मध्य-प्रदेश में किसानों का प्रदर्शन, सीएम शिवराज बैठे उपवास पर

भोपाल : मध्य-प्रदेश में क़र्ज़ माफ़ी के लिए किसानों का प्रदर्शन लागातार जारी है. प्रदर्शनकारी किसान हिंसा पर उतारू हैं और सरकारी संपत्तियों को नुकसान पहुंचा रहे हैं. एक अनुमान के मुताबिक किसानों के द्वारा प्रदर्शन के दौरान की गयी तोड़-फोड़ व आगज़नी के घटनाओं में सरकार को करीब 200 करोड़ का नुकसान हुआ है. इसी बीच प्रदेश में बिगडती व्यवस्था को देखते हुए शिवराज सिंह उपवास पर बैठ गए हैं. शिवराज सिंह ने कहा है कि जब तक प्रदेश में शांति स्थापित नहीं हो जाती, तब तक वो उपवास पर बैठे रहेंगे.

शिवराज ने कहा, किसान के बिना मध्य प्रदेश आगे नहीं बढ़ सकता है. मैं हमेशा से किसानों के साथ खड़ा रहा हूं. हमारी सरकार ने मालवा को रेगिस्तान बनने से बचाया. प्रदेश की 40 लाख एकड़ जमीन की सिंचाई की व्यवस्था हुई. पिछले साल हमने प्याज खरीद कर किसानों को राहत दी थी. एक-एक प्यार खरीदा जाएगा, किसानों की मेहनत बेकार नहीं जाने दी जाएगी. प्याज की खरीद जारी रहेगी.

शिवराज ने कहा, मंदसौर की घटना से अंदर तक हिल गया. इसका मुझे अफसोस है. मृतकों को हम वापस नहीं ला सकते हैं, लेकिन उनके परिजनों के साथ हमेशा खड़ा रहूंगा. मंदसौर की घटना की उच्चस्तरीय जांच होनी चाहिए. अभी प्रयास नहीं किया गया तो ये शांत प्रदेश हमेशा के लिए बिगड़ जाएगा.

मन में पीड़ा है इसलिए उपवास पर बैठ रहा हूं. ऐसी परिस्थितियां पैदा हुई हैं तो मैंने फैसला लिया है कि खुद को तकलीफ दूंगा. सिर्फ पानी पीकर उपवास करूंगा. जब तक प्रदेश में शांति नहीं होती तब तक उपवास करूंगा.

About Kanhaiya Krishna

Check Also

पाकिस्तानी आतंकी बाबर भाई मुठभेड़ में ढेर, 4 साल से था घाटी में एक्टिव

पाकिस्तानी आतंकी बाबर भाई मुठभेड़ में ढेर, 4 साल से था घाटी में एक्टिव

पाकिस्तानी आतंकी बाबर भाई मुठभेड़ में ढेर, 4 साल से था घाटी में एक्टिव जम्मू-कश्मीर …

करतारपुर कॉरिडोर

74 साल बाद करतारपुर कॉरिडोर के जरिए मिले दो भाई, बंटवारे ने किया था अलग

1947 में जब भारत और पाकिस्तान का बंटवारा हुआ तो मोहम्मद सिद्दीक नवजात थे। उनका …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *