डीएम,सीडीओ ने दिव्यांग बच्चों को वितरित किये उपकरण

प्रवीण कुमार मिश्रा की रिपोर्ट

श्रावस्ती । जमुनहा में बदला चैराहा स्थित प्राथमिक विद्यालय बैजनाथपुर में समग्र शिक्षा अभियान योजनान्तर्गत एलिम्को कानपुर के तकनीकी सहयोग से आयोजित विभिन्न श्रेणी के दिव्यांग बच्चों के उपकरण वितरण शिविर लगाया गया। वितरण शिविर में पहुचे डीएम दीपक मीणा व सीडीओ अवनीश राय ने दिव्यांगों को ट्राई साइकिल, व्हीलचेयर सहित अन्य  प्रकार  के उपकरण का वितरण किया। इस अवसर पर डीएम ने कहा कि दिव्यांग बच्चों को दिये जा रहे उपकरणों के सहारे ये बच्चे अपने निकट के बाजार, विद्यालय एवं प्रत्येक स्थान तक अपनी पंहुच सुनिश्चित कर पायेंगे और साक्षर श्रावस्ती के सपनें को साकार करने में अपने सहयोग की आहुति डाल पायेंगे। आज शासन द्वारा ऐसे बच्चों को शिक्षा की मुख्य धारा से जोड़ने की बात प्रबलता से की जा रही है एवं इन बच्चों के पढ़ने से ही हम सम्पूर्ण साक्षरता को प्राप्त कर सकते हैं।

वितरण कैम्प के सम्बन्ध में खण्ड शिक्षा अधिकारी जमुनहा ने बताया कि एलिम्को के विशेषज्ञों के द्वारा अक्टूबर माह में सर्व प्रथम विशिष्ट आवश्यकता वाले बच्चों के पंजीकरण का कार्य किया गया एवं ऐसे बच्चे जिन्हें उपकरण की आवश्यकता थी उन बच्चों को उनकी जरूरत के अनुसार आज एलिम्को, कानपुर द्वारा निर्मित उपकरण प्रदान किये जा रहे हैं। कुल 19 दिव्यांग बच्चों को ट्राईसिकिल, 16 बच्चों को व्हीलचेयर, 14 बच्चों को वैशाखी, 13 बच्चों को रोलेटर, 05 बच्चों को ब्रेल किट, 13 बच्चों को रोलेटर, 18 बच्चों का एम0एस0आई0डी0 किट, 03 बच्चों को सी0पी0 चेयर, 12 बच्चों को कृत्रिम पैर तथा 50 बच्चों को श्रवण यंत्र प्रदान किया।

About Hindustan Headlines

Check Also

लखीमपुर हिंसा केस का मुख्य आरोपी आशीष मिश्रा क्राइम ब्रांच के सामने पेश

लखीमपुर हिंसा केस का मुख्य आरोपी आशीष मिश्रा क्राइम ब्रांच के सामने पेश

रिपोर्ट : सलिल यादव लखीमपुर हिंसा केस के मुख्य आरोपी आशीष मिश्रा जांच एजेंसी के …

कानपुर : बाहुबली अतीक अहमद की पत्नी शाइस्ता परवीन को AIMIM अध्यक्ष असदुद्दीन ओवैसी देंगे टिकट कानपुर से लड़ेंगी चुनाव

कानपुर : बाहुबली अतीक अहमद की पत्नी शाइस्ता परवीन को AIMIM अध्यक्ष असदुद्दीन ओवैसी देंगे टिकट कानपुर से लड़ेंगी चुनाव

रिपोर्ट : सलिल यादव   पूर्व सांसद अतीक अहमद की पत्नी शाइस्ता परवीन कानपुर से …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *