रूट-मोर्गन की शानदार बल्लेबाज़ी, इंग्लैंड ने 2-1 से जीती सीरीज

नई दिल्ली : भारत और इंग्लैंड के बीच मंगलवार को लीड्स में खेले गए तीन वनडे मैचों की सीरीज के तीसरे व निर्णायक मुकाबले में मेजबान इंग्लैंड ने भारत को 8 विकेट से रौंद दिया। इंग्लैंड दौरे पर पहली बार भारतीय गेंदबाज जो रूट व इयोन मोर्गन के सामने बेबस नजर आए। भारत की ओर से दिए गए 257 रन के लक्ष्य को मेजबान ने जो रूट के शानदार शतक नाबाद 100 तथा कप्तान मोर्गन नाबाद 88 की पारियों की बदौलत 44.3 ओवर में ही हासिल कर लिया। इसके साथ ही इंग्लैंड ने सीरीज पर 2-1 से कब्जा जमा लिया।


इस हार के साथ टीम इंडिया के एकसाथ दो सपने टूट गए। वह लगातार 10वीं वन-डे सीरीज जीतने में कामयाब नहीं हुआ। टीम इंडिया ने विराट कोहली कोहली के नेतृत्व में पहली बार वन-डे सीरीज गंवाई। इसके अलावा इंग्लैंड के खिलाफ पिछले सात साल से कोई वन-डे सीरीज नहीं गंवाने की उसकी लय भी टूट गई।


भारत की ओर से दिए गए लक्ष्य का पीछा करने उतरी मेजबान टीम को ओपनर विंसी 27 व बेयरेस्टो 30 ने तेज शुरुआत दिलाई। दोेनों पहले विकेट के लिए महज 4.4 ओवर में 43 रन जोड़ दिए, लेकिन उसी दौरान शार्दुल ठाकुर ने बेयरेस्टो को रैना के हाथों कैच आउट कराकर भारत को पहली सफलता दिला दी।

कुछ ही देर बाद रन लेने के प्रयास में विंसी भी रन आउट हो गए। थोड़े अंतराल में दो विकेट गिरने के बाद मोर्गन व रूट ने संभलकर खेलते हुए पारी को आगे बढ़ाया और क्रिज पर जमने के बाद खुलकर मैदान के चारो ओर शॉट खेले। दोनों के आगे भारतीय गेंदबाजी पूरी तरह बेबस नजर आए। टी-20 सीरीज व शुरुआती दो वनडे में अपनी गेंदबाजी का कमाल दिखाने वाले कुलदीप यादव भी इस मैच में विकेट के लिए तरस गए।


दोनों बल्लेबाजों के बीच तीसरे विकेट के लिए नाबाद 186 रनों की साझेदारी हुई। इंग्लैंड को जब जीत के लिए एक रन की दरकार थी तब रूट 96 रन पर खेल रहे थे। इस दौरान पंड्या की बॉल पर चौका जड़कर अपना शतक पूरा किया तथा टीम को जीत भी दिला दी।रूट का यह वनडे करयिर का 13वां शतक था। रूट ने अपनी पारी में 120 बॉल का सामना किया तथा 10 शानदार चौके जड़े। इसी प्रकार मोर्गन ने अपनी पारी में 108 बॉल पर 9 चौके व एक छक्का भी जड़ा।


इससे पहले भारत ने टॉस हारकर पहले खेलते हुए कप्तान विराट कोहली 71 के अर्धशतक तथा धोनी 42, शिखर धवन 44, शर्दुल ठाकुर नाबाद 22, दिनेश कार्तिक, पंड्या व भुवनेश्वर कुमार की 21-21 रनों की पारियों की बदौलत निर्धारित 50 ओवर में 8 विकेट के नुकसान पर 256 रन का स्कोर खड़ा किया था। इंग्लैंड की ओर से वैली व राशिद ने तीन-तीन तथा वुड ने एक विकेट लिया था।


About Kanhaiya Krishna

Check Also

पाकिस्तानी आतंकी बाबर भाई मुठभेड़ में ढेर, 4 साल से था घाटी में एक्टिव

पाकिस्तानी आतंकी बाबर भाई मुठभेड़ में ढेर, 4 साल से था घाटी में एक्टिव

पाकिस्तानी आतंकी बाबर भाई मुठभेड़ में ढेर, 4 साल से था घाटी में एक्टिव जम्मू-कश्मीर …

करतारपुर कॉरिडोर

74 साल बाद करतारपुर कॉरिडोर के जरिए मिले दो भाई, बंटवारे ने किया था अलग

1947 में जब भारत और पाकिस्तान का बंटवारा हुआ तो मोहम्मद सिद्दीक नवजात थे। उनका …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *