Mandsaur: A scene after violent clashes between farmers and the police at Pipliya in Mandsaur district of MP on Tuesday. At least five farmers were killed and four others injured in firing by police on farmers, who have been protesting for a week demanding loan waiver and fair price for their produce. PTI Photo (Best available quality)(PTI6_6_2017_000230A)

MP : फिर हिंसक हुआ किसानों का प्रदर्शन, 1 की मौत, पुलिस की हवाई फायरिंग

भोपाल : मध्य-प्रदेश के मंदसौर में किसानों के उग्र प्रदर्शन की आज समान्य होने की खबर सामने आ रही थी, लेकिन इसी बीच इस प्रदर्शन के एक बार फिर हिंसक होने की खबर सामने आ रही है. उज्जैन, रतलाम, शाजापुर, मंदसौर और देवास समेत कई अन्य जिलों तक पहुंची हिंसा की बुझ रही आग सिहोर में फिर से लग गई है।

वहीं मंदसौर में पुलिस की पिटाई से घायल एक किसान की मौत हो गई। दूसरी ओर राज्य के ही रायसेन जिला निवासी श्रीकृष्ण मीना ने आत्महत्या कर ली। उन पर 10 लाख रुपए का कर्ज था।  इससे पहले मिली जानकारी के अनुसार मंदसौर जिले में लगे कर्फ्यू में शुक्रवार सुबह 10 बजे से शम 6 बजे तक की ढील दी गई है। पुलिस की ओर से मुहैया कराई गई जानकारी के मुताबिक मंदसौर में हिंसा से जुड़े 56 लोगों को गिरफ्तार किया गया है जबकि 100 लोगों को हिरासत में लिया गया है।

About Kanhaiya Krishna

Check Also

पाकिस्तानी आतंकी बाबर भाई मुठभेड़ में ढेर, 4 साल से था घाटी में एक्टिव

पाकिस्तानी आतंकी बाबर भाई मुठभेड़ में ढेर, 4 साल से था घाटी में एक्टिव

पाकिस्तानी आतंकी बाबर भाई मुठभेड़ में ढेर, 4 साल से था घाटी में एक्टिव जम्मू-कश्मीर …

करतारपुर कॉरिडोर

74 साल बाद करतारपुर कॉरिडोर के जरिए मिले दो भाई, बंटवारे ने किया था अलग

1947 में जब भारत और पाकिस्तान का बंटवारा हुआ तो मोहम्मद सिद्दीक नवजात थे। उनका …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *