एटा:लाखों की अवैध शराब बरामद, फर्जी परमिट के साथ एक गिरफ्तार

अनेश कुमार की रिपोर्ट

एटा थाना पिलुआ पुलिस तथा जनपदीय स्वाट टीम द्वारा चैकिंग के दौरान मुखबिर की सूचना पर सिकन्द्राराऊ की तरफ से आते ट्रक में तस्करी को गैरप्रांतीय अवैध शराब ले जा रहे *एक शराब तस्कर को भदवास बाॅर्डर जी0टी0 रोड़ से समय करीब 19.25 बजे गिरफ्तार किया गया है।* जामातलाशी तथा मौके से ट्रक में भरी *600 पेटी अवैध गैरप्रांतीय शराब तथा फर्जी परमिट व अन्य कागजात बरामद किये गये हैं।* सख्ती से पूछे जाने पर अभियुक्त ने बताया कि यह शराब *फौजी उर्फ हरीश देशवाल ने सोनीपत, हरियाणा* से लोड करायी थी, जिसे वह *छोटू निवासी मैनपुरी* के यहाॅ लेकर जा रहा था। पुलिस व आबकारी विभाग के अधिकारियों से बचने के लिये वह फर्जी परमिट व अन्य कागजात का प्रयोग करता है। कब्जे में लिये गये ट्रक को चैक किया गया तो उनमें *600 पेटी अरुणाचल प्रदेश की देशी शराब हाई टाइम प्रीमियम व्हीस्की बरामद की गयी हैं। बरामद शराब की अनुमानित कीमत 25 लाख रूपये है।* इस प्रकार इस अवैध धन्धे में संलिप्त अभियुक्तगण अपने व्यक्तिगत लाभ के लिये दूसरे प्रान्त से सस्ते दर पर शराब खरीद कर उ0प्र0 तथा अन्य राज्यों में मॅहगी दर पर बेचकर उ0प्र0 सरकार के राजस्व को नुकसान पहुॅचा रहे है। इस संबंध में अभियुक्तगण के विरूद्ध थाना पिलुआ पर अभियोग पंजीकृत कर प्रभावी वैधानिक कार्यवाही की जा रही है तथा प्रकाश में आए अभियुक्तों के संबंध में जानकारी की जा रही है।

 

*गिरफ्तार अभियुक्त का नामपता:-*

*1-* विश्वजीत पुत्र बीजन सिंह निवासी पकरीगुडी जनपद जलपाईगुडी, पं0बंगाल।

 

*प्रकाश में आये अभियुक्तों का नामपताः-*

*1-* फौजी उर्फ हरीश देशवाल निवासी सोनीपत, हरियाणा।

*2-* छोटू निवासी मैनपुरी।

 

*बरामद माल का विवरण:-*

*1-* 600 पेटी गैरप्रांतीय देशी शराब कीमत करीब 25 लाख रूपये।

*2-* एक ट्रक नम्बर – आर0जे0 31 जी0ए0 9678

*3-* फर्जी परमिट व अन्य कागजात।

*4-* 1 मोबाइल।

 

*गिरफ्तार करने वाली पुलिस टीमः-*

*थाना पिलुआः-*

*1-* प्रभारी निरीक्षक महाराज सिंह भाटी

*2-* व.उ.नि. ब्रहमप्रकाश

*3-* आरक्षी सुरजीत सिंह

*4-* आरक्षी जितेन्द्र

*5-* आरक्षी विजेन्द्र सिंह

*6-* आरक्षी चालक देवेन्द्र सिंह

*जनपदीय स्वाट टीमः-*

*1-* श्री विनय शर्मा प्रभारी स्वाटी टीम

*2-* आरक्षी आफताब

*3-* आरक्षी सुनित कुमार

*4-* आरक्षी अमित कुमार

*5-* आरक्षी सुरजीत

*6-* आरक्षी वीरेन्द्र सिंह

पुलिस टीम द्वारा किये गये सराहनीय कार्य हेतु वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक एटा द्वारा ₹ 20000 से पुरस्कृत करने की घोषणा की गई है।

About Hindustan Headlines

Check Also

लखीमपुर हिंसा केस का मुख्य आरोपी आशीष मिश्रा क्राइम ब्रांच के सामने पेश

लखीमपुर हिंसा केस का मुख्य आरोपी आशीष मिश्रा क्राइम ब्रांच के सामने पेश

रिपोर्ट : सलिल यादव लखीमपुर हिंसा केस के मुख्य आरोपी आशीष मिश्रा जांच एजेंसी के …

कानपुर : बाहुबली अतीक अहमद की पत्नी शाइस्ता परवीन को AIMIM अध्यक्ष असदुद्दीन ओवैसी देंगे टिकट कानपुर से लड़ेंगी चुनाव

कानपुर : बाहुबली अतीक अहमद की पत्नी शाइस्ता परवीन को AIMIM अध्यक्ष असदुद्दीन ओवैसी देंगे टिकट कानपुर से लड़ेंगी चुनाव

रिपोर्ट : सलिल यादव   पूर्व सांसद अतीक अहमद की पत्नी शाइस्ता परवीन कानपुर से …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *