बेतिया : नशा व गुलामी मुक्त समाज बनाने के लिए शुरू हुआ व्यापक अभियान

प0 चंपारण, बेतिया से सतेंद्र पाठक

बेतिया : प0 चंपारण के योगापट्टी में गुलामी के विरूद्ध स्थायी कदम परियोजना फकीरना सिस्टर्स सोसाइटी बेतिया के तत्वावधान मे योगापट्टी प्रखंड के नवलपुर पंचायत अन्तर्गत झवनिया वार्ड नं०-1 मे अन्तर्राष्ट्रीय नशा व दासता उन्मूलन दिवस कार्यक्रम का आयोजन स्थानीय मुखिया मोतिचंद राम के नेतृत्व मे किया गया।

कार्यक्रम का प्रारम्भ बिरझन माझी के घर से प्रभात फेरी निकाल कर किया गया जो चन्द्राहा मुशहरटोली होते हुए झवनियाँ सामुदायिक चबुतरा पर पहुँच कर एक सभा के रूप मे बदल गयी। रैली के दौरान नशा नही अपनाएंगे-स्वस्थ समाज बनायेंगे, बाल मजदूरी नही करायेंगे-दासता से बच जायेंगे आदि नारों से ग्रामीण नशा व दासता मुक्त समाज बनाने की अपील कर रहे थे।

वहीं कार्यक्रम के दौरान सभा को संबोधित करते हुए मुखिया मोतीचंद राम ने ग्रामीणों से जहाँ हर तरह के नशे बकी हिष्कार करने की अपील की, वही संस्था के परियोजना समन्वयक रत्नेश मिश्र ने दासता व मानव व्यापार मुक्त समाज बनाने हेतू, बाल मजदूरी व असुरक्षित प्रवासन पर रोक लगाने की बात कही। इस दौरान ग्रामीणों ने सडक, बिजली, रोजगार उपलब्ध कराने की माँग भी मुखिया महोदय से की जिसे जल्द-से जल्द पुरा करवाने की बात मुखिया ने कही।

मौके पर प्रखंड समन्वयक प्रदीप कुमार, टोला सेवक राम सिंह मुशहर, मदन पासवान, मकरध्वज राम,भागमनी देवी, उमा देवी, कमलावती देवी, सुमित्रा देवी, अजय कुमार, अनील शर्मा, मुखलाल माझी,व्मोहन माझी आदी सैकडो की सख्या मे ग्रामीण उपस्थित रहे ।

About Kanhaiya Krishna

Check Also

Take the initial step towards finding love: register now

Take the initial step towards finding love: register now If you are considering love, subscribe …

Find love & relationship inside our bbw chat room website

Find love & relationship inside our bbw chat room website The bbw chat room website …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *