पश्चिमी चंपारण : सरपंच को झूठा केस में फंसाए जाने को लेकर लोगों का उग्र प्रदर्शन

नेयाज़ आलम की रिपोर्ट: 

मझौलिया (पश्चिम चंपारण) : सरपंच हारून अंसारी को झूठा केस मे फंसाने को लेकर ग्रामीणों ने आज जमकर प्रदर्शन किया. मंगलवार को स्थानीय पंचायत भवन स्थित लगभग एक सौ से अधिक ग्रामीणों ने प्रदर्शन और नारेबाजी की.

बता दें कि रमपुरवा महनवा पंचायत के महनवा में सरपंच हारून अंसारी पर बढ़इया टोला के अच्छेलाल के द्वारा झूठा मुकदमा किये जाने को लेकर ग्रामीण उग्र हो गए. ग्रामीणों ने कहा कि हम सब जनता इनके कार्यकलाप से सहमत है तथा इनके फैसले से भी हम लोग काफी खुश है, लेकिन मझौलिया थानाध्यक्ष के द्वारा घटना स्थल पर बिना जांच के ही FIR कर दिया गया है, जो बिल्कुल निराधार है.

प्रदर्शनकारियों में जंगबहादुर पटेल, जाकिर अंसारी, वकील राम, मनोज भगत, गुलाब शहनी, राज पटेल, ठग यादव, नाजिर मियाँ, सुनील भगत, बली पटेल, इंद्रजीत, राम ठाकुर, अनिल कुमार, रामजनत पासवान आदि सैकडों ग्रामीण मौजूद रहे.

About Kanhaiya Krishna

Check Also

SSR-Case

SSR Case : CBI जांच को Supreme Court की हरी झंडी, सेलेब्स ने जताई खुशी

नई दिल्ली – बॉलीवूड अभिनेता सुशांत सिंह राजपुत की कथित आत्महत्या के मामले (SSR CAse) …

BSEB 10th Result 2020

BSEB 10th Result 2020 : बिहार बोर्ड के बयान से ख़त्म हुआ सस्पेंस

पटना : बिहार बोर्ड की 10वीं के रिजल्ट (BSEB 10th Result 2020) को लेकर जारी …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *