कार्यवाही करते हुए के जेल भेज दिया गया।


About Kanhaiya Krishna

Check Also

दिल्ली : पाकिस्तानी आतंकी गिरफ्तार, एके-47, हैंड ग्रेनेड बरामद, स्पेशल सेल की आतंकी से पूछताछ जारी

दिल्ली : पाकिस्तानी आतंकी गिरफ्तार, एके-47, हैंड ग्रेनेड बरामद, स्पेशल सेल की आतंकी से पूछताछ जारी

रिपोर्ट : सलिल यादव   आईएसआई ने दिल्ली समेत पूरे देश में हमलों के लिए …

लखीमपुर हिंसा केस का मुख्य आरोपी आशीष मिश्रा क्राइम ब्रांच के सामने पेश

लखीमपुर हिंसा केस का मुख्य आरोपी आशीष मिश्रा क्राइम ब्रांच के सामने पेश

रिपोर्ट : सलिल यादव लखीमपुर हिंसा केस के मुख्य आरोपी आशीष मिश्रा जांच एजेंसी के …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *