यह देश मोदी युग का देश है,आतंकी कही भी छुपे होंगे खोज कर तेरही हो जायेगी-सांसद

सांसद ने 119 विकास कार्यो का शिलान्यास तथा 19कार्यो का किया लोकार्पण

चन्दौली 27 फरवरी, कृषि विज्ञान केन्द्र के परिसर में डा0 महेन्द्रनाथ पाण्डेय स्थानीय सांसद/भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष द्वारा 119 विकास कार्यो का शिलान्यास एवं 19 कार्यो का लोकार्पण किया गया। 138 विकास कार्यो की कुल शिलान्यस एवं लोकार्पण  की गयी। इस शिलान्यस एवं लोकार्पण की कुल लागत (लाख में) 2321.43 है। सांसद जी द्वारा सड़क निर्माण, नलकूप स्थापना, नाली एवं सीसी0, आॅगनवाड़ी केन्द्र, सम्पर्क मार्ग के कार्य के लिए शिलान्यस एवं लोकार्पण किया गया। साथ ही 05 लाभार्थियों को प्रधानमंत्री/मुख्यमंत्री आवास योजना का प्रमाण पत्र भी वितरित किये। उपायुक्त स्वतः रोजगार योजना के तहत स्वंय सहायता समूहों की महिलाओं में 1.22 करोड़ का चेक वितरण किये। सांसद जी ने पाॅच-पाॅच महिलाओं में बाल विकास विभाग की तरफ से चल रहे अन्न प्राशन/गोद भराई का कार्यक्रम भी किया गया।

सांसद जी ने सभा को सम्बोधित करते हुये कहा कि पड़ाव से साहुपुरी (सीआरपीएफ कैम्प) मार्ग, सकलड़ीहा अमड़ा वाया कमालपुर मार्ग, तुलसी आश्रम नोनार पिपरी धीना जमानियां मार्ग, भूपौली से मथेला मार्ग, भगवान तलाब से चिन्हारी भैसऊर मार्ग, चन्दौली सकलड़ीहा सैदपुर मार्ग, सैयदराजा सकलड़ीहा से सैयदराजा मार्ग, चन्दौली कैली मार्ग, धानापुर अवही मार्ग, भूपौली चहनियां से कैलावर मार्ग, एन0एच0-2 से जाफरपुर यादव बस्ती मार्ग सहित 75 मार्गो का शिलान्यास किया गया जिस पर जल्द कार्य आरम्भ कर दिया जायेगा। वही सम्बोधित करते हुये कहा कि नं0प0 चन्दौली के विभाग द्वारा 27 कार्य का प्रस्ताव पास हो गया है इसकी कुल लागत 1 करोड़ 60 लाख रू0 स्वीकृत करा दिया गया है। साथ ही बताया कि नं0पा0पं0दीनदयाल नगर के लिए 21 कार्य जिसकी कुल लागत 2 करोड़ 17 लाख 69 हजार रूपया है। कहा कि जल्द ही इसका भी शिलान्यास व लोकापर्ण का कार्य कर जनपद के विकास में तेजी आयेगी।

सांसद डा.महेन्द्रनाथ पांडेय बुधवार को सकलडीहा में शुलभ इंटर नेशनल शुलभ शौचालय कुल लागत रू0 13 लाख और बरठी में बाबा कालेश्वरनाथ मंदिर का सुंदरीकरण कार्य का शिलान्यास किया। इस दौरान क्षेत्र में कराये गये विकास कार्यो की विस्तार से चर्चा किया। अंत में पाक समर्पित आतंकियों पर जमकर भड़ास निकाला।

कार्यक्रम को सम्बोधित करते हुए सांसद डा. महेन्द्र नाथ पांडेय ने कहा कि यह देश मोदी युग का देश है। आतंकियों को यह समझ लेना चाहिये कि वे कही भी छुपे रहेंगे। खोज कर तेरही हो जायेगी। जवानों की शहादत बेकार नही होगा। इसके पूर्व सकलडीहा बबुरी चंदौलीए सैदराजाए कमालपुर वाराणसी के लम्ही सहित 6 सुलभ शौचालय का उद्धाटन किया। अंत में कालेश्वर महादेव मंदिर पहुंचकर 8 करोड़ की लागत से मंदिर सरोवरए धर्मशालाए कार्यालयए बाउंड्री योगशाला कार्यो का शिलान्यास किया। इस मौके पर सुलभ इंटर नेशलन की निदेशक आभाए काशी विश्वनाथ मंदिर के सीओ विशाल सिंह, भाजपा विधायक साधना सिंह जिलाध्यक्ष सर्वेश कुशवाहा, सत्यप्रकाश गुप्तएसूर्यमुनी तिवारी, अलिन सिंह, देवेन्द्र प्रताप सिंह, रामअधार गुप्तए अमित सिंह, सौरभ सिंह, राजेश सिंहए शैलेन्द्र पांडेय, पूनम चौहान, आशीष जायसवाल, विजय गुप्त, शिवपूजन राम, शंभूनाथ, योगेन्द्र मिश्रा, रामनिवास पाठक, संजीत सिंह आदि मौजूद रहे।

About Hindustan Headlines

Check Also

लखीमपुर हिंसा केस का मुख्य आरोपी आशीष मिश्रा क्राइम ब्रांच के सामने पेश

लखीमपुर हिंसा केस का मुख्य आरोपी आशीष मिश्रा क्राइम ब्रांच के सामने पेश

रिपोर्ट : सलिल यादव लखीमपुर हिंसा केस के मुख्य आरोपी आशीष मिश्रा जांच एजेंसी के …

कानपुर : बाहुबली अतीक अहमद की पत्नी शाइस्ता परवीन को AIMIM अध्यक्ष असदुद्दीन ओवैसी देंगे टिकट कानपुर से लड़ेंगी चुनाव

कानपुर : बाहुबली अतीक अहमद की पत्नी शाइस्ता परवीन को AIMIM अध्यक्ष असदुद्दीन ओवैसी देंगे टिकट कानपुर से लड़ेंगी चुनाव

रिपोर्ट : सलिल यादव   पूर्व सांसद अतीक अहमद की पत्नी शाइस्ता परवीन कानपुर से …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *