लूट की घटनाओं का पुलिस ने किया खुलासा,दो इनामी सहित चार गिरफ्तार

 

राम धीरज यादव की रिपोर्ट

अमेठी थाना गौरीगंज क्षेत्र में हुई लूट की घटनाओं  का खुलासा, 25-25 हज़ार के दो ईनामिया सहित कुल 04 शातिर लूटेरे गिरफ्तार, लुटेरों के पास से 02 मोटरसाईकिल, 01 अदद बैग,01अदद जिल्द कैश मेमो,01 अदद जमा पर्ची, 01 अदद आधार कार्ड,01 अदद अवैध पिस्टल,05 अदद जिन्दा कारतूस 32 बोर  व 02अदद तमंचा,07 जिन्दा कारतूस व 02 अदद खोखा कारतूस 315 बोर व लूट के 150020 रु० नकद बरामद ।

 

दिनांक 29.11.2018 को लोदी बाबा पुल के पास बृजमोहन फिलिंग ऑटो मोबाइल पेट्रोल पम्प के मैनेजर पारस नाथ वर्मा के साथ अपाची बाइक सवार तीन लोगों द्वारा नकद 429600 रु० तथा 01.11.2018 को ग्राहक सेवा केंद्र बैंक आफ बडौदा बाबू गंज के संचालक वीरेंद्र कुमार सिंह से तीन लोगों द्वारा 78000 रु० नकद लूट लिया गया था, जिसके सम्बन्ध में थाना गैरीगंज में मु0अ0सं0 377/18 व मु0अ0सं0 380/18 का अभियोग पंजीकृत किया गया था । घटना अत्यन्त संगीन होने के कारण पुलिस अधीक्षक अमेठी, श्री अनुराग आर्य द्वारा घटना के अनावरण व अभियुक्तों की गिरफतारी हेतु कडे निर्देश निर्गत किये गये थे | जिसमें अपर पुलिस अधीक्षक अमेठी, श्री बी0सी0 दूबे के पर्यवेक्षण में उ0नि0 श्री भरत उपाध्याय मय हमराही थाना गौरीगंज अमेठी तलाश वांछित अपराधी,चेकिंग संदिग्ध व्यक्ति/वाहन जामो तिराहे पर पहुंचे कि श्री अखिलेश कुमार गुप्ता प्रभारी स्वाट टीम मय उ०नि० विनोद कुमार यादव अपनी टीम के साथ वही पर पहले से मौजूद थे कि मुखबिर से सूचना मिली कि दिनांक 29.10.18 व 01.11.18 को हुई लूट की घटना को करने वाले अपराधी आज फिर लूट की घटना करने के लिए आपके थानाक्षेत्र में आ रहे है | जिनका एक साथी ग्राम लुगरी जाने वाले मोड़ पर अपने साथियों का इंतजार कर रहा है | जल्दी किया जाय तो पकड़ा जा सकता है  इस सूचना पर हम लोग मय हमराही वहां पहुँच गए कुछ समय बाद एक मोटरसाइकिल से तीन लोग आये और वही खड़े हो गये | चारो को घेर कर आवश्यक बल प्रयोग कर मौके पर ही समय करीब 03:40 अपरान्ह पकड लिया गया | पूछताछ करने पर एक ने अपना नाम विकास गिरी उर्फ़ बाबा बताया जिसकी तलाशी से एक अदद पिस्टल व 05 अदद जिन्दा कारतूस 32 बोर एवं  44280 रु० बरामद हुए, दूसरे ने अपना नाम अभिषेक सिंह उर्फ़ बउवा बताया जिसकी तलाशी से एक अदद तमंचा,04 जिन्दा कारतूस व 01 अदद खोखा कारतूस 315 बोर व 37240 रु० नकद बरामद हुआ, तीसरे ने अपना नाम निशांत सरोज बताया जिसकी तलाशी से 1 अदद तमंचा,03 अदद जिन्दा कारतूस, 01 खोखा कारतूस व 33900 रु० बरामद हुए, चौथे ने अपना नाम सोनू उमर वैश्य बताया जिसकी तलाशी से 34600 रु० बरामद हुए | कड़ाई से पूछताछ किया गया तो विकास गिरी ने बताया कि हमारे साथी निशांत सरोज पेट्रोल पम्प से हमेशा तेल लेने आया-जाया करता था | तेल लेने के दौरान पैसा ले जाते व ले आते देखा करता था यह बात निशांत ने हमारे साथी सोनू सिंह उर्फ़ शिव सहाय सिंह को बताया, उक्त बात को लेकर अभिषेक सिंह उर्फ़ बउवा व सोनू सिंह व विकास गिरी उर्फ़ बाबा द्वारा लूट की योजना बनाकर दिनांक 29.10.18 को लूट की घटना की गई तथा यह भी बताया कि 01.11.18 को मै व सोनू सिंह उर्फ़ शिवसहाय सिंह, बाली उर्फ़ बलिकरन सरोज ने मिलकर बाबूगंज में ग्राहक सेवा केंद्र से 78000 रु० की लूट किये थे | गिरफ्तारी व बरामदगी का विवरण निम्नवत हैः-

गिरफ्तार अभियुक्तो का नाम व पताः-

1.विकास गिरी उर्फ़ बाबा पुत्र रामचंद्र, नि०-देवा पश्चिम, थाना सांगीपुर जनपद प्रतापगढ़ (ईनामिया)

2.अभिषेक सिंह उर्फ़ बउवा पुत्र कालीनाथ सिंह,नि०-मनौती मजरा ननौती, थाना उदयपुर जनपद प्रतापगढ़ (ईनामिया)

3.निशांत सरोज पुत्र रामप्यारे सरोज, नि०-रैकवारन का पुरवा माजरा खरवां थाना गौरीगंज जनपद अमेठी |

4.सोनू उमर वैश्य पुत्र स्व० घनश्याम उमर वैश्य, नि- किठावर बाजार पशिम गावं थाना अंतू जनपद प्रतापगढ़

 

पुलिस द्वारा की गयी कार्यवाहीः-

1.मु0अ0सं0 377/18 धारा 394,411,120b भादवि थाना गौरीगंज अमेठी

2.मु0अ0सं0380/18 धारा 392,411  भादवि थाना गौरीगंज अमेठी

3.मु0अ0सं0 387/18 धारा 3/25 आर्म्स एक्ट थाना गौरीगंज अमेठी

4.मु0अ0सं0 388/18 धारा 3/25 आर्म्स एक्ट थाना गौरीगंज अमेठी

5. मु0अ0सं0 389/18 धारा 3/25 आर्म्स एक्ट थाना गौरीगंज अमेठी

आपराधिक इतिहास-

विकास गिरी उर्फ़ बाबा पुत्र रामचंद्र, नि०-देवा पश्चिम, थाना सांगीपुर जनपद प्रतापगढ़

1.मु0अ0सं0 53/17 धारा 392,411 भादवि  थाना सांगीपुर जनपद प्रतापगढ़

2.मु0अ0सं0 182/17 धारा 41/411,413,419,420,667,668 भादवि थाना सांगीपुर जनपद प्रतापगढ़

3.मु0अ0सं0 183/17 धारा 3/25 थाना सांगीपुर जनपद प्रतापगढ़

4.मु0अ0सं0 48/18 धारा 2/3 उ०प्र० गैंगेस्टर एक्ट थाना सांगीपुर जनपद प्रतापगढ़

बरामदगीः-

02 मोटरसाईकिल, 01 अदद बैग,01 अदद जिल्द कैश मेमो, 01 अदद जमा पर

About Hindustan Headlines

Check Also

लखीमपुर हिंसा केस का मुख्य आरोपी आशीष मिश्रा क्राइम ब्रांच के सामने पेश

लखीमपुर हिंसा केस का मुख्य आरोपी आशीष मिश्रा क्राइम ब्रांच के सामने पेश

रिपोर्ट : सलिल यादव लखीमपुर हिंसा केस के मुख्य आरोपी आशीष मिश्रा जांच एजेंसी के …

कानपुर : बाहुबली अतीक अहमद की पत्नी शाइस्ता परवीन को AIMIM अध्यक्ष असदुद्दीन ओवैसी देंगे टिकट कानपुर से लड़ेंगी चुनाव

कानपुर : बाहुबली अतीक अहमद की पत्नी शाइस्ता परवीन को AIMIM अध्यक्ष असदुद्दीन ओवैसी देंगे टिकट कानपुर से लड़ेंगी चुनाव

रिपोर्ट : सलिल यादव   पूर्व सांसद अतीक अहमद की पत्नी शाइस्ता परवीन कानपुर से …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *