लखनऊ:बेखौफ चोरों ने सेंध मार कर नकदी व गहनों पर किये हाथ साफ

 

राघवेन्द्र तिवारी की रिपोर्ट

मोहनलालगंज लखनऊ मोहनलालगंज थाना क्षेत्र के जैतीखेङा गाँव में सोमवार की देर रात बैखोफ चोरो ने किसान के घर के पिछले हिस्से की दीवार में सेध लगाकर  दो कमरो में रखे कई छोटे- बङे बक्सो व अलमारी का ताला तोङकर 95हजार की नगदी सहित 5 लाख रूपये कीमत के सोने -चाँदी के जेवरात चुरा ले गये।मगंलवार की सुबह सोकर उठे किसान ने कमरो में सामान बिखरा पङा देख चीखने चिल्लाने लगा।जिसके बाद ग्रामीणो ने सौ नम्बर पर पुलिस को चोरी की घटना की सूचना दी सूचना के बाद मोहनलालगंज इस्पेक्टंर ने पुलिस बल के साथ मौके पर पहुँचकर छानबीन की।पीङित  किसान की तहरीर पर पुलिस ने अज्ञात चोरो के विरूद्व मुकदमा दर्ज कर चोरो की तलाश में जुट गयी है।

जैतीखेङा निवासी रमेश सिहं ने बताया वो पेशे से किसान है उनकी पत्नी गीता सिहं इलाज कराने के लिये छोटे बेटे के साथ दिल्ली गयी हुयी है वो अपने विवाहित बङे बेटे अखिलेश सिहं व विवाहिता बेटी क्षमा सिहं के साथ सोमवार की रात दस बजे के करीव खाना खाने के बाद घर के मेन दरवाजे में कुन्डी लगाकर मकान के अगले हिस्से में सो गये।मगंलवार की सुबह 6बजे के करीब नीदं खुली तो दरवाजे की कुंडी खोलकर घर के अन्दर जाकर देखा तो दो कमरो में रखे दो बङे व छोटे बक्सो अटैची सहित अलमारी का ताला टूटा होने के साथ सामान बिखरा पङा देख वो चिखाने-चिल्लाने लगा।चीख -पुकार सुनकर ग्रामीणो की मौके पर भीङ लग गयी।जिसके बाद ग्रामीणो ने चोरी की घटना की सूचना पुलिस को दी।पीङित रमेश ने बताया चोर बक्सो व अलमारी में रखी पत्नी,बेटी,बहू व बेटे के पाँच लाख कीमत के सोने -चाँदी के जेवरात व निर्माणाधीन घर में छत डलवाने के लिये बक्से में रखी 95हजार रूपये की नगदी चोर चुरा ले गये।वही इसी गाँव के बाहर तालाव किनारे रहने वाले बृजलाल शर्मा के घर में भी चोरो ने सेध लगाकर चोरी का प्रयास किया लेकिन खटपट की आवाज सुनकर परिजनो के जगाने के बाद चिल्लाने पर चोर मौके से भगा निकले।सूचना के बाद मोहनलालगंज इस्पेक्टंर जीडी शुक्ला ने पुलिस फोर्स के साथ मौके पर पहुँचकर छानबीन की।इस्पेक्टंर जीडी शुक्ला ने बताया पीङित किसान की तहरीर पर अज्ञात चोरो के विरूद्व मुकदमा दर्ज कर चोरो की तलाश शुरू कर दी गयी है।

About Hindustan Headlines

Check Also

लखीमपुर हिंसा केस का मुख्य आरोपी आशीष मिश्रा क्राइम ब्रांच के सामने पेश

लखीमपुर हिंसा केस का मुख्य आरोपी आशीष मिश्रा क्राइम ब्रांच के सामने पेश

रिपोर्ट : सलिल यादव लखीमपुर हिंसा केस के मुख्य आरोपी आशीष मिश्रा जांच एजेंसी के …

कानपुर : बाहुबली अतीक अहमद की पत्नी शाइस्ता परवीन को AIMIM अध्यक्ष असदुद्दीन ओवैसी देंगे टिकट कानपुर से लड़ेंगी चुनाव

कानपुर : बाहुबली अतीक अहमद की पत्नी शाइस्ता परवीन को AIMIM अध्यक्ष असदुद्दीन ओवैसी देंगे टिकट कानपुर से लड़ेंगी चुनाव

रिपोर्ट : सलिल यादव   पूर्व सांसद अतीक अहमद की पत्नी शाइस्ता परवीन कानपुर से …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *